Advertisement

LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच से जुड़ी LIVE अपडेट्स

  • Vishal Bhagat2019-04-28 14:34:08
  • LAST UPDATED : Sun 28, 2019 02:34 0thIST

दिल्ली कैपिटल्स का सामना आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होगा।

मेजबान टीम इस मैच को जीतकर… Read More

मैच रिपोर्ट: दिल्ली कैपिटल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपने घर फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 16 रनों से मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। दिल्ली ने 2012 के बाद से पहली बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है।

Advertisement

दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि : मिश्रा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि टीम का काफी साल बाद लीग के प्लेऑफ में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है।

मिश्रा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है, खासकर तब जब टीम पिछले पांच-सात साल से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पा रही थी। मैं टीम के साथ पिछले तीन साल से खेल रहा हूं और इस साल टीम के क्वालीफाई होने से बहुत अच्छा लग रहा है।" 

उन्होंने साथ ही कहा, "टीम का माहौल बहुत अच्छा बना हुआ है। खिलाड़ियों का आपस में तालमेल बहुत अच्छा है। सभी एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं, जो कि बहुत अच्छी बात है। सबसे अच्छी बात, हमने चीज बहुत सरल रखी है। सर्वश्रेष्ठ चीज मैदान में करते हैं जो बहुत अहम है। इस प्रारूप में समय काफी कम होता है, इसमें रिकवरी करना बहुत मुश्किल होता है। कोशिश होती है कि कम से कम गलतियां करें और मुख्य चीज पर ज्यादा ध्यान दें।" 

मिश्रा आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने बेंगलोर के खिलाफ चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)

दिल्ली कैपिटल्स - 187/5 (20)

पृथ्वी शॉ - 18 (10), शिखर धवन - 50 (37), श्रेयस अय्यर - 52 (37), ऋषभ पंत - 7 (7), कॉलिन इनग्रॅम - 11 (7), शेरफेन रूदरफोर्ड - 28* (13), अक्षर पटेल - 16* (9)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी

उमेश यादव - 1/39, वॉशिंग्टन सुंदर - 1/29, युज़वेंद्र चहल - 2/41, नवदीप सैनी - 1/44, मार्कस स्टोइनिस - 0/24, शिवम दुबे - 0/5

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 171/7 (20)

पार्थिव पटेल - 39 (20), विराट कोहली - 23 (17), एबी डी विलियर्स - 17 (19), शिवम दुबे - 24 (16), हेनरिक क्लासेन - 3 (3), गुरकिरत सिंह मान - 27 (19), मार्कस स्टोइनिस - 32* (24), वॉशिंग्टन सुंदर - 1 (2), उमेश यादव - 0* (0)

दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी

इशांत शर्मा - 1/40, अक्षर पटेल - 1/26, संदीप लामिछाने - 0/36, कगिसो रबाडा - 2/31, अमित मिश्रा - 2/29, शेरफेन रूदरफोर्ड - 1/6

#DCvRCB: शिखर धवन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपने घर फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 16 रनों से मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली है।

शिखर धवन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड ।

Advertisement

Match 46th: बैंगलोर को हराकर दिल्ली प्लेऑफ में, यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच

दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपने घर फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 16 रनों से मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। दिल्ली ने 2012 के बाद से पहली बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (57), सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (50) के बाद शेरफेन रदरफोर्ड की आखिरी ओवर में तेज तर्रार पारी की बदौलत बेंगलोर के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था। बेंगलोर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। 

इस सीजन यह इन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिडं़त थी। पहले मैच में दिल्ली ने बेंगलोर को उसके घर में हराया था। फिरोज शाह कोटला पर यह इन दोनों टीमों के बीच कुल नौवां मैच था जिसमें से छह में बेंगलोर को जीत मिली है तो वहीं तीन में दिल्ली को। 

बेंगलोर ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन मध्य के ओवरों में नियमित अंतराल पर बड़े खिलाड़ियों के आउट होने के कारण बेंगलोर राह भटक गई। इस हार के साथ ही बेंगलोर की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर को जिस तरह की आक्रामक शुरूआत की जरूरत थी कप्तान विराट कोहली (23) और पार्थिव पटेल (39) ने उसे वैसे ही शुरुआत दी। दोनों ने आक्रामकता से बल्लेबाजी की और पांच ओवरों में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रनों तक पहुंचा दिया। छठे ओवर में कागिसो रबाडा ने पटेल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पावर प्ले खत्म होने के बाद बेंगलोर का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 64 रन था।

पटेल के आउट होने के बाद कोहली भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और आठवें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर रदरफोर्ड के हाथों लपके गए। कोहली का विकेट 68 के कुल स्कोर पर गिरा। कप्तान के जाने के बाद भी बेंगलोर की रनगति गिरी नहीं थी। अब्राहम डिविलियर्स (17) और शिवम दूबे (24) तेजी से रन कर रहे थे, लेकिन सीमा रेखा के पास अक्षर के एक शानदार कैच ने डिविलियर्स को पवेलियन भेज बेंगलोर का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन कर दिया। हेनरिक क्लासेन (3) 108 के कुल स्कोर पर अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हो गए। क्लासेन के आउट होने से बेंगलोर की टीम दबाव में आ गई थी। दूबे भी दबाव में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मिश्रा की गेंद पर धवन द्वारा बेहतरीन तरीके से लपके गए।

इसके बाद, मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 24) और गुरकीरत सिंह मान (27) ने छठे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन यह दोनों बढ़ती हुई रनगति से पीछे ही रहे। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशांत ने गुरकीरत को आउट किया। आखिरी ओवर में बेंगलोर को जीत के लिए 26 रनों की जरूरत जो वो बना नहीं सकी। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी रही थी लेकिन मध्य के ओवरों में कुछ विकेट लगातार अंतराल पर गिरने से दिल्ली का मजबूत स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, हालांकि रदरफोर्ड ने अंत में 13 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 28 रन बना दिल्ली को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर दिया। 

दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (18) ने कुछ अच्छे शॉट्स के साथ शुरुआत की, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सके और 35 के कुल स्कोर पर उमेश यादव का शिकार बने। धवन को यहां से कप्तान अय्यर का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। दोनों अच्छे गैप भी निकाल रहे थे और करीबी रन भी चुरा रहे थे। 

37 गेंदों में धवन और अय्यर ने 50 रन जोड़ लिए थे। 11.3 ओवरों में इन दोनों ने दिल्ली का स्कोर 100 कर दिया। अगली गेंद पर धवन ने अपने 50 रन पूरे किए। इसके अगले ओवर की दूसरी गेंद पर धवन, युजवेंद्र चहल की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर के हाथों लपके गए। धवन ने अय्यर के साथ मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड में 68 रनों का इजाफा किया। धवन ने अपनी पारी में 37 गेंदों का सामना किया तथा पांच चौके और दो छक्के लगाए। 

धवन के जाने के बाद भी अय्यर ने अपना खेल जारी रखा। उन्होंने 14.3 ओवर में चहल की गेंद पर छक्का मार कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके एक गेंद बाद दिल्ली को बड़ा झटका लगा। ऋषभ पंत (7) चहल की गेंद पर पगबाधा आउट करार दे दिए गए। पंत ने रिव्यू लिया जो असफल रहा। 

अय्यर भी 129 रनों के कुल स्कोर पर सुंदर की गेंद पर कोहली के हाथों लपके गए। उन्होंने 37 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। कोलिन इनग्राम (11) भी 141 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। 

यहां लग रहा था कि दिल्ली मजबूत स्कोर से वंचित रह जाएगी, लेकिन रदरफोर्ड और अक्षर पटेल (नाबाद 16) ने छठे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर दिया। इस जोड़ी ने आखिरी ओवर में 20 रन जोड़े। 

बेंगलोर के लिए चहल ने दो विकेट लिए। सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिए। 

दिल्ली के गेंदबाजों का कमाल, बैंगलोर को मिली 16 रनों से हार, दिल्ली प्लेऑफ में

28 अप्रैल। 188 रन का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से जीत मिली।

गौरतलब है कि आखिरी 2 ओवर में आऱसीबी को 30 रनों की दरकार थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बंधी हुई गेंदबाजी कर आरसीबी को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया।

आरसीबी के लिए कोहली ने 23 रन तो वहीं पार्थिव पटेल ने 39 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने 24 रन की पारी खेली। एबी डीविलियर्स भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि आखिरी समय में गुरकीरत सिंह और मार्कस स्टोइनिस ने तेजी से रन बनानें की कोशिश की लेकिन लक्ष्य काफी दूर निकल गया। गुरकीरत सिंह ने 27 रन और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद (32) रनों की पारी खेली। 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अमित मिश्रा ने 2 विेकेट चटकाए तो वहीं अक्षर पटेल और इशांत शर्मा के खाते में 1-1 विकेट आए। इसके अलावा कागिसो रबाडा (2) और शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 1 विकेट लिए।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स नेरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं। दिल्ली के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन ने अर्धशतक जमाए। 

बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिए। 

LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बैंगलोर की हालत खराब, 5 विकेट 111 रन पर आउट

बैंगलोर की हालत खराब, 5 विकेट 111 रन पर आउट, 77 रनों की दरकार

Advertisement

LIVE Blog Match 46th: शिखर धवन, श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी, बैंगलोर को 188 रनों का लक्ष्य

शिखर धवन (50), श्रेयस अय्यर (52), शेरफेन रदरफोर्ड (28) और अक्षर पटेल (16) की पारी के बल पर दिल्ली ने खड़ा किया 20 ओवर में 187 रनों का स्कोर। बैंगलोर को जीत के लिए 20 ओवर में 188 रनों का लक्ष्य।
 

DCvsRCB: शिखऱ धवन,श्रेय्यर अय्यर के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को जीत के लिए दिया 188 रनों का लक्ष्य

कप्तान श्रेयस अययर (50) और शिखर धवन (50) के शानदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।  

DCvsRCB: दिल्ली कैपिटल्स के धमाकेदार शुरूआत, 6 ओवर में ठोके 59 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरूआत करते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान परल 59 रन बना लिए हैं। मैदान पर शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी मौजूद है। टीम को एकमात्र झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा। 

Advertisement

DCvsRC: धमाकेदार शुरूआत के बाद दिल्ली को पहला झटका,पृथ्वी शॉ हुए आउट

धमाकेदार शुरूआत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉन के रूप में  पहला झटक लगा। पृथ्वी ने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 35 रन जोड़े।  

LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रविवार को यहां फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

दिल्ली की कोशिश इस मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की होगी। 

मेजबान टीम इस समय आठ टीमों की अंकतालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, बेंगलोर जीत के साथ अपने आप को लीग में बनाए रखना चाहेगी। 

इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अभी तक आठ मैच हुए हैं जिनमें से बेंगलोर ने छह मैच जीते हैं तो दिल्ली के हिस्से दो जीत आई हैं। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम मैच में बेंगलोर ने जीत हासिल की थी।

दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। क्रिस मौरिस के स्थान पर संदीप लामिछाने को टीम में जगह दी है। बेंगलोर ने तीन बदलाव किए हैं। मोइन अली, टिम साउदी और आकाशदीप नाथ को बाहर जाना पड़ा है। हेनरिक क्लासेन, शिवम दूबे और गुरकीरत सिंह को टीम में जगह मिली है।

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल। 

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दूबे, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और गुरकीरत सिंह। 
 

LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, देखिए प्लेइंग XI

28 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ जीता टॉस और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

दिल्ली कैपिटल्स में एक बदलाव है तो वहीं आरसीबी में 3 बदलाव हुए हैं। 

आरसीबी की प्लेइंग XI में 3 बदलाव, जानिए

पार्थिव पटेल (w), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, हेनरिक क्लासेन, शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स में एक बदलाव हुए हैं। स्पिनर संदीप को क्रिस मॉरिस की जगह टीम में शामिल किया गया है।

दिल्ली कैपिटल्स

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), शेरफेन रदरफोर्ड, कॉलिन इनग्राम, एक्सर पटेल, कगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा

Advertisement

LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग XI में 3 बदलाव, जानिए

आरसीबी की प्लेइंग XI में 3 बदलाव, जानिए

पार्थिव पटेल (w), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, हेनरिक क्लासेन, शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स में एक बदलाव, जानिए प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स में एक बदलाव हुए हैं। स्पिनर संदीप को क्रिस मॉरिस की जगह टीम में शामिल किया गया है।

दिल्ली कैपिटल्स

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), शेरफेन रदरफोर्ड, कॉलिन इनग्राम, एक्सर पटेल, कगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, विराट कोहली की आरसीबी पहले करेगी गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 46वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

Advertisement

LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ जीता टॉस और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

28 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ जीता टॉस और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

LIVE Blog Match 46th भविष्यवाणी: दिल्ली कैपिटल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जानिए किस टीम की होगी जीत ?

भविष्यवाणी
दिल्ली और बैंगलोर की बात करें तो पिछली 16 मैचों में 13 मैच आरसीबी तो वहीं 2 मैच दिल्ली की टीम को जीत मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी की टीम ने पिछले 3 मैचों में जबरदस्त वापसी की और जीत हासिल की है।

बैंगलोर की टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है ऐसे में इस मैच में बिना किसी दबाव के मैदान पर उतरेगी। यही एक्स फैक्टर बैंगलोर को लिए साबित हो सकता है। वैसे बैंगलोर की टीम दिल्ली से मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में उम्मीद है कि आरसीबी आजका मैच जीत सकती है।

सोशल मीडिया ट्रेंड

आरसीबी ( 60 फीसदी)

दिल्ली कैपिटल्स ( 40 फीसदी)

LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लाइव टेलीकास्ट कब और कहां देखें ?

लाइव टेलीकास्ट कब और कहां देखें :

मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पर शाम 4 बजे से होगा। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

Advertisement

LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जानिए 4 दिलचस्प रिकॉर्ड

किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं विकेट ( DC Vs RCB)

डीसी के लिए सर्वाधिक रन: 267 (ऋषभ पंत)

RCB के लिए सर्वाधिक रन: 826 (विराट कोहली)

डीसी के लिए सर्वाधिक विकेट: 7 (अमित मिश्रा)

RCB के लिए सर्वाधिक विकेट: 12 (युजवेंद्र चहल)

LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किस टीम का पलड़ा भारी है ? 

किस टीम का पलड़ा भारी है ?  (दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी)

दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं जिसमें 7 मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत मिली है तो वहीं 15 मैच आरसीबी की टीम जीतने में सफल रही है।

दिल्ली में
दोनों टीमों के बीच दिल्ली में 8 मैच हुए हैं जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को 2 मैच में जीत तो वहीं 6 मैच में बैंगलोर की टीम को जीत मिली है।

LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग XI में भी एक बदलाव की संभावना

आरसीबी की प्लेइंग XI में भी एक बदलाव की संभावना

पार्थिव पटेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे / अक्षदीप नाथ, मार्कस स्टोइनिस, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, उमेश यादव, टिम साउदी

Advertisement

LIVE Blog Match 46th: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स (एक बदलाव की संभावना)
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शेरफेन रदरफोर्ड, क्रिस मॉरिस / संदीप लामिछाने, एक्सर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा

LIVE Blog Match 46th: दिल्ली कैपिटल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, प्रिव्यू

दिल्ली कैपिटल्स का सामना आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होगा।

मेजबान टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में लगभग अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। 

दिल्ली इस समय 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली हाल में नंबर-1 स्थान पर भी पहुंची थी और अब बेंगलोर के साथ एक जीत से वह प्लेऑफ में अपना कदम रख देगी। 

दूसरी तरफ लीग के शुरूआती लगातार छह मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटनी वाली बेंगलोर इस समय 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। 

बेंलगोर को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। 

बेंगलोर ने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को अपने घर में 17 रनों से हराया है। टीम के स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे और बेंगलोर को एक बार फिर तूफानी डिविलियर्स से ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया था और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में 185 रन पर रोक दिया था। 

दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में छह विकेट से हराया है। 

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया था, जिसे दिल्ली ने ऋषभ पंत के नाबाद 78 रनों के दम पर चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। 

पंत के अलावा शिखर धवन ने 54 और पृथ्वी शॉ ने 42 रन बनाए थे और टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

टीमें (संभावित) : 

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड। 

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह। कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा। 

Load More

दिल्ली कैपिटल्स का सामना आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होगा।

मेजबान टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में लगभग अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। 

दिल्ली इस समय 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली हाल में नंबर-1 स्थान पर भी पहुंची थी और अब बेंगलोर के साथ एक जीत से वह प्लेऑफ में अपना कदम रख देगी। 

दूसरी तरफ लीग के शुरूआती लगातार छह मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटनी वाली बेंगलोर इस समय 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। 

बेंलगोर को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। 

बेंगलोर ने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को अपने घर में 17 रनों से हराया है। टीम के स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे और बेंगलोर को एक बार फिर तूफानी डिविलियर्स से ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया था और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में 185 रन पर रोक दिया था। 

दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में छह विकेट से हराया है। 

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया था, जिसे दिल्ली ने ऋषभ पंत के नाबाद 78 रनों के दम पर चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। 

पंत के अलावा शिखर धवन ने 54 और पृथ्वी शॉ ने 42 रन बनाए थे और टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

टीमें (संभावित) : 

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड। 

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह। कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा। 

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES