Advertisement

मैच 48: सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 45 रनों से हराया

  • Saurabh Sharma2019-04-29 17:11:04
  • LAST UPDATED : Tue 30, 2019 01:03 0thIST

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। हैदराबाद को… Read More

सनराइज़र्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 45 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)

सनराइजर्स हैदराबाद - 212/6 (20)

डेविड वार्नर - 81 (56), ऋद्धिमान साहा - 28 (13), मनीष पांडे - 36 (25), मोहम्मद नबी - 20 (10), केन विलियमसन - 14 (7), राशिद ख़ान - 1 (2), विजय शंकर - 7* (4), अभिषेक शर्मा - 5* (3)

किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी

अर्शदीप सिंह - 1/42, मुजीब उर रहमान - 0/66, मोहम्मद शमी - 2/36, रविचंद्रन अश्विन - 2/30, मुरुगन अश्विन - 1/32

किंग्स XI पंजाब - 167/8 (20)

लोकेश राहुल - 79 (56), क्रिस गेल - 4 (3), मयंक अग्रवाल - 27 (18), निकोलस पुरन - 21 (10), डेविड मिलर - 11 (11), रविचंद्रन अश्विन - 0 (1), सिमरन सिंह - 16 (17), मुरुगन अश्विन - 1* (1), मुजीब उर रहमान - 0 (3), मोहम्मद शमी - 1* (1)

सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी

खलील अहमद - 3/40, भुवनेश्वर कुमार - 0/34, संदीप शर्मा - 2/33, राशिद ख़ान - 3/21, अभिषेक शर्मा - 0/11, मोहम्मद नबी - 0/28

Advertisement

#SRHvKXIP: डेविड वॉर्नर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

डेविड वॉर्नर (82) के अर्धशतक और राशिद खान (3/21) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2019 के अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से हरा दिया। हैदराबाद के 212 रनों के जवाब में हैदराबाद 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी।

डेविड वॉर्नर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड।

मुजीब उर रहमान ने आईपीएल में बनाया शर्मानक रिकॉर्ड,कर ली इशांत शर्मा की बराबरी

किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 66 रन लुटा दिए। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा दिया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए इशांत शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 66 रन दिए थे। 

RECORD: राशिद खान ने रचा इतिहास, हैदराबाद के लिए ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

राशिद खान ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 3 बड़े विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। वह भुवनेश्वर कुमार के बाद हैदारबाद के लिए ये कारनामा करन वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। 

Advertisement

SRHvsKXIP: सनराइजर्स हैदराबा ने किंग्स XI पंजाब को 45 रनों से हराया,ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

डेविड वॉर्नर (82) के अर्धशतक और राशिद खान (3/21) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2019 के अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से हरा दिया। हैदराबाद के 212 रनों के जवाब में हैदराबाद 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी।

KXIP का दूसरा झटका, मयंक अग्रवाल को राशिद खान ने अपनी फिरकी में फंसाया

213 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को मयंक अग्रवाल के रूप में दूसरा झ़टका लगा है।  मयंक ने 18 गेंदों में 27 रन की पारी खेली औऱ राशिद खान की गेंद पर छक्का जड़ने के चक्कर में अपना कैच दे बैठे। पंजाब का स्कोर 9 ओवर के बाद 2 विकेट पर 71 रन

सनराइजर्स हैदराबाद का ये खतरनाक खिलाड़ी अचनाक IPL छोड़कर लौटे अपने देश

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अचानक आईपीएल छोड़कर वापस बांग्लादेश लौट गए हैं। शाकिब को पहले 1 मई को बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ना था। बता दें कि बांग्लादेश को आयरलैंड की मेजबानी में आयरलैंड,वेस्टइंटीज के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 5 मई को खेला जाएगा। 

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद ने KXIP के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में किए 3 बड़े बदलाव,देखें पूरी टीम

सनराइजर्स हैदराबाद ने भी तीन बदलाव किए हैं। अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी और संदीप शर्मा को मौका दिया गया है। सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन को टीम से बाहर जाना पड़ा है। 

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी और संदीप शर्मा। 

SRHvsKXIP: किंग्स इलेवन पंजाब ने प्लेइंग XI में किए 3 चौकोंने वाले बदलाव,देखें पूरी टीम

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। युवा प्रभसमिरन सिंह को पंजाब ने आईपीएल पदार्पण का मौका दिया है। मुजीब उर रहमान की भी वापसी हुई है। अर्शदीप नाथ भी अंतिम-11 में आए हैं। अंकित राजपूत, मनदीप सिंह, हरडस विजोएन को बाहर जाना पड़ा है। 

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप नाथ, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन।
 

SRHvsKXIP: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किंग्स XI पंजाब ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 48वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

Advertisement

IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बहुत खराब है किंग्स XI पंजाब का रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

सनराइजर्स हैदराबाद औऱ किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक आईपीएल में कुल 13 मैच खेले गए हैं। जिसमें हैदराबाद को 9 और पंजाब को 4 मैचों में जीत मिली हैं। इसमें से हैदराबाद में 6 मैच खेले गए हैं,जिसमें सनराइजर्स ने 5 और पंजाब ने सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है। 

Load More

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। हैदराबाद को अपने पिछले मैच में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है।  वहीं, दूसरी तरफ पंजाब को अपने पिछले मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। 

Advertisement

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES

Advertisement