जोस बटलर की तूफानी पारी, राजस्थान ने मुंबई को आखिरी ओवर तक चले मैच में 4 विकेट से हराया
-
Vishal Bhagat2019-04-13 12:35:23 - LAST UPDATED : Sat 13, 2019 07:50 0thIST
मोहाली, 13 अप्रैल| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज जब आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश बीते छह मैचों से चले आ रहे… Read More
Key Events
Scorecard
- #MIvRR: जोस बटलर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- जोस बटलर की तूफानी पारी के दम पर राजस्थान ने हराया मुंबई को, आखिरी ओवर का रोमांच ऐसा रहा
- जोस बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने रोमांचक मैच में मुंबई को 4 विकेट से दी मात
- MI vs RR: जॉस बटलर की तूफानी पारी के दम पर राजस्थान ने मुंबई को 4 विकेट से हराया
- लाइव अपडेट Match 27: राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 24 गेंद पर 20 रनों की दरकार
#MIvRR: जोस बटलर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
जोस बटलर की 42 गेंद पर 89 रन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा पाने में सफल रही। जोस बटलर 89 रन बनाकर आउट हुए।
जोस बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने रोमांचक मैच में मुंबई को 4 विकेट से दी मात - https://t.co/m3gQQ55Va6#IPL2019 #MIvRR pic.twitter.com/lMr6fHwbcT
— cricketnmore (@cricketnmore) April 14, 2019
जोस बटलर की तूफानी पारी के दम पर राजस्थान ने हराया मुंबई को, आखिरी ओवर का रोमांच ऐसा रहा
राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया।
मुंबई ने राजस्थान के सामने 188 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने तीन गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
राजस्थान की जीत के लिए जोस बटलर रहे जिन्होंने 43 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली। कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 21 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए।
इससे पहले, मुंबई ने क्विंटन डी कॉक की 81 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए।
डी कॉक ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 52 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा चार छक्के मारे। अंत में हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाकर मुंबई को मजबूत स्कोर दिया।
राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए। धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली।
जोस बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने रोमांचक मैच में मुंबई को 4 विकेट से दी मात
13 अप्रैल। जोस बटलर की 42 गेंद पर 89 रन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा पाने में सफल रही। जोस बटलर 89 रन बनाकर आउट हुए। स्कोरकार्ड
आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी ऐसे में बल्लेबाज श्रेयस गोपाल और कृष्णप्पा गौतम ने 6 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक जीत दिलाई। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर की गेंदबाजी की थी।
श्रेयस गोपाल 7 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत भी शानदार रही थी और रहाणे के साथ बटलर ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। रहाणे 21 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हए। जोस बटलर ने अपनी 89 रन की धमाकेदार पारी में 8 चौके औऱ 7 छक्के जमाए। संजू सैमसन ने उपयोगी 31 रनों की पारी खेली तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 12 रन ही बना पाए।
मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट, क्रुणाल पांड्या ने 3 विेकट और एक विकेट राहुल चहर ने चटकाए हैं।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (81) के बाद अंत में हार्दिक पांड्या की आक्रामक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 188 रनों की चुनौती रखी थी।
राजस्थान के लिए आर्चर ने तीन विकेट लिए। धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली।
MI vs RR: जॉस बटलर की तूफानी पारी के दम पर राजस्थान ने मुंबई को 4 विकेट से हराया
जॉस बटलर (89) की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 27वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 4 विकेट से हरा दिया।
लाइव अपडेट Match 27: राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 24 गेंद पर 20 रनों की दरकार
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 24 गेंद पर 20 रनों की दरकार। स्कोरकार्ड
राजस्थान 168/2 (16 ओवर)
जोस बटलर 43 गेंद पर 89 रन बनाकर आउट हए।
संजू सैमसन 30 नाबाद
स्टीव स्मिथ 9 नाबाद
मोहाली, 13 अप्रैल| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज जब आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश बीते छह मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ने की होगी।
बेंगलोर अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है और लगातार छह हार उसे मिली हैं। वह अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर हैं।
लगातार तीसरी साल विजडन के लीडिंग क्रिकेटर चुने गए कोहली जानते हैं कि बचे आठों मैचों में सभी में सिर्फ जीत ही उनकी किस्मत बदल सकती है।
कोहली की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में लड़खड़ाती दिखी है। कोहली और उनके साथी अब्राहम डिविलियर्स ने हालांकि अपनी क्लास दिखाई है लेकिन कोई और उनका साथ देता नहीं दिखा है। यह इस टीम की कमजोरी भी है कि टीम काफी हद तक कोहली और डिविलियर्स पर निर्भर रहती है।
वहीं, गेंदबाजी में बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल के अलावा कोई और गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने 33 गेंदों पर 41 रन बनाए थे तो वहीं मोइन अली ने 18 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली थी।
कोहली की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठने लगे हैं। टीम की फिल्डिंग भी सही नहीं रही है। लगभग हर मैच में टीम के खिलाड़ियों ने कैच छोड़े हैं।
वहीं, अगर पंजाब की बात की जाए तो अपने पिछले मैच में पंजाब ने लोकेश राहुल के पहले आईपीएल शतक के दम पर 197 का स्कोर जरूर बनाया था लेकिन पोलार्ड के तूफान के सामने उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके थे। पोलार्ड ने 31 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेल पंजाब के मुंह से जीत छीन ली थी।
हालांकि मुंबई के मैच को छोड़ दिया जाए तो रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली टीम से पार पाना अधिकतर टीमों से लिए टेढ़ी खीर ही रहा है।
पंजाब ने अपने सात मैचों में चार में जीत हासिल की है और घर में उसने अपनी बादशाहत को कायम रखा है।
टीमें :
पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।
बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 13 hours ago