Advertisement

LIVE Blog: भारत बना श्रीलंका, दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, होल्कर स्टेडियम

  • Saurabh Sharma2020-01-07 09:53:59
  • LAST UPDATED : Tue 07, 2020 09:53 0thIST

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में बारिश और फिर बारसापरा स्टेडियम की बदइंतजामी के चलते रद्द कर दिया गया।… Read More

IND vs SL: भारत ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया,इसने बनाए सबसे रन

भारतीय क्रिकेट टीम ने गेंदबाजों औऱ बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कोहली एंड कंपनी ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक 45 रन की पारी खेली। 

देखें स्कोरकार्ड

Advertisement

IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे टी-20 में भारत को जीत के लिए दिया 143 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया है। निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका ने 142 रन बनाए। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।

जसप्रीत बुमराह ने 2020 में लिया अपना पहला विकेट, भारत के लिए बना दिया ये रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7 रन बनाकर खेल रहे दशुन शनका को आउट कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। शनका के रूप में उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में अपना 52वां विकेट हासिल किया।

बुमराह से पहले रविचद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल भी टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 52-52 विकेट हासिल कर चुके हैं। 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 127/6

IND vs SL: दूसरे टी-20 के लिए ये है टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन,नहीं मिली संजू सैमसन को जगह

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हो गया था।

दोनों टीमों ने अपने अंतिम-11 में बदलाव नहीं किया है। पहला मैच रद्द होने के कारण सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो गए हैं।

भारत का प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

भारत और श्रीलंका दोनों ने ही अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। 

प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, कुशल परेरा (विकेटकीपर) , भानुका राजापक्षा, दासुन शनका, इसुरु उदाना।

अगर टीम इंडिया ने जीता दूसरा टी-20, तो श्रीलंका के नाम दर्ज हो जाएगा शर्मनाक वर्ल़्ड रिकॉर्ड

अगर श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच हारने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। फिलहाल 61-61 हार के साथ श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।   

रोहित शर्मा से आगे निकलने के लिए विराट कोहली को सिर्फ 1 रन की जरूरत, बनाएंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली अगर इस मैच में 1 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने में सबसे आगे निकल जाएंगे। फिलहाल वह रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। कोहली और रोहित दोनों ने अब तक 2633 रन बनाए हैं।

Advertisement

IND vs SL: विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 कप्तान ही कर पाए हैं ये कारनामा

विराट कोहली बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 10969 रन बना चुके हैं। अगर वह 31 रन औऱ बना लेते हैं तो 11000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के छठे कप्तान बन जाएंगे। वह सबसे तेज यह मुकाम हासिल करेंगे।

IND vs SL: बुमराह-चहल के बीच टक्कर, कौन बनेगा भारत का नंबर 1 T20I गेंदबाज

श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।  चोट से उभरकर वापसी कर रहे  बुमराह 2 विकेट लेते ही भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह ने अब तक 51 विकेट लिए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन औऱ युजवेंद्र चहल ने 52-52 विकेट चटकाए हैं।

कप्तान कोहली ने पहले मैच के प्लेइंग इलेवन में चहल को जगह नहीं दी थी और दूसरे मैच में भी उनके खेलने की संभावना कम है। 

IND vs SL: भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी श्रीलंका

मेजबान भारत की तरह ही श्रीलंका क्रिकेट टीम दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। 

श्रीलंका (संभावित 11 खिलाड़ी)

लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, कुशल परेरा (विकेटकीपर) , भानुका राजापक्षा, दासुन शनका, इसुरु उदाना।
 

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें

गुवाहटी में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुना गया था, मेजबान भारत उसके साथ ही दूसरे टी-20 में भी उतर सकता है। पहला मैच टॉस होने के बाद बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

भारत (संभावित 11 खिलाड़ी)

 विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर।
 

Load More

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में बारिश और फिर बारसापरा स्टेडियम की बदइंतजामी के चलते रद्द कर दिया गया। अब दोनों टीमें मंगलवार को यहां के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे मैच में भिड़ेंगी। गुवाहाटी में सभी को इंतजार था कि जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन के वापसी देखने को मिलेगी लेकिन बारिश और गीली पिच ने इस इंतजार को इंदौर पहुंचा दिया।

पहले मैच में भी इन दोनों पर फोकस था और इस मैच में भी यह जारी रहेगा। हां एक अंतर यह आएगा कि बाकी के दो मैचों में टीमों के पास प्रयोग के विकल्प कम हो जाएंगे क्योंकि सीरीज हथियाने के लिए दोनों मैच जीतना जरूरी है।

ऐसे में संजू सैमसन का मैदान पर उतरने का इंतजार बढ़ सकता है। पहले मैच में टॉस हुआ था और टीम में सैमसन को जगह नहीं मिली थी। इस सीरीज की शुरुआत से उम्मीद थी कि श्रीलंका जैसी टीम के साथ सैमसन को मौका दिया जा सकता है। पहला मैच रद्द होने से बाकी के दोनों मैच अहम हो गए हैं और इस लिहाज से हो सकता है कि कप्तान विराट कोहली टीम में प्रयोग न करें।

विंडीज को मात दे भारत ने लंबे ब्रेक के बाद वापसी की थी लेकिन मैच नहीं हो पाया जिससे उसे एक और हल्का ब्रेक मिल गया।

अब बुमराह, धवन भी बेताब होंगे की वह अपनी लय हासिल करें। श्रीलंका से बेहतर मौका उन्हें मिल भी नहीं सकता।

इस मैदान पर अभी तक एक ही टी-20 मैच खेला गया जो इन दोनों टीमों के बीच में ही 22 दिसंबर, 2017 को खेला गया था। इस मैच में भारत ने 88 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में रोहित शर्मा ने शतक जमाया था और भारत को टी-20 के अपने सर्वोच्च स्कोर 260 रनों तक पहुंचा दिया था।

इंदौर की विकेट भी बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है लेकिन धवन और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल भी बड़ा स्कोर करने का माद्दा रखते हैं। वहीं कप्तान कोहली भी किसी लिहाज से पीछे रहने वाले नहीं है।

श्रीलंका की उस टीम के कुछ खिलाड़ी जैसे एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला भी इस टीम में हैं। श्रीलंका की कोशिश होगी की इस मैदान पर वह नई यादें जो उसके लिए सकारात्मक हो, लेकर जाए।

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement