मैच 48: सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 45 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-04-29 17:11:04 - LAST UPDATED : Tue 30, 2019 01:03 0thIST
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। हैदराबाद को… Read More
Key Events
Scorecard
- सनराइज़र्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 45 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)
- #SRHvKXIP: डेविड वॉर्नर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- मुजीब उर रहमान ने आईपीएल में बनाया शर्मानक रिकॉर्ड,कर ली इशांत शर्मा की बराबरी
- RECORD: राशिद खान ने रचा इतिहास, हैदराबाद के लिए ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
- SRHvsKXIP: सनराइजर्स हैदराबा ने किंग्स XI पंजाब को 45 रनों से हराया,ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
सनराइज़र्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 45 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)
सनराइजर्स हैदराबाद - 212/6 (20)
डेविड वार्नर - 81 (56), ऋद्धिमान साहा - 28 (13), मनीष पांडे - 36 (25), मोहम्मद नबी - 20 (10), केन विलियमसन - 14 (7), राशिद ख़ान - 1 (2), विजय शंकर - 7* (4), अभिषेक शर्मा - 5* (3)
किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी
अर्शदीप सिंह - 1/42, मुजीब उर रहमान - 0/66, मोहम्मद शमी - 2/36, रविचंद्रन अश्विन - 2/30, मुरुगन अश्विन - 1/32
किंग्स XI पंजाब - 167/8 (20)
लोकेश राहुल - 79 (56), क्रिस गेल - 4 (3), मयंक अग्रवाल - 27 (18), निकोलस पुरन - 21 (10), डेविड मिलर - 11 (11), रविचंद्रन अश्विन - 0 (1), सिमरन सिंह - 16 (17), मुरुगन अश्विन - 1* (1), मुजीब उर रहमान - 0 (3), मोहम्मद शमी - 1* (1)
सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी
खलील अहमद - 3/40, भुवनेश्वर कुमार - 0/34, संदीप शर्मा - 2/33, राशिद ख़ान - 3/21, अभिषेक शर्मा - 0/11, मोहम्मद नबी - 0/28
#SRHvKXIP: डेविड वॉर्नर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
डेविड वॉर्नर (82) के अर्धशतक और राशिद खान (3/21) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2019 के अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से हरा दिया। हैदराबाद के 212 रनों के जवाब में हैदराबाद 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी।
डेविड वॉर्नर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड।
मुजीब उर रहमान ने आईपीएल में बनाया शर्मानक रिकॉर्ड,कर ली इशांत शर्मा की बराबरी
किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 66 रन लुटा दिए। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा दिया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए इशांत शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 66 रन दिए थे।
Most runs conceded in an IPL match:
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 29, 2019
70 - Basil Thampi, SRH v RCB, Bangalore, 2018
66 - Ishant Sharma, SRH v CSK, Hyderabad, 2013
66 - Mujeeb Ur Rahman, KXIP v SRH, Hyderabad, 2019*#SRHvKXIP
RECORD: राशिद खान ने रचा इतिहास, हैदराबाद के लिए ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
राशिद खान ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 3 बड़े विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। वह भुवनेश्वर कुमार के बाद हैदारबाद के लिए ये कारनामा करन वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
SRHvsKXIP: सनराइजर्स हैदराबा ने किंग्स XI पंजाब को 45 रनों से हराया,ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
डेविड वॉर्नर (82) के अर्धशतक और राशिद खान (3/21) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2019 के अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से हरा दिया। हैदराबाद के 212 रनों के जवाब में हैदराबाद 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। हैदराबाद को अपने पिछले मैच में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब को अपने पिछले मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।