Match 25th: राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने4 विकेट से दी मात
-
Vishal Bhagat2019-04-11 12:02:52 - LAST UPDATED : Fri 12, 2019 12:30 0thIST

11 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मुकाबले में यहां सवाईमान सिंह स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
पिछले मुकाबले में… Read More
- @CSKvRR: महेंद्र सिंह धोनी को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को मिली एतेहासिक जीत, धोनी की कप्तानी में किया ये अनोखा कारनामा
- स्कोरकार्ड - चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकटों से हराया
- स्कोरकार्ड: राजस्थान रॉयल्स - 151/7 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
- लाइव अपडेट्स Match 25th: श्रेयस गोपाल ने 7 गेंद पर 19 रन बनाकर राजस्थान के स्कोर को पहुंचाया 20 ओवर में 151 रन
@CSKvRR: महेंद्र सिंह धोनी को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के बेहद रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया।महेंद्र सिंह धोनी को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019 चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया, धोनी-रायडू ने जड़ा अर्धशतक - https://t.co/nmCq5NzA7V #CSKvRR pic.twitter.com/46X1CXOoU0
— cricketnmore (@cricketnmore) April 11, 2019
RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को मिली एतेहासिक जीत, धोनी की कप्तानी में किया ये अनोखा कारनामा
एमएस धोनी (58) और अंजिक्य रहाणे (57) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। आईपीएल में कप्तान के तौर पर ये धोनी की 100वीं जीत है। वो ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
स्कोरकार्ड - चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकटों से हराया
राजस्थान रॉयल्स - 151/7 (20)
अजिंक्य रहाणे - 14 (11), जोस बटलर - 23 (10), संजू सैमसन - 6 (6), स्टिव्हन स्मिथ - 15 (22), राहुल त्रिपाठी - 10 (12), बेन स्टोक्स - 28 (26), रियान पराग - 16 (14), जोफ़्रा आर्चर - 13* (12), श्रेयस गोपल - 19* (7)
चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजी
दीपक चहर - 2/33, मिचेल सैंटनर - 1/25, शार्दुल ठाकूर - 2/44, रविंद्र जडेजा - 2/20, इमरान ताहिर - 0/28
चेन्नई सुपर किंग्स - 155/6 (20)
शेन वॉटसन - 0 (4), फाफ डू प्लेसी - 7 (10), सुरेश रैना - 4 (4), अंबाति रायुडू - 57 (47), केदार जाधव - 1 (6), एमएस धोनी - 58 (43), रविंद्र जडेजा - 9* (4). मिचेल सैंटन - 10* (3)
राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी
धवल कुलकर्णी- 1/14, जयदेव उनादकट - 1/23, जोफ़्रा आर्चर - 1/19, रियान पराग - 0/24, श्रेयस गोपल - 0/31, बेन स्टोक्स - 2/39
स्कोरकार्ड: राजस्थान रॉयल्स - 151/7 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
राजस्थान रॉयल्स - 151/7 (20)
अजिंक्य रहाणे - 14 (11), जोस बटलर - 23 (10), संजू सैमसन - 6 (6), स्टिव्हन स्मिथ - 15 (22), राहुल त्रिपाठी - 10 (12), बेन स्टोक्स - 28 (26), रियान पराग - 16 (14), जोफ़्रा आर्चर - 13* (12), श्रेयस गोपल - 19* (7)
चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजी
दीपक चहर - 2/33, मिचेल सैंटनर - 1/25, शार्दुल ठाकूर - 2/44, रविंद्र जडेजा - 2/20, इमरान ताहिर - 0/28
लाइव अपडेट्स Match 25th: श्रेयस गोपाल ने 7 गेंद पर 19 रन बनाकर राजस्थान के स्कोर को पहुंचाया 20 ओवर में 151 रन
11 अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के कारण राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने 28 रन की पारी खेली। स्कोरकार्ड
वहीं जोस बटलर 23, रहाणे 14 और रयान प्रराग ने 16 रन की पारी खेली। वहीं आखिरी समय में श्रेयस गोपाल ने 7 गेंद पर 19 रन बनाकर राजस्थान को 151 रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई। जोफ्रा ऑर्चर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
सीएसके की तरफ से दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने भी 2- 2 विकेट चटकाए। वहीं स्पिनरमिचेल सैंटनर को एक विकेट मिला।
11 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मुकाबले में यहां सवाईमान सिंह स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों के हार झेलने के बाद राजस्थान की टीम महेंद्र सिह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ वापसी करना चाहेगी।
चेन्नई के खिलाफ वापसी करने के लिए राजस्थान को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा क्योंकि चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में घर में कोलकाता को सात विकेट से शिकस्त दी है।
चेन्नई ने लीग में अब तक छह मैचों में पांच मे जीत दर्ज की है जबकि एक में ही उसे हार मिली है। टीम 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
टीम के गेंदबाज इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को 108 रन पर ही रोक दिया था। तेज गेंदबाज दीपक चहर के साथ अनुभवी हरभजन सिंह और इमरान ताहिर भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।
बल्लेबाजी में अंबाती रायडु फॉर्म में लौटना चाहेंगे। रायडु को छोड़कर फॉफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। डेथ ओवरों में धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी टीम के जड़ी बूटी का काम कर रही है।
दूसरी तरफ, राजस्थान की बल्लेबाजी ज्यादातर जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे पर टिकी हुई है। युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक मैच में जरूर शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद से वह अपने उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पा रहे हैं।
इसके अलावा स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स को भी चेन्नई के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन करने की जरुरत है।
राजस्थान ने पांच मैचो में केवल एक जीते हैं जबकि चार हारे हैं। टीम दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।
टीमें (संभावित :)
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।
चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18