LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच से जुड़ी LIVE अपडेट्स
-
Vishal Bhagat2019-04-28 14:34:08 - LAST UPDATED : Sun 28, 2019 02:34 0thIST
दिल्ली कैपिटल्स का सामना आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होगा।
मेजबान टीम इस मैच को जीतकर… Read More
Key Events
Scorecard
- मैच रिपोर्ट: दिल्ली कैपिटल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि : मिश्रा
- दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)
- #DCvRCB: शिखर धवन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- Match 46th: बैंगलोर को हराकर दिल्ली प्लेऑफ में, यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच
मैच रिपोर्ट: दिल्ली कैपिटल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपने घर फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 16 रनों से मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। दिल्ली ने 2012 के बाद से पहली बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है।
#IPL2019: #KKR ने #MI को 34 रन से हराया, #DC ने #RCB को 16 रन से हराया pic.twitter.com/5OFDZ0h4M0
— GoNews24x7 हिन्दी (@GoNewsHindi) April 29, 2019
दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि : मिश्रा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि टीम का काफी साल बाद लीग के प्लेऑफ में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है।
मिश्रा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है, खासकर तब जब टीम पिछले पांच-सात साल से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पा रही थी। मैं टीम के साथ पिछले तीन साल से खेल रहा हूं और इस साल टीम के क्वालीफाई होने से बहुत अच्छा लग रहा है।"
उन्होंने साथ ही कहा, "टीम का माहौल बहुत अच्छा बना हुआ है। खिलाड़ियों का आपस में तालमेल बहुत अच्छा है। सभी एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं, जो कि बहुत अच्छी बात है। सबसे अच्छी बात, हमने चीज बहुत सरल रखी है। सर्वश्रेष्ठ चीज मैदान में करते हैं जो बहुत अहम है। इस प्रारूप में समय काफी कम होता है, इसमें रिकवरी करना बहुत मुश्किल होता है। कोशिश होती है कि कम से कम गलतियां करें और मुख्य चीज पर ज्यादा ध्यान दें।"
मिश्रा आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने बेंगलोर के खिलाफ चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए।
दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)
दिल्ली कैपिटल्स - 187/5 (20)
पृथ्वी शॉ - 18 (10), शिखर धवन - 50 (37), श्रेयस अय्यर - 52 (37), ऋषभ पंत - 7 (7), कॉलिन इनग्रॅम - 11 (7), शेरफेन रूदरफोर्ड - 28* (13), अक्षर पटेल - 16* (9)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी
उमेश यादव - 1/39, वॉशिंग्टन सुंदर - 1/29, युज़वेंद्र चहल - 2/41, नवदीप सैनी - 1/44, मार्कस स्टोइनिस - 0/24, शिवम दुबे - 0/5
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 171/7 (20)
पार्थिव पटेल - 39 (20), विराट कोहली - 23 (17), एबी डी विलियर्स - 17 (19), शिवम दुबे - 24 (16), हेनरिक क्लासेन - 3 (3), गुरकिरत सिंह मान - 27 (19), मार्कस स्टोइनिस - 32* (24), वॉशिंग्टन सुंदर - 1 (2), उमेश यादव - 0* (0)
दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी
इशांत शर्मा - 1/40, अक्षर पटेल - 1/26, संदीप लामिछाने - 0/36, कगिसो रबाडा - 2/31, अमित मिश्रा - 2/29, शेरफेन रूदरफोर्ड - 1/6
#DCvRCB: शिखर धवन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपने घर फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 16 रनों से मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली है।
शिखर धवन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड ।
Match 46th: बैंगलोर को हराकर दिल्ली प्लेऑफ में, यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच
दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपने घर फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 16 रनों से मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। दिल्ली ने 2012 के बाद से पहली बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (57), सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (50) के बाद शेरफेन रदरफोर्ड की आखिरी ओवर में तेज तर्रार पारी की बदौलत बेंगलोर के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था। बेंगलोर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी।
इस सीजन यह इन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिडं़त थी। पहले मैच में दिल्ली ने बेंगलोर को उसके घर में हराया था। फिरोज शाह कोटला पर यह इन दोनों टीमों के बीच कुल नौवां मैच था जिसमें से छह में बेंगलोर को जीत मिली है तो वहीं तीन में दिल्ली को।
बेंगलोर ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन मध्य के ओवरों में नियमित अंतराल पर बड़े खिलाड़ियों के आउट होने के कारण बेंगलोर राह भटक गई। इस हार के साथ ही बेंगलोर की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर को जिस तरह की आक्रामक शुरूआत की जरूरत थी कप्तान विराट कोहली (23) और पार्थिव पटेल (39) ने उसे वैसे ही शुरुआत दी। दोनों ने आक्रामकता से बल्लेबाजी की और पांच ओवरों में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रनों तक पहुंचा दिया। छठे ओवर में कागिसो रबाडा ने पटेल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पावर प्ले खत्म होने के बाद बेंगलोर का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 64 रन था।
पटेल के आउट होने के बाद कोहली भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और आठवें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर रदरफोर्ड के हाथों लपके गए। कोहली का विकेट 68 के कुल स्कोर पर गिरा। कप्तान के जाने के बाद भी बेंगलोर की रनगति गिरी नहीं थी। अब्राहम डिविलियर्स (17) और शिवम दूबे (24) तेजी से रन कर रहे थे, लेकिन सीमा रेखा के पास अक्षर के एक शानदार कैच ने डिविलियर्स को पवेलियन भेज बेंगलोर का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन कर दिया। हेनरिक क्लासेन (3) 108 के कुल स्कोर पर अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हो गए। क्लासेन के आउट होने से बेंगलोर की टीम दबाव में आ गई थी। दूबे भी दबाव में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मिश्रा की गेंद पर धवन द्वारा बेहतरीन तरीके से लपके गए।
इसके बाद, मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 24) और गुरकीरत सिंह मान (27) ने छठे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन यह दोनों बढ़ती हुई रनगति से पीछे ही रहे। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशांत ने गुरकीरत को आउट किया। आखिरी ओवर में बेंगलोर को जीत के लिए 26 रनों की जरूरत जो वो बना नहीं सकी।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी रही थी लेकिन मध्य के ओवरों में कुछ विकेट लगातार अंतराल पर गिरने से दिल्ली का मजबूत स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, हालांकि रदरफोर्ड ने अंत में 13 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 28 रन बना दिल्ली को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर दिया।
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (18) ने कुछ अच्छे शॉट्स के साथ शुरुआत की, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सके और 35 के कुल स्कोर पर उमेश यादव का शिकार बने। धवन को यहां से कप्तान अय्यर का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। दोनों अच्छे गैप भी निकाल रहे थे और करीबी रन भी चुरा रहे थे।
37 गेंदों में धवन और अय्यर ने 50 रन जोड़ लिए थे। 11.3 ओवरों में इन दोनों ने दिल्ली का स्कोर 100 कर दिया। अगली गेंद पर धवन ने अपने 50 रन पूरे किए। इसके अगले ओवर की दूसरी गेंद पर धवन, युजवेंद्र चहल की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर के हाथों लपके गए। धवन ने अय्यर के साथ मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड में 68 रनों का इजाफा किया। धवन ने अपनी पारी में 37 गेंदों का सामना किया तथा पांच चौके और दो छक्के लगाए।
धवन के जाने के बाद भी अय्यर ने अपना खेल जारी रखा। उन्होंने 14.3 ओवर में चहल की गेंद पर छक्का मार कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके एक गेंद बाद दिल्ली को बड़ा झटका लगा। ऋषभ पंत (7) चहल की गेंद पर पगबाधा आउट करार दे दिए गए। पंत ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
अय्यर भी 129 रनों के कुल स्कोर पर सुंदर की गेंद पर कोहली के हाथों लपके गए। उन्होंने 37 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। कोलिन इनग्राम (11) भी 141 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए।
यहां लग रहा था कि दिल्ली मजबूत स्कोर से वंचित रह जाएगी, लेकिन रदरफोर्ड और अक्षर पटेल (नाबाद 16) ने छठे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर दिया। इस जोड़ी ने आखिरी ओवर में 20 रन जोड़े।
बेंगलोर के लिए चहल ने दो विकेट लिए। सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिए।
दिल्ली कैपिटल्स का सामना आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होगा।
मेजबान टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में लगभग अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।
दिल्ली इस समय 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली हाल में नंबर-1 स्थान पर भी पहुंची थी और अब बेंगलोर के साथ एक जीत से वह प्लेऑफ में अपना कदम रख देगी।
दूसरी तरफ लीग के शुरूआती लगातार छह मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटनी वाली बेंगलोर इस समय 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।
बेंलगोर को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।
बेंगलोर ने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को अपने घर में 17 रनों से हराया है। टीम के स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे और बेंगलोर को एक बार फिर तूफानी डिविलियर्स से ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया था और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में 185 रन पर रोक दिया था।
दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में छह विकेट से हराया है।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया था, जिसे दिल्ली ने ऋषभ पंत के नाबाद 78 रनों के दम पर चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था।
पंत के अलावा शिखर धवन ने 54 और पृथ्वी शॉ ने 42 रन बनाए थे और टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
टीमें (संभावित) :
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड।
बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह। कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।