Live Blog पहला टेस्ट: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड ओवल
-
Surendra Kumar2020-12-17 11:28:14 - LAST UPDATED : Thu 17, 2020 04:42 0thIST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों के बीच खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारतीय… Read More
Key Events
Scorecard
- भारत vs ऑस्ट्रेलिया: भारत 36/9
- एडिलेड टेस्ट: कप्तान विराट कोहली भी हुए आउट, दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 26/6
- एडिलेड टेस्ट: टीम इंडिया बड़ी मुश्किल में फंसी, दूसरी पारी में 15 रनों पर 5 खिलाड़ी आउट
- एडिलेड टेस्ट: टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले आउट
- एडिलेड टेस्ट: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को भेजा पवेलियन
भारत vs ऑस्ट्रेलिया: भारत 36/9
हनुमा विहारी के रूप में भारत का नौवां विकेट गिरा ।विहारी 8 रन बनाकर कैच आउट हुए।जोश हेजलवुड ने पांच विकेट पूरे किए।
एडिलेड टेस्ट: कप्तान विराट कोहली भी हुए आउट, दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 26/6
पैट कमिंस ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी से भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया है। कमिंस ने सिर्फ विराट कोहली (4) को आउट कर भारत को छटका दिया। एक समय भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन था और 4 रन के अंदर ही 5 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। क्रीज पर रिद्धिमान साहा और हनुमा विहारी की जोड़ी मौजूद है। भारत का स्कोर 19/6, कुल बढ़त हुए 72 रनों की।
एडिलेड टेस्ट: टीम इंडिया बड़ी मुश्किल में फंसी, दूसरी पारी में 15 रनों पर 5 खिलाड़ी आउट
जोश हेजलवुड ने अपने पहली ही ओवर में दो विकेट हासिल कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। हेजलवुड ने पहले मयंक अग्रवाल (9) औऱ फिर अंजिक्य रहाणे (0) को आउट किया, दोनों ही बल्लेबाजों को उन्होंने विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। दूसरी पारी में भारत का स्कोर 15/5, कुल बढ़त हुए 68 रन
एडिलेड टेस्ट: टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले आउट
चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में फ्लॉप रहे। पुजारा 7 गेंदों का सामना कर बिना खाता खोले पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच दे बैठे। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में धीमे अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बनाए थे। भारत का स्कोर 15/3, कुल बढ़त हुई 68 रनों की
एडिलेड टेस्ट: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को भेजा पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में दूसरी सफलता मिल गई है। पैट कमिंस ने नाइट वॉचमैन जसप्रीत बुमराह को आउट कर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया। बुमराह ने 17 गेंदों में का सामना कर 2 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत का स्कोर 15/2, कुल लीड- 68
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों के बीच खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Cricketnmore.com के साथ।
टीमें (प्लेइंग XI)
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड