LIVE BLOG: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे इंटरनेशनल
-
Saurabh Sharma2020-01-17 10:08:33 - LAST UPDATED : Fri 17, 2020 10:08 0thIST
मुंबई में खेले गए पहले वनडे में मिली अप्रत्याशित 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम के लिए चुनौतियां बढ़ गई है। आस्ट्रेलिया ने वानखेड़े में जिस तरह का… Read More
Key Events
Scorecard
- शिखर धवन हुए चोटिल, दूसरे वनडे मैच से हुए बाहर, इस खिला़ड़ी को मिली टीम में जगह
- टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में बनाया 340 का विशाल स्कोर, शिखऱ,राहुल और कोहली ठोका अर्धशतक
- IND vs AUS: शिखर धवन शतक से चूके, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 200 के करीब
- IND vs AUS: रोहित शर्मा बड़ा रिकॉर्ड बनाने से 4 रन से चूके
- IND vs AUS: टीम इंडिया को पहला झटका, हिटमैन रोहित शर्मा हुए आउट
शिखर धवन हुए चोटिल, दूसरे वनडे मैच से हुए बाहर, इस खिला़ड़ी को मिली टीम में जगह
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे मैच में चोटिल हो गए हैं। इसी कारण वह फील्डिंग करने नहीं उतरे। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उनकी जगह फील्डिंग करन उतरे हैं।
धवन ने इस पारी में 96 रन बनाए। बल्लेबाजी के दौरान ही उनकी पसली में गेंद लगी।
बीसीसीआई ने बयान में कहा है, "धवन को दाहिनी पसली में गेंद लगी है। वह आज (शुक्रवार) मैदान पर नहीं उतरे हैं। चहल उनके स्थान पर फील्डिंग कर रहे हैं।" धवन हाल ही में चोट से वापसी कर ही टीम में लौटे हैं।
टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में बनाया 340 का विशाल स्कोर, शिखऱ,राहुल और कोहली ठोका अर्धशतक
शिखर धवन (96), केएल राहुल (80) और कप्तान विराट कोहली (78) के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 विकेट लेकर एडम जाम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा केन रिचर्डसन ने दो विकेट अपने खाते में डाले।
IND vs AUS: शिखर धवन शतक से चूके, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 200 के करीब
शिखऱ धवने के रूप में भारत को दूसरा झटका लग गया है। तेज गेंदबाज केन रिचर्डनसन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह मिचेल स्टार्क के हाथों में कैच दे बैठे। फॉर्म में चल रहे धवन ने 90 गेंदों में 13 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली, लेकिन शतक जड़ने से चूक गए।
भारत का स्कोर 30 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 187 रन
IND vs AUS: रोहित शर्मा बड़ा रिकॉर्ड बनाने से 4 रन से चूके
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 44 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। जाम्पा की गेंद पर आउट होने के कारण वह एक खास उपलब्धि हासिल करने से चूंक गए। रोहित वनडे इंटरनेशऩल क्रिकेट में अपने 90000 रन पूरे करने से सिर्फ 4 रन से चूक गए। इस मुकाबले को मिलाकर रोहित 223 मैचों की 216 पारियों में 8996 रन बना चुके हैं।
IND vs AUS: टीम इंडिया को पहला झटका, हिटमैन रोहित शर्मा हुए आउट
रोहित शर्मा के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका लग गया है। उन्हें एडम जाम्पा ने एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित ने 44 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 14.4 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन।
मुंबई में खेले गए पहले वनडे में मिली अप्रत्याशित 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम के लिए चुनौतियां बढ़ गई है। आस्ट्रेलिया ने वानखेड़े में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसने एक तरह से मेजबान टीम की कई कमियों को उजागर किया था और अब विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में चुनौतीपूर्ण वापसी की कोशिश में होगी। पहले मैच के बाद कोहली ने भी माना था कि यह आस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत है और इसके खिलाफ वापसी करना कठिन चुनौती होगा। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारतीय टीम इस चुनौती को कैसे पार करती है यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।
कोहली का कहना कि यह आस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत है इस बात को पूरा क्रिकेट जगत वानखेड़े स्टेडियम में देख चुका है। आस्ट्रेलिया ने न तो भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने दिया और इससे भी बुरा उसे एक भी विकेट नहीं लेने दिया। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों के रहते डेविड वार्नर और एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी आसानी से रन बनाती रही और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाती रही।
राजकोट में कोहली के सामने हालांकि सबसे बड़ी चुनौती बल्लेबाजी क्रम है। सही मायनों में देखा जाए तो यह नई परेशानी नहीं है विश्व कप के पहले ही भारत के मध्य क्रम और निचले क्रम की कलई कई बार खुलती रही है। मुंबई वनडे उस संख्या में इजाफा था जिसने बता दिया था कि भारतीय मध्य क्रम और निचले क्रम में शीर्ष गेंदबाजों से निपटने का दम अभी तक नहीं आया है।
इसके अलावा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजों के स्थानों को लेकर भी माथापच्ची होनी है। रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल के रूप में तीन सलामी बल्लेबाजों के रहते हुए कौन कहां खेलेगा यह सिरदर्द बना है। मुंबई में रोहित और धवन ने ओपनिंग की थी तो राहुल नंबर-3 खेले थे। कोहली को इस कारण चौथे नंबर पर आना पड़ा था।
कोहली के इस नंबर पर आने की कई पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की थी और यह तक कहा था कि कोहली को नंबर-3 पर ही खेलना चाहिए। राजकोट में बहुत मुमकिन है कि कोहली अपने पुराने स्थान पर खेलें। अब देखना यह है कि सलामी बल्लेबाजी कौन करता है। संभावना है कि रोहित और धवन सलामी जोड़ी के रूप में रहेंगे और राहुल नंबर-4 पर खेलें। राहुल का खेलना तय है इसका एक कारण यह है कि उन्हें दूसरे मैच में बतौरे स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर खेलाया जाएगा क्योंकि ऋषभ पंत चोट के कारण दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे। पहले मैच में उन्हें सिर में चोट लगी थी और इसी कारण वह पहले मैच में फील्डिंग करने नहीं उतरे थे। वानखेड़े में भी राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। अब देखना होगा कि पंत के स्थान पर टीम में कौन आता है।
कोहली किसी बल्लेबाज को अंतिम-11 में लाते हैं या हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे को मौका देते हैं। कोहली अगर दुबे को मौका दें तो हैरानी वाली बात नहीं होगी क्योंकि इससे उन्हें गेंदबाजी में भी विकल्प मिलेगा।
कुल मिलाकर दूसरे मैच से पहले टीम प्रबंधन के सामने बल्लेबाजी क्रम को व्यवस्थित करने की चुनौती है। और यही हाल गेंदबाजी का भी है। बुमराह और शामी बेअसर रहे थे, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि यह दोनों प्रभाव नहीं छोड़ पाए। हां स्पिन विभाग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। युजवेंद्र चहल के अंतिम-11 में आने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
वहीं, आस्ट्रेलिया पहले मैच में मिली जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज होगी लेकिन वो जानती है कि भारत जख्मी शेर है जो वापसी को बेताब है। कोहली की आग से दुनिया वाकिफ है और घर में 10 विकेट से हार कोहली को बर्दाश्त नहीं है। आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने पहले मैच के बाद कहा था कि भारत अब और खतरनाक होकर वापसी की कोशिश करेगा।
आस्ट्रेलियाई लिहाज से उसकी गेंदबाजी सही जा रही है। पहले मैच में वार्नर और फिंच के कारण बाकी बल्लेबाजों को मौका नहीं मिला था। स्टीव स्मिथ कितने खतरनाक हैं यह कोहली एंड कंपनी जानती है। मार्नस लाबुशैन अभी तक वनडे नहीं खेले हैं लेकिन वह फॉर्म में है।