Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकटों से हराया

बेंगलुरू, 5 अप्रैल - आंद्रे रसेल ने गुरुवार को 13 गेंदों पर सात छक्के और एक चौके की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को… Read More

विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,टी-20 में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ 84 रन की तूफानी पारी के दौरान भारत की सरजमीं पर अपने 6000 टी-20 रन पूरे कर लिए। भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के बाद वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं,जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक देश में 6000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।  

Advertisement

STATS: विराट कोहली ने मचाया धमाल,आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने,सुरेश रैना को छोड़ा पीछे

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके अब आईपीएल में 5,110 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने रैना को पछाड़ा है। रैना के 5,086 रन हैं। इन दोनों के बीच हालांकि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का खेल चलता रहता है, जिसमें कभी कोहली आगे होते हैं तो कभी रैना। 

RECORD: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने

विराट कोहली शुक्रवार को टी-20 प्रारूप में आठ हजार रन बनाने वाले देश के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना भारत के लिए टी-20 में आठ हजार रन बना चुके हैं। कोहली इस मैच में यह मकाम हासिल करने से 17 रनों की दूरी के साथ उतरे थे। उन्होंने इस मैच में 49 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। 

मैच रिपोर्ट: कोलकाता ने बैंगलोर को 5 विकटों से हराया

देखिये मैच रिपोर्ट - कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकटों से हराया

Advertisement

#KKRvRCB: आंद्रे रसेल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

#KKRvRCB: आंद्रे रसेल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

कोलकाता ने बैंगलोर को 5 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 205/3 (20)

पार्थिव पटेल - 25 (24), विराट कोहली - 84 (49), एबी डी विलियर्स - 63 (32), मार्कस स्टोइनिस - 28* (13), मोईन अली - 0* (2)

कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजी

प्रसिद्ध कृष्णा - 0/41, पियूष चावला - 0/32, सुनील नारेन - 1/30, लॉकी फर्ग्यूसन - 0/32, कुलदीप यादव - 1/31, नितीश राणा - 1/22, आंद्रे रसेल - 0/16

कोलकाता नाइट राइडर्स - 206/5 (19.1)

क्रिस लिन - 43 (31), सुनील नारेन - 10 (8), रॉबिन उथप्पा - 33 (25), दिनेश कार्तिक - 19 (15), आंद्रे रसेल - 48* (13), शुबमन गिल - 3* (3) 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी

टिम साउदी - 0/61, नवदीप सैनी - 2/34, युज़वेंद्र चहल - 1/24, मोहम्मद सिराज - 0/36, पवन नेगी - 2/20, मार्कस स्टोइनिस - 0/28

RCB vs KKR: पवन नेगी की शानदार गेंदबाजी,क्रिस लिन को बोल्ड कर दिलाई तीसरी सफलता

पवन नेगी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को तीसरी सफलता दिला दी है। लिन ने 31 गेंद पर 4 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। नेगी ने उन्हें बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया। केकेआर का स्कोर 3 विकेट पर 112 रन

Advertisement

KKR का पटलवार, 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 94 रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 205 रनो ंके जवाब में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कोलकातान नाइट राइडर्स की टीम ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए हैं। क्रिस लिन और नीतीश राणा नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। 

RCBvsKKR: विराट कोहली,एबी डी विलियर्स की तूफानी पारी से आरसीबी ने केकेआर को दिया 206 रनों का लक्ष्य

विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। कोहली ने 49 गेंदों में 9 चौकों और डी विलियर्स ने 32 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। 

IPL 2019: कोलकाता के खिलाफ दिखा कोहली और एबी का तूफान, खूब पिटे गेंदबाज RCB 205/3

केकेआर के खिलाफ कोहली और एबी डीविलियर्स ने धमाल करते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओऱ डीविलियर्स 64 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 205 रन बनाए हैं। कोहली ने 49 गेंद पर 84 रन और एबी ने 32 गेंद पर 63 रन की पारी खेली।

केकेआर के लिए कुलदीर यादव, नीतिश राणा और नरेन के खाते में 1 -1 विकेट आए। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

RCB को डबल झटका, विराट कोहली औऱ एबी डी विलियर्स तूफानी पारी खेलकर लौटे पवेलियन

कप्तान विराट कोहली  (84) औऱ एबी डी विलियर्स (63) तूफानी अर्धशतक लगाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। कोहली को कुलदीप यादव औऱ डी विलियर्स को सुनील नारायण ने अपना शिकार बनाया। आरसीबी का स्कोर 19 ओवर के बाद 3 विकेट पर 187 रन। 

IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स, देखें प्लेइंग XI

केकेआर

क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकर फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा

आरसीबी

विराट कोहली (c), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ (w), पवन नेगी, टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

IPL 2019: RCB Vs KKR: बैंगलोर की टीम में 2 चौंकाने वाले बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन

5 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 17वें मैच में आरसीबी के खिलाफ केकेआर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। केकेआर की टीम में सुनील नरेन की वापसी हुई है। स्कोरकार्ड

आरसीबी की टीम में दो बदलाव है। हेटमायर की जगह टीम साउदी और पवन नेगी को उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है।

केकेआर

क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकर फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा

आरसीबी

विराट कोहली (c), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ (w), पवन नेगी, टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

Advertisement

IPL 2019: RCB Vs KKR आरसीबी के खिलाफ केकेआर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का किया फैसला

आईपीएल 2019 के 17वें मैच में आरसीबी के खिलाफ केकेआर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। केकेआर की टीम में सुनील नरेन की वापसी हुई है।

स्कोरकार्ड

IPL 2019: RCB Vs KKR चेस करने वाली टीम के जीतने के आसार ज्यादा, जानिए आंकड़े

 

आईपीएल 2019 मैच 17 - आरसीबी बनाम केकेआर, बैंगलोर

आमना- सामना - कुल 23 मैच
आरसीबी - 9 जीत
केकेआर - 14 जीत

बैंगलोर में दोनों के बीच कुल 9 मैच
आरसीबी - 4 जीत
केकेआर - 5 जीत

बैंगलोर में RCB बनाम KKR
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 दफा जीत मिली है
बल्लेबाजी दूसरी करने वाली टीम को 6 दफा जीत मिली है।

भविष्यवाणी

टॉस काफी अहम होगा और आंकड़ों को अनुसार चेस करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिलता है। यानि चेस करने वाली टीम के जीतने के आसार ज्यादा हो सकते हैं।

IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स, भविष्यवाणी: जानिए किसे मिलेगी जीत ?

आईपीएल 2019 मैच 17 - आरसीबी बनाम केकेआर, बैंगलोर

आमना- सामना - कुल 23 मैच
आरसीबी - 9 जीत
केकेआर - 14 जीत

बैंगलोर में दोनों के बीच कुल 9 मैच
आरसीबी - 4 जीत
केकेआर - 5 जीत

बैंगलोर में RCB बनाम KKR
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 दफा जीत मिली है
बल्लेबाजी दूसरी करने वाली टीम को 6 दफा जीत मिली है।

भविष्यवाणी

टॉस काफी अहम होगा और आंकड़ों को अनुसार चेस करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिलता है। यानि चेस करने वाली टीम के जीतने के आसार ज्यादा हो सकते हैं।

Advertisement

IPL 2019: केकेआर के खिलाफ ये 3 बदलाव करते ही जीतेगी RCB, जानिए संभावित प्लेइंग XI

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

एबी डीविलियर्सपार्थिव पटेल (wk), विराट कोहली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, हेनरिक क्लासेन वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, टिम साउथी, उमेश यादव, नवदीप सैनी

RCB को हराने के लिए केकेआर प्लान 'A' का करेगा इस्तमाल, इस बड़े दिग्गज की वापसी, संभावित XI

कोलकाता से बेंगलोर की तुलना की जाए तो अब तक के प्रदर्शन के आधार पर कोलकाता का पलड़ा भारी लग रहा है। इसका एक कारण यह है कि कोलकाता के स्टार खिलाड़ी फॉर्म में हैं। वह हालांकि अपने पिछले मैच में हार झेलने के बाद इस मैच में आ रही है लेकिन वह हार काफी करीबी थी तो सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने उसे दी थी। 

केकेआर संभावित XI

सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (wk, c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा

IPL 2019: केकेआऱ के खिलाफ मैच से पहले कपिल देव ने कोहली को दी यह नसीहत

आईपीएल में लगातार हार से परेशान विराट कोहली को केेकेआर के खिलाफ मैच से पहले महान कपिल देव ने नसीहत दी है। कपिल देव ने कोहली को सलाह दी है इस मुश्किल वाले वक्त के समय सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। जो बुरा वक्त वो निकल चुका है और आगे अब अच्छा ही होने वाला है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2019 के 17वें मैच में आरसीबी की टीम का मुकाबला केकेआर से बैंगलोर में होने वाला है।

Advertisement

IPL 2019: KKR के खिलाफ अहम मैच से पहले विराट कोहली ने किया जमकर अभ्यास

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण एक अहम मुकाबले में यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

बेंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही है। न ही उसके बल्लेबाज चल रहे हैं न ही गेंदबाज। साथ ही दोनों विभागों में तालमेल की कमी भी देखने को मिल रही है। 

विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर अंकतालिका में सबसे नीचे है। उसे पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मात दी थी। ऐसे में आजके मैच को किसी भी हाल में विराट जीतना चाहेंगे।

केकेआर के खिलाफ कोहली क्या ऱणनीति अपनाते हैं ये देखने वाली बात होगी। आपको बता दें केकेआर के खिलाफ अहम मैच से पहले विराट ने अभ्यास सत्र में काफी मेबनत की है।

RCBvsKKR: विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, आजतक 3 बल्लेबाज ही कर पाए हैं ये कारनामा

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अगर विराट कोहली 7 चौके जड़ लेते हैं तो वो आईपीएल में अपने 450 चौके पूरे कर लेंगे। अब तक आईपीएल के इतिहास में 3 बल्लेबाज ही ये कारनामा कर पाए हैं, जिसमें गौतम गंभीर (491), शिखर धवन (478) और सुरेश रैना (461) का नाम शुमार है।

IPL 2019: RCB Vs KKR: बैंगलोर के लिए खतरा, कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में इस दिग्गज की वापसी हुई

चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए राहत की खबर आई है। चोट के कारण पिछले मैच से बाहर हुए स्टार स्पिनर और विस्फोटक ओपनर सुनील नारायण फिट हो गए है। इस मुकाबले ने उनका निखिल नाइक की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय है।

Advertisement

IPL 2019: RCB vs KKR, किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और किसने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण एक अहम मुकाबले में यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

आरसीबी बनाम केकेआर  (किस टीम का पलड़ा है भारी)
आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच अब तक 23 मैच खेले हैं। जिसमें केकेआर का पलड़ा ज्यादा भारी है। कोलकाता को 14 औऱ बैंगलोर को 9 में जीत मिली है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 10 मैच खेले गए हैं। इसमें कोलकाता की टीम का पलड़ा भारी रहा है। मेहमान टीम केकेआर को 6 मैचों में जीत मिली है,वहीं मेजबान आरसीबी 4 मैच जीत पाई है। 

सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट

आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन: 490 (विराट कोहली)

केकेआर के लिए सर्वाधिक रन: 179 (आंद्रे रसेल)

आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट: 10 (युजवेंद्र चहल)

केकेआर के लिए सर्वाधिक विकेट: 14 (सुनील नरेन)

लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है तो वहीं हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

IPL 2019: RCB Vs KKR जानिए कब, कहां, किस चैनल पर देखें लाइव मैच और कहां पर होगा लाइव स्ट्रीमिंग

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण एक अहम मुकाबले में यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

आरसीबी बनाम केकेआर  (किस टीम का पलड़ा है भारी)
आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच अब तक 23 मैच खेले हैं। जिसमें केकेआर का पलड़ा ज्यादा भारी है। कोलकाता को 14 औऱ बैंगलोर को 9 में जीत मिली है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 10 मैच खेले गए हैं। इसमें कोलकाता की टीम का पलड़ा भारी रहा है। मेहमान टीम केकेआर को 6 मैचों में जीत मिली है,वहीं मेजबान आरसीबी 4 मैच जीत पाई है। 

सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट

आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन: 490 (विराट कोहली)

केकेआर के लिए सर्वाधिक रन: 179 (आंद्रे रसेल)

आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट: 10 (युजवेंद्र चहल)

केकेआर के लिए सर्वाधिक विकेट: 14 (सुनील नरेन)
 

लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है तो वहीं हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

RCB vs KKR,चिन्नास्वामी स्टेडियम में किस टीम का पलड़ा है भारी,जानिए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 10 मैच खेले गए हैं। इसमें कोलकाता की टीम का पलड़ा भारी रहा है। मेहमान टीम केकेआर को 6 मैचों में जीत मिली है,वहीं मेजबान आरसीबी 4 मैच जीत पाई है। 

Advertisement

RCBvsKKR: आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच किस टीम को पलड़ा है भारी,देखें किसको मिली है कितनी जीत

आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच अब तक 23 मैच खेले हैं। जिसमें केकेआर का पलड़ा ज्यादा भारी है। कोलकाता को 14 औऱ बैंगलोर को 9 में जीत मिली है। 

Load More

बेंगलुरू, 5 अप्रैल - आंद्रे रसेल ने गुरुवार को 13 गेंदों पर सात छक्के और एक चौके की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में पहली जीत से महरूम रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

बेंगलोर ने कप्तान विराट कोहली (84), अब्राहम डिविलियर्स (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और इस संस्करण की अपनी पहली जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही थी, लेकिन रसेल ने अपने तूफानी अंदाज का परिचय देते हुए कोलकाता को जीत दिला दी। 

SCORECARD

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement