Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE क्रिकेट ब्लॉग: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया,पहला टेस्ट,एशेज 2019

  • Saurabh Sharma2019-08-01 12:11:15
  • LAST UPDATED : Thu 01, 2019 12:11 0stIST

वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंग्लैंड के सामने अब एक और बड़ी सीरीज-एशेज सीरीज इंतजार कर रही है जहां वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज की शुरुआत… Read More

बर्मिघम टेस्ट : इंग्लैंड को 251 रनों से हरा आस्ट्रेलिया ने ली 1-0 की बढ़त

नाथन लॉयन (49/6) और पैट कमिंस (32/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने एजबेस्ट क्रिकेट मैदान में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को मेजबान इंग्लैंड को 251 रनों से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 398 रन बनाने थे, लेकिन मेजबान टीम अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण 52.3 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैदान पर आस्ट्रेलिया की 2001 के बाद से यह पहली जीत है। 

आस्ट्रेलिया ने इस तरह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला टेस्ट जीत लिया है। इंग्लैंड ने लंच तक चार विकेट पर 85 रन बना लिए थे। लेकिन लंच के बाद टीम 61 रन और जोड़कर ढेर हो गई। 

आस्ट्रेलियाा ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी घोषित कर दी थी। 

आस्ट्रेलिया से मिले 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन बिना किसी नुकसान के 13 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान टीम को 19 के स्कोर पर रोरी बर्न्‍स (11) के रूप में पहला झटका लग गया। 

विश्व टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम इंग्लैंड ने इसके बाद आस्ट्रेलिया के सामने पूरी तरह से घुटने टेक और 97 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए। इन सात विकेटों में जैसन रॉय (28), कप्तान जोए रूट (28), जोए डेनली (11), जोस बटलर (1), जॉनी बेयरस्टो (6) और बेन स्टोक्स (6) के विकेट शामिल हैं। 

यहां से मोइन अली (4) और क्रिस वोक्स (37) के बीच 39 रन की साझेदारी हुई, जोकि पारी की दूसरी बड़ी साझेदारी थी। अली के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 52.3 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। वोक्स ने 54 गेंदों पर सात चौके लगाए। 

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए। 

लॉयन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 350 जबकि कमिंस ने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। 

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। 

Advertisement

स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, एशेज टेस्ट के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

4 अगस्त। आस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 238 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर कमाल की पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया है। स्मिथ ने पहली पारी में भी शतक जमाने का कमाल किया था।

टेस्ट में स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकला यह 25 वां शतक है। स्टीव स्मिथ के शतक जमाते ही ऑस्ट्रेलिया के केवल पांचवें बल्लेबाज बन दए हैं जिनके नाम एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक दर्ज है। 

इसके साथ - साथ स्टीव स्मिथ पिछले 10 एशेज टेस्ट की पारियों में कुल 6 शतक जमाने में सफल हो गए हैं और साथ ही अबतक कुल 1074 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ से आगे सिर्फ महान डॉन ब्रेडमैन हैं जिनके नाम किसी भी 10 लागातार एशेज टेस्ट पारियों में कुल 1236 रन दर्ज है जिसमें 7 शतक जड़े हैं।

बर्मिघम टेस्ट : स्मिथ दूसरे शतक के करीब, लंच तक आस्ट्रेलिया को 141 रन की बढ़त

आस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 231 रन बना लिए हैं। आस्ट्रेलिया को अब तक 141 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 

लंच के समय स्टीवन स्मिथ 98 और मैथ्यू वेड 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। स्मिथ अपने लगातार दूसरे शतक से मात्र दो रन दूर हैं। उन्होंने अब तक 144 गेंदों का सामना किया है, जिसमें नौ चौके चौके शामिल हैं। वेड ने 17 गेंदों पर तीन चौके जड़े हैं। 

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 124 रनों से आगे खेलना शुरू किया। स्मिथ ने 46 और ट्रेविस हेड ने अपनी पारी को 21 रन से आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। 

हेड ने अपने करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्हें टीम के 205 के स्कोर पर बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। हेड ने 116 गेंदों की पारी में सात चौकों के सहारे 51 रन बनाए। 

हेड के आउट होने के बाद स्मिथ और वेड अब तक 26 रन की साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड की ओर से स्टोक्स ने दो और स्टुअर्ट ब्रॉड तथा मोइन अली को अब तक एक-एक विकेट मिले हैं। 

एशेज के पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ का एक और गजब का रिकॉर्ड, बन गया ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड

4 अगस्त। एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक जमा दिया है। टेस्ट में स्टीव स्मिथ का यह 25वां अर्धशतक है। 

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी। इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 3 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर 50 रनों की बढ़त बना ली है। 

स्टीव स्मिथ ने जैसे ही अर्धशतक जमाया वैसे ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टीव स्मिथ टेस्ट करियर में 9वीं दफा एक ही टेस्ट में शतक और पचास से ज्यादा का स्कोर करने में सफल हो गए हैं। 

गौरतलब है कि तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 124 रनों के स्कोर के साथ किया था।

Advertisement

LIVE,एशेज 2019: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी,देखें प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने इंग्ल्डैं के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2019 के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

टीमें:

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो रूट (कप्तान), जो डेनली, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (विकेटकीपर और कप्तान ), जेम्स पैटिनसन, पैट कमिंस, पीटर सिडल, नाथन लियोन

ENGvAUS: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया

गेंद के साथ छेड़छाड़ के मामले में बैन झेलने वाले डेविड वॉर्नर,स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट इस मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। साथ ही टीम मैनेजमेंज पहले ही साफ कर चुका है कि उस्मान ख्वाजा, पैट कमिंस और पैटिंसन पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे। अनुभवी तेत गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को इस मुकाबले में आराम मिलना तय है।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का संभावित प्लेइंग XI 

डेविड वॉर्नर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर ), पैट कमिंस, जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल, नाथन लियोन

ENGvAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगा इंग्लैंड,हो गई घोषणा

मैच की पूर्व संध्या पर ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले जोफ्रा आर्चर को इस मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं एक हफ्ते पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय इस मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। 

पहले एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग XI

 रोरी बर्न्‍स, जेसन रॉय, जो रूट (कप्तान), जो डेनले, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

 

Advertisement
Load More

वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंग्लैंड के सामने अब एक और बड़ी सीरीज-एशेज सीरीज इंतजार कर रही है जहां वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज की शुरुआत गुरुवार से बर्मिघम में हो रही है और इसी के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत भी होगी। टेस्ट चैम्पियनशिप के आने से खेल के लंबे प्रारुप में निश्चित तौर पर रोमांच बढ़ेगा। इस चैम्पियनशिप का अंत जुलाई 2021 में होगा जिसकी विजेता एक टीम होगी। 

इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने हालांकि अभी आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला था जहां उसे परेशानी हुई थी। वह ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ उस तरह के प्रदर्शन को दोहराने की गलती नहीं कर सकती क्योंकि आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को वापसी का मौका मिल गया था लेकिन टेस्ट में अपनी बादशाहत को दोबारा हासिल करने के लिए उतारु ऑस्ट्रेलिया इस तरह के मौके नहीं देगी। 

ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में रिकॉर्ड बीते एक साल में अच्छा नहीं रहा है लेकिन इस सीरीज से उसके दो बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर वापसी कर रहे हैं। साथ ही कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी मैदान पर उतरने को तैयार हैं। यह तीनों बॉल टेम्परिंग विवाद में प्रतिबंध झेलने के बाद आ रहे हैं और अपने आप को साबित करने के लिए बेकरार होंगे। 

RELATED ARTICLES