LIVE Blog,मैच 42: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS किंग्स XI पंजाब,जानिए मैच से जुड़े अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2019-04-24 13:23:34 - LAST UPDATED : Wed 24, 2019 01:23 0thIST
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।… Read More
Key Events
Scorecard
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स XI पंजाब को 17 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)
- #RCBvKXIP: एबी डी विलियर्स को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17 रनों से मैच जीतकर अंकतालिका में किया फेरबदल,इस नंबर पर पहुंची
- RCBvsKXIP: आरसीबी ने किंग्स XI पंजाब को 17 रनों से हराया,एबी डी विलियर्स ने लगाया तूफानी अर्धशतक
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 202/4 (स्कोरकार्ड)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स XI पंजाब को 17 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 202/4 (20)
पार्थिव पटेल - 43 (24), विराट कोहली - 13 (8), एबी डी विलियर्स - 82* (44), मोईन अली - 4 (5), अक्षदीप नाथ - 3 (7), मार्कस स्टोइनिस - 46*(34)
किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी
अंकित राजपूत - 0/46, मोहम्मद शमी - 1/53, मुरुगन अश्विन - 1/31, रविचंद्रन अश्विन - 1/15, हार्दूस विल्जोएन - 1/53
किंग्स XI पंजाब - 185/7
लोकेश राहुल - 42 (27), क्रिस गेल - 23 (10), मयंक अग्रवाल - 35 (21), डेविड मिलर - 24 (25), निकोलस पुरन - 46 (28), मंदीप सिंह - 4* (4), रविचंद्रन अश्विन - 6 (2), हार्दूस विल्जोएन - 0 (1), मुरुगन अश्विन - 1* (2)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी
टिम साउदी - 0/33, उमेश यादव - 3/36, नवदीप सैनी - 2/33, युज़वेंद्र चहल - 0/27, मार्कस स्टोइनिस - 1/13, मोईन अली - 1/22, वॉशिंग्टन सुंदर - 0/21
#RCBvKXIP: एबी डी विलियर्स को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
एबी डी विलियर्स (नाबाद 82) की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया। 11 मैचों में ये आरसीबी की चौथी जीत है औऱ 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में सातवें नबर पर पहुंच गई है।
एबी डी विलियर्स को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड ।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17 रनों से मैच जीतकर अंकतालिका में किया फेरबदल,इस नंबर पर पहुंची
बेंगलोर की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। बेंगलोर के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, पंजाब को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
.@RCBTweets move up a position with 4 wins in their last 5 games #RCBvKXIP pic.twitter.com/7mq02WNtQJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2019
RCBvsKXIP: आरसीबी ने किंग्स XI पंजाब को 17 रनों से हराया,एबी डी विलियर्स ने लगाया तूफानी अर्धशतक
एबी डी विलियर्स (नाबाद 82) की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया। 11 मैचों में ये आरसीबी की चौथी जीत है औऱ 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में सातवें नबर पर पहुंच गई है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 202/4 (स्कोरकार्ड)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 202/4 (20)
पार्थिव पटेल - 43 (24), विराट कोहली - 13 (8), एबी डी विलियर्स - 82* (44), मोईन अली - 4 (5), अक्षदीप नाथ - 3 (7), मार्कस स्टोइनिस - 46*(34)
किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी
अंकित राजपूत - 0/46, मोहम्मद शमी - 1/53, मुरुगन अश्विन - 1/31, रविचंद्रन अश्विन - 1/15, हार्दूस विल्जोएन - 1/53
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी भी कायम है।
विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर 10 मैचों में तीन जीत और सात हार के साथ तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है और अब प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम को बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। पंजाब इस समय 10 मैचों में पांच जीत और इतने ही हार के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर है।