Advertisement

IPL 2019: हैदराबाद ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, ये दो खिलाड़ी रहे मैच के हीरों

  • Vishal Bhagat2019-04-04 12:08:24
  • LAST UPDATED : Thu 04, 2019 11:25 0thIST

नई दिल्ली, 4 अप्रैल | दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद… Read More

IPL 2019: डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने बनाया ओपनिंग में बड़ा रिकॉर्ड,इन दिग्गजों की बराबरी की

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 64 रन जोड़े। इसके साथ ही वो आईपीएल में लगतातार सबसे ज्यादा बार ओपनिंग विकेट के लिए 50 या ज्यादा रन की साझेदारी करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दोनों ने आईपीएल 2019 में लगातार 50 प्लस रन की साझेदारी की है। इससे पहले शिखर धवन औऱ डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने हैदराबाद के लिए, वहीं गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने केकेआर के लिए लगातार 4 मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। क्रिस गेल औऱ केएल राहुल 5 बार के साथ पहले स्थान पर हैं। 

Advertisement

RECORD: सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाकर मोहम्मद नबी ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचे

दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को मिली 5 विकेट की जीत में ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अहम किरदार निभाया। नबी न पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए और फिल बल्लेबाजी में 9 गेंदों में 17 रन बनाए। इसके साथ ही नबी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नही आईपीएल में जीत का 100% जीत का रिकॉर्ड रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। नबी ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 7 मैच खेले हैं और टीम को उन 7 मैचों में जीत मिली है। 

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को मिली जीत,देखें आईपीएल 2019 का पॉइंट्स टेबल

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली 5 विकेट की शानदार जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली पांचवें नंबर पर काबिज हैं। हैदराबाद की टीम चार मैचों में तीन में जीत हासिल की है। किंग्स इलेवन पंजाब दूसरे और चेन्नई  सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर हैं। 

हैदराबाद ने धमाकेदार जीत से IPL पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची

Advertisement

#DCvSRH: जॉनी बेयरस्टो को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

जॉनी बेयरस्टो को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

Live Blog, IPL 2019: DC Vs SRH हैदराबाद ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, ये दो खिलाड़ी रहे मैच के हीरों

4 अप्रैल। 130 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी हैदराबाद की टीम के ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर दिल्ली से मैच को पूरी तरह से हैदराबाद की झोली में ़डाल दिया। स्कोरकार्ड

हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जॉनी बेयरस्टो ने 28 गेंद पर 48 रन बनाए और डेविड वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन की पार्टनरशिप की। जॉनी बेयरस्टो 48 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं वॉर्नर ने 10 रन बनाए।

लक्ष्य छोटा होने की वजह से एक समय मैच में दिल्ली वापसी करती हुई जरूर नजर आई लेकिन आखिर में मैच को बचा नहीं पाई। हैदराबाद के लिए विजय शंकर ने 16 रन की पारी खेलकर आउट हुए। आखिर में अनुभवी यूसुफ पठान 9 और मोहम्मद नबी 17 की नाबाद पारी खेलकर हैदराबाद को 5 विकेट से जीत दिला दी।

दिल्ली के तरफ से कागिसो रबाडा, इशांत शर्मा. संंदीप, अक्षर पटेल और राहुल तेवतिया को 1- 1 विकेट मिला। अक्षर पटेल ने विजय शंकर को आउट कर मैच का पासा पलटने की कोशिश की लेकिन अनुभवी यूसुफ पठान और मोहम्मद नबी ने संभल कर बल्लेबाजी की और हैदराबाद को जीत दिलाई।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स को केवल 8 विकेट पर 129 रनों पर रोक दिया था। दिल्ली की ओर से केवल श्रेयस अय्यर एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे थे जो संघर्ष दिखाकर 43 रन पर आउट हुए।

हैदराबाद की तरफ से भुवी, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी ने 2- 2 विकेट चटकाए तो वहीं राशिद खान और संदीप शर्मा 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। गौरतलब है कि हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)

दिल्ली कैपिटल्स - 129/8 (20)

पृथ्वी शॉ - 11 (11), शिखर धवन - 12 (14), श्रेयस अय्यर - 43 (41), ऋषभ पंत - 5 (7), राहुल तेवतिया - 5 (7), कॉलिन इनग्रॅम - 5 (8), क्रिस मॉरिस - 17 (15), अक्षर पटेल - 23* (13), कगिसो रबाडा - 3 (4), इशांत शर्मा - 0* (0)

सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार - 2/27, मोहम्मद नबी - 2/21, सिद्धार्थ कौल - 2/35, राशिद ख़ान - 1/18, संदीप शर्मा - 1/25

सनराइज़र्स हैदराबाद - 131/5 (18.3)

डेविड वार्नर - 10 (18), जॉनी बेयर्सटो - 48 (28), विजय शंकर - 16 (21), मनीष पांडे - 10 (13), दीपक हुड्डा - 10 (11), यूसुफ पठान - 9* (11), मोहम्मद नबी - 17* (9)

दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी

संदीप लामिछाने - 1/32, अक्षर पटेल - 1/18, क्रिस मॉरिस - 0/26, कगिसो रबाडा - 1/32, राहुल तेवतिया - 1/10, इशांत शर्मा - 1/5

Advertisement

Live Blog, IPL 2019: DC Vs SRH 28 गेंद पर 48 रन बनाकर जॉनी बेयरस्टो हुए आउट, हैदराबाद का पहला विकेट गिरा

जॉनी बेयरस्टो 28 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं। गेंदबाज राहुल तेवतिया ने बेयरस्टो को एल्बी डब्लू आउट कर हैदराबाद को पहला झटका दिया है। जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद विजय शंकर बल्लेबाजी करने आए।

स्कोरकार्ड 

Live Blog, IPL 2019: DC Vs SRH वॉर्नर और बेयरस्टो की धमाकेदार शुरूआत, 5 ओवर में 48 रन

हैदराबाद 48/0 (5 ओवर)

वॉर्नर 5 नाबाद

बेयरस्टो 34 नाबाद

स्कोरकार्ड 

Live Blog, IPL 2019: DC Vs SRH: हैदराबाद 7/0 (2 ओवर)

हैदराबाद 7/0 (2 ओवर)

वॉर्नर 1 

जॉनी बेयरस्टो 6

स्कोरकार्ड 

Advertisement

#DCvSRH: दिल्ली कैपिटल्स - 129/8 (स्कोरकार्ड)

दिल्ली कैपिटल्स - 129/8 (20)

पृथ्वी शॉ - 11 (11), शिखर धवन - 12 (14), श्रेयस अय्यर - 43 (41), ऋषभ पंत - 5 (7), राहुल तेवतिया - 5 (7), कॉलिन इनग्रॅम - 5 (8), क्रिस मॉरिस - 17 (15), अक्षर पटेल - 23* (13), कगिसो रबाडा - 3 (4), इशांत शर्मा - 0* (0)

सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार - 2/27, मोहम्मद नबी - 2/21, सिद्धार्थ कौल - 2/35, राशिद ख़ान - 1/18, संदीप शर्मा - 1/25

Live Blog, IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स की टीम 129 रन ही बना सकी, हैदराबाद को जीत के लिए 130 रनों की दरकार

4 अप्रैल। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स को केवल 8 विकेट पर 129 रनों पर रोक दिया।

स्कोरकार्ड 

आपको बता दें कि दिल्ली की ओर से केवल श्रेयस अय्यर कुछ हद तक संघर्ष दिखा पाए और 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा आखिरी समय में अक्षर पटेल ने 23 नाबाद रन बनाए तब जाकर दिल्ली की टीम 20 ओवर में किसी तरह से 129 रनों पर पहुंच पाई।

हैदराबाद की तरफ से भुवी, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी ने 2- 2 विकेट चटकाए तो वहीं राशिद खान और संदीप शर्मा 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। गौरतलब है कि हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

Live Blog, IPL 2019: ऋषभ पंत भी हुए आउट, DC 52/3 (9.1 ओवर)

 DC 52/3 (9.1  ओवर)

ऋषभ पंत 5 रन बनाकर मोबम्मद नबी की फिरकी का शिकार हुए और दीपक हुडा के द्वारा कैच कर लिए गए।

श्रेयस अय्यर 23

स्कोरकार्ड

Advertisement

Live Blog, IPL 2019: DC Vs SRH सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी फिर से भुवी के हाथ में, जानिए प्लेइंग XI

4 अप्रैल। हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड

दिल्ली की टीम में 3 बदलाव हैं तो वहीं हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं है आजके मैच में भी केन विलियमसन नहीं खेल रहे हैं।

कप्तानी का भार हैदराबाद के लिए एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार निभा रहे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और राहुल तेवतिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद

जॉनी बेयरस्टो (w), डेविड वार्नर, विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार (c), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

दिल्ली कैपिटल्स

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कागिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा

Live Blog, IPL 2019: DC Vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 3 बदलाव, देखिए प्लेइंग XI

4 अप्रैल। हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड

दिल्ली की टीम में 3 बदलाव हैं तो वहीं हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं है आजके मैच में भी केन विलियमसन नहीं खेल रहे हैं।

कप्तानी का भार हैदराबाद के लिए एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार निभा रहे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और राहुल तेवतिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद

जॉनीबेयरस्टो (w), डेविड वार्नर, विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार (c), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

दिल्ली कैपिटल्स

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कागिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा

Live Blog, IPL 2019: DC Vs SRH: हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला

4 अप्रैल। हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

आजके मैच में भी केन विलियमसन नहीं खेल रहे हैं। कप्तानी का भार हैदराबाद के लिए एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार निभा रहे हैं।

स्कोरकार्ड

Advertisement

Live Blog, IPL 2019: DC Vs SRH दोनों टीमों में होंगे 1- 1 बदलाव, देखें सबसे सटिक संभावित प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), विजय शंकर, केन विलियमसन / दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाहबाज नदीम / मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, हर्षल पटेल / अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा / ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा / अवेश खान 

Live Blog, IPL 2019: DC Vs SRH दोनों टीमों के खिलाड़ी इन खास रिकॉर्डों को आज बना सकते हैं

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। उससे पहले आईए जानते हैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों के रिकॉर्ड के बारे में।

# दिल्ली कैपिटल्स के कोलिन इंग्राम 40 रन बना पाने में सफल रहे तो टी-20 क्रिकेट में 6000 रन पूरा कर लेंगे।

# दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केन विलियमसन ने 85 के औसत के साथ रन  बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केन विलियमसन ने 5 पारियों में 2 अर्धशतक सहित 255 रन बना पाने में सफल रहे हैं।

# 4 विकेट लेते ही भुवी आईपीएल में हैदराबाद के तरफ से आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।

# पिछले 3 मैचों में जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने ओपनर के तौर पर 100 प्लस रन की पार्टनरशिप की है। केकेआऱ के खिलाफ दोनों ने 118 रन और राजस्थान के खिलाफ 110 रन की पार्टनरशिप पहले विकेट के लिए करने में सफल रहे थे। 

# आखिरी बार जब हैदराबाद की टीम दिल्ली के फिरोजशाह कोटला पर दिल्ली के खिलाफ खेली थी तो ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 128 रन बनाए थे। 

Live Blog, IPL 2019: DC Vs SRH: किस खिलाड़ी ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट और बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।

दोनों टीमों का रिकॉर्ड, आमना- सामना (किसका पलड़ा है भारी)

दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें 4 मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 8 मैच में हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही है।
दिल्ली के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए हैं जिसें 1 मैच में दिल्ली और 3 मैच में हैदराबाद की टीम को जीत मिली है। वहीं हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 4 मैच जिसमें 1 मैच दिल्ली और हैदराबाद 3 मैच जीतने में सफल रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम हैदराबाद ( सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट)

डीसी के खिलाफ आरएच का औसत स्कोर: 149

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक रन: 357 (शिखर धवन)

SRH के लिए सर्वाधिक रन: 276 (डेविड वार्नर)

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक विकेट: 5 (क्रिस मॉरिस)

SRH के सर्वाधिक विकेट: 5 (भुवनेश्वर कुमार)

लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा तो वहीं मैच लाइव ऑनलाइन हॉटस्टार पर देखा जाएगा।

संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), विजय शंकर, केन विलियमसन / दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाहबाज नदीम / मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, हर्षल पटेल / अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा / ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा / अवेश खान

भविष्यवाणी

टॉस काफी अहम है। जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सकती है। ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना आसान होना। वैसे हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स के सामने बेहतर नजर आ रही है।

Advertisement

Live Blog, IPL 2019: DC Vs SRH जानिए कब, कहां किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।

दोनों टीमों का रिकॉर्ड, आमना- सामना (किसका पलड़ा है भारी)

दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें 4 मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 8 मैच में हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही है।
दिल्ली के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए हैं जिसें 1 मैच में दिल्ली और 3 मैच में हैदराबाद की टीम को जीत मिली है। वहीं हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 4 मैच जिसमें 1 मैच दिल्ली और हैदराबाद 3 मैच जीतने में सफल रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम हैदराबाद ( सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट)

डीसी के खिलाफ आरएच का औसत स्कोर: 149

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक रन: 357 (शिखर धवन)

SRH के लिए सर्वाधिक रन: 276 (डेविड वार्नर)

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक विकेट: 5 (क्रिस मॉरिस)

SRH के सर्वाधिक विकेट: 5 (भुवनेश्वर कुमार)

लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा तो वहीं मैच लाइव ऑनलाइन हॉटस्टार पर देखा जाएगा।

संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), विजय शंकर, केन विलियमसन / दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाहबाज नदीम / मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, हर्षल पटेल / अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा / ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा / अवेश खान

भविष्यवाणी

टॉस काफी अहम है। जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सकती है। ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना आसान होना। वैसे हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स के सामने बेहतर नजर आ रही है।

Live Blog, IPL 2019: DC Vs SRH जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी, किस टीम के जीतने के चांस हैं ज्यादा ?

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।

दोनों टीमों का रिकॉर्ड, आमना- सामना (किसका पलड़ा है भारी)

दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें 4 मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 8 मैच में हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही है।
दिल्ली के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए हैं जिसें 1 मैच में दिल्ली और 3 मैच में हैदराबाद की टीम को जीत मिली है। वहीं हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 4 मैच जिसमें 1 मैच दिल्ली और हैदराबाद 3 मैच जीतने में सफल रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम हैदराबाद ( सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट)

डीसी के खिलाफ आरएच का औसत स्कोर: 149

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक रन: 357 (शिखर धवन)

SRH के लिए सर्वाधिक रन: 276 (डेविड वार्नर)

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक विकेट: 5 (क्रिस मॉरिस)

SRH के सर्वाधिक विकेट: 5 (भुवनेश्वर कुमार)

लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा तो वहीं मैच लाइव ऑनलाइन हॉटस्टार पर देखा जाएगा।

संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), विजय शंकर, केन विलियमसन / दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाहबाज नदीम / मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, हर्षल पटेल / अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा / ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा / अवेश खान

भविष्यवाणी

टॉस काफी अहम है। जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सकती है। ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना आसान होना। वैसे हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स के सामने बेहतर नजर आ रही है।

Live Blog, IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, देखें संभावित XI

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), विजय शंकर, केन विलियमसन / दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाहबाज नदीम / मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, हर्षल पटेल / अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा / ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा / अवेश खान 

Advertisement

Live Blog, IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ( मैच प्रीव्यू)

नई दिल्ली, 4 अप्रैल | दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।

मेजबान टीम को अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वह जीत के करीब आकर हार झेलने को मजबूर हो गई थी। अपने घर में दिल्ली बीती हार से बाहर निकल एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी लेकिन सनराइजर्स से पार पाने के लिए उसे अपने कई पेंच कसने होंगे।

दिल्ली का अपने घरेलू मैदान पर यह तीसरा मैच है। फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली को एक जीत मिली है और एक में हार नसीब हुई है। जीत उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली थी तो वहीं हार उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने दी थी।

दिल्ली ने लीग की शुरुआत तो वानखेडे स्टेडियम में जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद दो मैचों में उसे हार मिली। उसके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिली है। बीते मैच में उसने 17 गेंदों में सिर्फ आठ रन बनाए थे और सात विकेट खोकर मैच हार बैठी थी। 

अपने पांचवें मैच में उसके सामने ऐसी टीम है जो बेहद मजबूत है। सनराइजर्स को तीन मैचों में से दो में जीत तो एक में हार मिली है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि वह इस मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ आ रही है जो उसे बेंगलोर को 118 रनों से मात देने के बाद मिला है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मात खाने के बाद सनराइजर्स ने मजबूत वापसी की है। 

उसके लिए सबसे अच्छी बात सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की शानदार फॉर्म है। दोनों ने पिछले मैच में शतक जमाए थे और अपनी टीम को दो विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशाल स्कोर प्रदान किया था। 

कोटला की विकेट धीमी रहती है, ऐसे में इस मैच में स्पिनरों की अहमियत ज्यादा है। सनराइजर्स के लिए स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी अहम रोल निभा सकते हैं। 

दिल्ली के पास भी अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने जैसे अच्छे स्पिनर हैं।

बल्लेबाजी में दिल्ली की टीम सनराइजर्स से कमतर नहीं है। हालांकि उसकी दिक्कत यह है कि वह कभी भी लय खो बैठती है, जैसे पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में देखा गया था। 

पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने जरूर बल्ले का दम अच्छी तरह दिखाया है लेकिन टीम का मध्यक्रम निरंतरता नहीं रख सका है। अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को भी और जिम्मेदारी से खेलने की जरूरत है। 

सनराइजर्स के पास भुवनेश्वर कुमार जैसा शानदार गेंदबाज है, ऐसे में दिल्ली के ऊपर क्रम को भी संभल कर खेलना होगा। 

टीमें : 

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।

Load More

नई दिल्ली, 4 अप्रैल | दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।

मेजबान टीम को अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वह जीत के करीब आकर हार झेलने को मजबूर हो गई थी। अपने घर में दिल्ली बीती हार से बाहर निकल एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी लेकिन सनराइजर्स से पार पाने के लिए उसे अपने कई पेंच कसने होंगे।

दिल्ली का अपने घरेलू मैदान पर यह तीसरा मैच है। फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली को एक जीत मिली है और एक में हार नसीब हुई है। जीत उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली थी तो वहीं हार उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने दी थी।

दिल्ली ने लीग की शुरुआत तो वानखेडे स्टेडियम में जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद दो मैचों में उसे हार मिली। उसके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिली है। बीते मैच में उसने 17 गेंदों में सिर्फ आठ रन बनाए थे और सात विकेट खोकर मैच हार बैठी थी। 

अपने पांचवें मैच में उसके सामने ऐसी टीम है जो बेहद मजबूत है। सनराइजर्स को तीन मैचों में से दो में जीत तो एक में हार मिली है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि वह इस मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ आ रही है जो उसे बेंगलोर को 118 रनों से मात देने के बाद मिला है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मात खाने के बाद सनराइजर्स ने मजबूत वापसी की है। 

उसके लिए सबसे अच्छी बात सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की शानदार फॉर्म है। दोनों ने पिछले मैच में शतक जमाए थे और अपनी टीम को दो विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशाल स्कोर प्रदान किया था। 

कोटला की विकेट धीमी रहती है, ऐसे में इस मैच में स्पिनरों की अहमियत ज्यादा है। सनराइजर्स के लिए स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी अहम रोल निभा सकते हैं। 

दिल्ली के पास भी अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने जैसे अच्छे स्पिनर हैं।

बल्लेबाजी में दिल्ली की टीम सनराइजर्स से कमतर नहीं है। हालांकि उसकी दिक्कत यह है कि वह कभी भी लय खो बैठती है, जैसे पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में देखा गया था। 

पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने जरूर बल्ले का दम अच्छी तरह दिखाया है लेकिन टीम का मध्यक्रम निरंतरता नहीं रख सका है। अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को भी और जिम्मेदारी से खेलने की जरूरत है। 

सनराइजर्स के पास भुवनेश्वर कुमार जैसा शानदार गेंदबाज है, ऐसे में दिल्ली के ऊपर क्रम को भी संभल कर खेलना होगा। 

टीमें : 

दिल्ली :
श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।

Advertisement

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES

Advertisement