LIVE Blog,मैच 55: किंग्स XI पंजाब VS चेन्नई सुपर किंग्स,जानिए मैच से जुड़ी अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2019-05-05 02:28:36 - LAST UPDATED : Sun 05, 2019 02:28 0thIST
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाले आईपीएल-12 मुकाबले को जीतकर शीर्ष स्थान पर मजबूती के साथ… Read More
Key Events
Scorecard
- #KXIPvCSK - केएल राहुल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला
- LIVE Blog,मैच 55: केएल राहुल की धमाकेदार पारी के दम पर पंजाब ने सीएसके को 6 विकेट से दी मात
- LIVE Blog,मैच 55: केएल राहुल की आतिशी पारी, केवल 19 गेंद पर जमाया अर्धशतक
- VIDEO फॉफ डु प्लेसिस शतक से चूके, सैम कुरेन की यॉर्कर का ऐसे बने शिकार और पिच पर ही गिर गए
- LIVE Blog,मैच 55: डुप्लेसी शतक से चुके, किंग्स इलेवन पंजाब को 171 रनों का टारगेट
#KXIPvCSK - केएल राहुल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला
केएल राहुल की आतिशी अर्धशतकीय पारी (36 गेंद पर 71 रन) और निकोलस पुरन की शानदार पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया। केएल राहुल ने अपनी 71 रन की पारी में 7 चौके और 5 छक्के जमाए।
केएल राहुल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।
LIVE Blog,मैच 55: केएल राहुल की धमाकेदार पारी के दम पर पंजाब ने सीएसके को 6 विकेट से दी मात
5 मई। केएल राहुल की आतिशी अर्धशतकीय पारी और निकोलस पुरन की शानदार पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया।
केएल राहुल ने 36 गेंद पर 71 रन की पारी खेली थी तो वहीं निकोलस पुरन ने 22 गेंद पर 36 रन बनाकर किंग्स इलेवन पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि केएल राहुल ने केवल 19 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया। केएल राहुल ने अपनी 71 रन की पारी में 7 चौके और 5 छक्के जमाए।
केएल राहुल की धमाकेदार पारी का ही नतीजा रहा कि सीएसके के द्वारा दिया गया लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आसान हो गया। आखिर में मनदीप सिंह और सैम कुरैन ने मिलकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
केएल राहुल और गेल ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 108 रन जोड़ दिए थे। क्रिस गेल ने 28 गेंद पर 28 रन की पारी खेली।
सीएसके की ओर से 3 विकेट हरभजन सिंह ने चटकाए तो वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट झटके।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के सामने जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य रखा है। प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।
चेन्नई की ओर से फॉफ डु प्लेसिस ने 55 गेंदों की पारी में 96 और सुरेश रैना ने 38 गेंदों की पारी में 53 रनों का योगदान दिया। मेजबान पंजाब की ओर से सैम कुरेन ने तीन और मोहम्म्द शमी ने दो विकेट हासिल किया।
LIVE Blog,मैच 55: केएल राहुल की आतिशी पारी, केवल 19 गेंद पर जमाया अर्धशतक
केएल राहुल ने कमाल करते हुए 19 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है। केएल राहुल ने आईपीएल करियर का 16वां अर्धशतक जमा दिया है।
किंग्स इलेवन पंजाब 60/0 (5 ओवर)
LIVE Blog,मैच 55: डुप्लेसी शतक से चुके, किंग्स इलेवन पंजाब को 171 रनों का टारगेट
5 मई। फाफ डु प्लेसिस और रैना की शानदार पारी के दम पर सीएसके ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस ने 96 रन की पारी खेली तो वहीं रैना ने 53 रन बनाए।
फाफ डु प्लेसिस और रैना ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन की पार्टनरशिप की। सैम कुरैन ने रैना को पहले आउट कर दोनों की साझेदारी को तोड़ा।
सैम कुरेन ने ही फाफ डु प्लेसिस को शानदार यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा। फाफ डु प्लेसिस शतक जमाने से चूक गए। फाफ डु प्लेसिस ने अपनी 96 रन की पारी में 55 गेंद का सामना किया और 10 चौके और 4 छक्के जमाए।
धोनी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सैम कुरैन ने 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी के खाते में 2 विकेट आए।
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाले आईपीएल-12 मुकाबले को जीतकर शीर्ष स्थान पर मजबूती के साथ ग्रुप चरण का समापन करना चाहेगी। चेन्नई इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं और अब केवल एक स्थान को लेकर ही कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में मुकाबला है।
चेन्नई ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रन से हराकर 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।