मैच 49: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS राजस्थान रॉयल्स, बारिश के कारण मैच रद्द
-
Vishal Bhagat2019-04-30 12:13:55 - LAST UPDATED : Wed 01, 2019 12:31 0stIST
राजस्थान रॉयल्स आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल-12 के मैच में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। राजस्थान की टीम इस समय लीग की अंकतालिका में… Read More
Key Events
Scorecard
- मैच 49: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS राजस्थान रॉयल्स, बारिश के कारण मैच हुए रद्द, श्रेयस गोपाल की हैट्रिक
- IPL 2019: आरसीबी ने 5 ओवर में बनाए 52 रन, विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी
- LIVE Blog,मैच 49: राजस्थान को जीत के लिए 5 ओवर में 63 रनों की दरकार, बैंगलोर 62/7 (5 ओवर)
- LIVE Blog,मैच 49: श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक विकेट लेकर राजस्थान के लिए बना दिया रिकॉर्ड
- श्रेयस गोपाल की हैट्रिक, कोहली, डीविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस किया आउट, आरसीबी 45/ 4 ( 3 ओवर)
मैच 49: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS राजस्थान रॉयल्स, बारिश के कारण मैच हुए रद्द, श्रेयस गोपाल की हैट्रिक
1 मई। बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा। बारिश होने तक राजस्थान ने 3.2 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए थे। संजू सैमसन 13 गेंद पर 28 रन से नाबाद रहे। लिविंगस्टोन ने 7 गेंद पर 11 रन की पारी खेली। आपको बता दे ंकि युजवेंद्र चहल के खाते में 1 विकेट आया।
मैच रद्द हो जाने के कारण दोनों टीमों को 1- 1 प्वाइंट दिया गया।
इससे पहले आरसीबी ने 5 ओवर में 7 विकेट पर 62 रन बनाए। बारिश से कारण मैच 5- 5 ओवर का खेला गया है। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 7 गेंद पर 25 रन बनाए तो वहीं एबी डीविलियर्स 4 गेंद पर 10 रन बनानें में सफल रहे।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने कमाल की गेंदबाजी की और हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को लगातार 3 गेंद पर आउट कर बैंगलोर के रन बनानें की गति पर विराम लगा दिया।
बैंगलोर की टीम 5 ओवर में रन बना सकी। राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं रियान पराग और जयदेव उादकट को 1- 1 विकेट मिला। ओशेन थॉमस भी 2 विकेट लेने में सफल रहे।
IPL 2019: आरसीबी ने 5 ओवर में बनाए 52 रन, विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी
विराट कोहली (7 गेंदों में 25 रन) की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 5 ओवर में 63 रनों का टारगेट दिया है।
LIVE Blog,मैच 49: राजस्थान को जीत के लिए 5 ओवर में 63 रनों की दरकार, बैंगलोर 62/7 (5 ओवर)
30 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 49वें मैच में आरसीबी ने 5 ओवर में 7 विकेट पर 62 रन बनाए। बारिश से कारण मैच 5- 5 ओवर का खेला गया है। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 7 गेंद पर 25 रन बनाए तो वहीं एबी डीविलियर्स 4 गेंद पर 10 रन बनानें में सफल रहे।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने कमाल की गेंदबाजी की और हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को लगातार 3 गेंद पर आउट कर बैंगलोर के रन बनानें की गति पर विराम लगा दिया।
बैंगलोर की टीम 5 ओवर में रन बना सकी। राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं रियान पराग और जयदेव उादकट को 1- 1 विकेट मिला। ओशेन थॉमस भी 2 विकेट लेने में सफल रहे।
Hat tricks for #RR:
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) April 30, 2019
A Chandila vs PWI Jaipur 2012
P Tambe vs KKR Ahmedabad 2014
S Watson vs SRH Ahmedabad 2014
S Gopal vs RCB Bengaluru 2019
LIVE Blog,मैच 49: श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक विकेट लेकर राजस्थान के लिए बना दिया रिकॉर्ड
Hat tricks for #RR:
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) April 30, 2019
A Chandila vs PWI Jaipur 2012
P Tambe vs KKR Ahmedabad 2014
S Watson vs SRH Ahmedabad 2014
S Gopal vs RCB Bengaluru 2019
श्रेयस गोपाल की हैट्रिक, कोहली, डीविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस किया आउट, आरसीबी 45/ 4 ( 3 ओवर)
श्रेयस गोपाल की हैट्रिक, कोहली, डीविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को लगातार 3 गेंद पर किया आउट।
आरसीबी 45/ 4 ( 3 ओवर)
5 ओवर का गेम।
राजस्थान रॉयल्स आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल-12 के मैच में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। राजस्थान की टीम इस समय लीग की अंकतालिका में 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। टीम की कोशिश बीते दो मैचों से चले आ रहे अपने विजयी क्रम को जारी रखने की होगी।
प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं अगर बैंगलोर ये मैच हार जाती है तो वो आईपीएल 2019 से बाहर हो जाएगी।