IPL 2019: हैदराबाद ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, ये दो खिलाड़ी रहे मैच के हीरों
-
Vishal Bhagat2019-04-04 12:08:24 - LAST UPDATED : Thu 04, 2019 11:25 0thIST
नई दिल्ली, 4 अप्रैल | दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद… Read More
Key Events
Scorecard
- IPL 2019: डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने बनाया ओपनिंग में बड़ा रिकॉर्ड,इन दिग्गजों की बराबरी की
- RECORD: सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाकर मोहम्मद नबी ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचे
- DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को मिली जीत,देखें आईपीएल 2019 का पॉइंट्स टेबल
- हैदराबाद ने धमाकेदार जीत से IPL पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
- #DCvSRH: जॉनी बेयरस्टो को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
IPL 2019: डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने बनाया ओपनिंग में बड़ा रिकॉर्ड,इन दिग्गजों की बराबरी की
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 64 रन जोड़े। इसके साथ ही वो आईपीएल में लगतातार सबसे ज्यादा बार ओपनिंग विकेट के लिए 50 या ज्यादा रन की साझेदारी करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दोनों ने आईपीएल 2019 में लगातार 50 प्लस रन की साझेदारी की है। इससे पहले शिखर धवन औऱ डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने हैदराबाद के लिए, वहीं गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने केकेआर के लिए लगातार 4 मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। क्रिस गेल औऱ केएल राहुल 5 बार के साथ पहले स्थान पर हैं।
Most consecutive 50-plus opening stands in IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 4, 2019
5 - Chris Gayle/KL Rahul
4 - Gautam Gambhir/Robin Uthappa
4 - Shikhar Dhawan/David Warner
4 - David Warner/Jonny Bairstow*#DCvSRH
RECORD: सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाकर मोहम्मद नबी ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचे
दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को मिली 5 विकेट की जीत में ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अहम किरदार निभाया। नबी न पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए और फिल बल्लेबाजी में 9 गेंदों में 17 रन बनाए। इसके साथ ही नबी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नही आईपीएल में जीत का 100% जीत का रिकॉर्ड रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। नबी ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 7 मैच खेले हैं और टीम को उन 7 मैचों में जीत मिली है।
Most matches by a player in the IPL with 100% win record:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) April 4, 2019
7* - MOHAMMAD NABI (SRH, 2017-2019)
6 - Palani Amarnath (CSK, 2008)#IPL2019 #DCvSRH
DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को मिली जीत,देखें आईपीएल 2019 का पॉइंट्स टेबल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली 5 विकेट की शानदार जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली पांचवें नंबर पर काबिज हैं। हैदराबाद की टीम चार मैचों में तीन में जीत हासिल की है। किंग्स इलेवन पंजाब दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर हैं।
हैदराबाद ने धमाकेदार जीत से IPL पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
#IPL2019 Points Table after 16th Match pic.twitter.com/BxxoPMggkM
— cricketnmore (@cricketnmore) April 4, 2019
#DCvSRH: जॉनी बेयरस्टो को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
जॉनी बेयरस्टो को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019 :DC Vs SRH हैदराबाद ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, ये दो खिलाड़ी रहे मैच के हीरों - https://t.co/VUyAbtszcE #DCvSRH pic.twitter.com/ZV2S0f0o8q
— cricketnmore (@cricketnmore) April 4, 2019
नई दिल्ली, 4 अप्रैल | दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।
मेजबान टीम को अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वह जीत के करीब आकर हार झेलने को मजबूर हो गई थी। अपने घर में दिल्ली बीती हार से बाहर निकल एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी लेकिन सनराइजर्स से पार पाने के लिए उसे अपने कई पेंच कसने होंगे।
दिल्ली का अपने घरेलू मैदान पर यह तीसरा मैच है। फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली को एक जीत मिली है और एक में हार नसीब हुई है। जीत उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली थी तो वहीं हार उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने दी थी।
दिल्ली ने लीग की शुरुआत तो वानखेडे स्टेडियम में जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद दो मैचों में उसे हार मिली। उसके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिली है। बीते मैच में उसने 17 गेंदों में सिर्फ आठ रन बनाए थे और सात विकेट खोकर मैच हार बैठी थी।
अपने पांचवें मैच में उसके सामने ऐसी टीम है जो बेहद मजबूत है। सनराइजर्स को तीन मैचों में से दो में जीत तो एक में हार मिली है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि वह इस मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ आ रही है जो उसे बेंगलोर को 118 रनों से मात देने के बाद मिला है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मात खाने के बाद सनराइजर्स ने मजबूत वापसी की है।
उसके लिए सबसे अच्छी बात सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की शानदार फॉर्म है। दोनों ने पिछले मैच में शतक जमाए थे और अपनी टीम को दो विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशाल स्कोर प्रदान किया था।
कोटला की विकेट धीमी रहती है, ऐसे में इस मैच में स्पिनरों की अहमियत ज्यादा है। सनराइजर्स के लिए स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी अहम रोल निभा सकते हैं।
दिल्ली के पास भी अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने जैसे अच्छे स्पिनर हैं।
बल्लेबाजी में दिल्ली की टीम सनराइजर्स से कमतर नहीं है। हालांकि उसकी दिक्कत यह है कि वह कभी भी लय खो बैठती है, जैसे पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में देखा गया था।
पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने जरूर बल्ले का दम अच्छी तरह दिखाया है लेकिन टीम का मध्यक्रम निरंतरता नहीं रख सका है। अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को भी और जिम्मेदारी से खेलने की जरूरत है।
सनराइजर्स के पास भुवनेश्वर कुमार जैसा शानदार गेंदबाज है, ऐसे में दिल्ली के ऊपर क्रम को भी संभल कर खेलना होगा।
टीमें :
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।
हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 13 hours ago