LIVE Blog: भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टी-20 इंटरनेशनल,तिरुवनंतपुरम
-
Saurabh Sharma2019-12-08 10:21:30 - LAST UPDATED : Sun 08, 2019 10:21 0thIST
पहले मैच में बेहतरीन जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम रविवार को यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मैच में सीरीज जीतने के… Read More
Key Events
Scorecard
- वेस्ट इंडीज ने भारत को 8 विकट से हराया (स्कोरकार्ड)
- IND vs WI: वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 में भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से हुई बराबर
- LIVE: टीम इंडिया को मिली पहली सफलता,तूफानी बल्लेबाजी कर रहे एविन लुईस हुए आउट
- IND vs WI: शिवम दुबे-ऋषभ पंत के दम पर भारत ने दूसरे टी-20 में बनाए 170 रन
- विराट कोहली ने रचा इतिहास,हिटमैन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा
वेस्ट इंडीज ने भारत को 8 विकट से हराया (स्कोरकार्ड)
एक नज़र स्कोरकार्ड पर
भारत - 170/7 (20)
रोहित शर्मा - 15 (18), के एल राहुल - 11 (11), शिवम दुबे - 54 (30), विराट कोहली - 19 (17), ऋषभ पंत - 33* (22), श्रेयस अय्यर - 10 (11), रविंद्र जडेजा - 9 (11), वॉशिंगटन सुंदर - 0 (1), दीपक चहर - 1* (1)
वेस्ट इंडीज गेंदबाजी
शेल्डन कॉटरेल - 1/27, ख्यारी पिएरे - 1/11, जेसन होल्डर - 1/42, केसरिक विलियम्स - 2/30, काईरन पोलार्ड - 0/29, हेडन वाल्श - 2/28
वेस्ट इंडीज - 173/2 (18.3)
लेंडल सिमंस - 67* (45), एविन लुइस - 40 (35), शिमरन हेटमायर - 23 (14), निकोलस पूरन - 38* (18)
भारत गेंदबाजी
दीपक चहर - 0/35, भुवनेश्वर कुमार - 0/36, वॉशिंगटन सुंदर - 1/26, युज़वेंद्र चहल - 0/36, शिवम दुबे - 0/18, रविंद्र जडेजा - 1/22
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 में भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से हुई बराबर
ओपनिंग बल्लेबाज लेंडल सिमंस (67*) के शानदार अर्धशतक और निकोलस पूरन की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। भारत के 170 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।
LIVE: टीम इंडिया को मिली पहली सफलता,तूफानी बल्लेबाजी कर रहे एविन लुईस हुए आउट
टीम इंडिया को 10वें ओवर में आखिरकार अपनी पहली सफलता मिल गई है। वॉशिंग्टन सुंदर ने ओपनिंग बल्लेबाज एविन लुईस को ऋषभ पंत के हाथों स्टम्प आउट कराया। लुईस ने 35 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज का स्कोर 10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन
IND vs WI: शिवम दुबे-ऋषभ पंत के दम पर भारत ने दूसरे टी-20 में बनाए 170 रन
शिवम दुबे औऱ ऋषभ पंत की शानदार पारियों के दम पर भारत ने दूसरे टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। भारत के लिए दुबे ने 30 गेंदों में 54 रन और पंत ने 22 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए हेडन वॉल्श और केसरिल विलियम्स ने 2-2, वहीं जेसन होल्डर, खैरि पिएरे और शेल्डन कॉटरेल ने 1-1 विकेट हासिल किए।
विराट कोहली ने रचा इतिहास,हिटमैन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन की पारी खेली। इसके साथ ही कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली के इस पारी के बाद 2563 रन हो गए हैं, वहीं इस मुकाबले में 15 रन बनाने वाले रोहित शर्मा के 2562 रन है।
पहले मैच में बेहतरीन जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम रविवार को यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मैच में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
पहले टी-20 में टीम ने बल्ले से जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे कोहली और टीम प्रबंधन बेहद खुश होंगे औ्रर चाहेंगे कि आगे के मैचों में भी बल्लेबाजों की यही फॉर्म जारी रहे। लेनिक टीम को बाकी के दो विभागों- गेंदबाजी और फील्डिंग में ध्यान देने की जरूरत है। पिछले मैच को देखा जाए तो इन दोनों विभागों में टी-20 रैंकिंग में दुनिया की पांचवें नंबर पर की टीम को सुधार करने की जरूरत है। भारत ने पहले मैच में कई कैच छोड़े थे, जिसका फायदा उठाकर कैरेबियाई बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 207 रन टांग दिए थे। ऐसे में फील्डिंग में
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी। अफगानिस्तान से 1-2 से सीरीज हारने के बाद विश्व चैंपियन विंडीज टीम किसी भी हाल में एक और सीरीज नहीं गंवाना चाहेगी।
पहले टीम में कैरेबिाई टीम की गेंदबाजी बेअसर रही थी और वे 207 रन का स्कोर बनाने के बावजूद भी इस स्कोर को बचाव नहीं कर पाई थी। कप्तान केरन पोलार्ड ने मैच के बाद खुद भी माना कि टीम को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है। टीम ने 23 रन अतिरिक्त दिए थे और पोलार्ड ने मैच के बाद इसी को हार का अहम कारण बताया था।
बल्लेबाजी में कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 19 hours ago