मैच 33: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से दी मात
-
Vishal Bhagat2019-04-17 12:22:35 - LAST UPDATED : Wed 17, 2019 11:33 0thIST
हैदराबाद,17 अप्रैल | मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ में अपना… Read More
Key Events
Scorecard
- #CSKvSRH: डेविड वॉर्नर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- स्कोरकार्ड - सनराइज़र्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकटों से हराया
- Live Blog,मैच 33: सनराइजर्स हैदराबाद ने आसानी से CSK को हराया, यह खिलाड़ी बना जीत का हीरो
- Live Blog,मैच 33: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में वॉर्नर ने बल्लेबाज के तौर पर बनाया यह रिकॉर्ड
- Live Blog,मैच 33: डेविड वॉर्नर का धमाका, केवल 25 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए SRH 77/2 (9 ओवर)
#CSKvSRH: डेविड वॉर्नर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
आईपीएल 2019 के 33वें मैच में हैदराबाद ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सीएसके द्वारा दिए गए 133 रन के लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019: हैदराबाद ने सीएसके को 6 विकेट से हराया - https://t.co/0WwVoSf8Al#CSKvsSRH pic.twitter.com/U1ShaeTq7P
— cricketnmore (@cricketnmore) April 17, 2019
स्कोरकार्ड - सनराइज़र्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकटों से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स - 132/5 (20)
शेन वॉटसन - 31 (29), फाफ डू प्लेसी - 45 (31), सुरेश रैना - 13 (13), अंबाति रायुडू - 25* (21), केदार जाधव - 1 (2), सैम बिलिंग्स - 0 (4), रविंद्र जडेजा - 10* (20)
सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार - 0/21, खलील अहमद - 1/22, संदीप शर्मा - 0/33, शाहबाज नदीम - 1/24, राशिद ख़ान - 2/17, विजय शंकर - 1/11
सनराइज़र्स हैदराबाद - 137/4 (16.5)
डेविड वार्नर - 50 (25), जॉनी बेयर्सटो - 61* (44), केन विलियमसन - 3 (5), विजय शंकर - 7 (11), दीपक हुड्डा - 13 (16), यूसुफ पठान - 0* (0)
चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजी
दीपक चहर - 1/31, शार्दुल ठाकूर - 0/31, इमरान ताहिर - 2/20, रविंद्र जडेजा - 0/22, कर्ण शर्मा - 1/33
Live Blog,मैच 33: सनराइजर्स हैदराबाद ने आसानी से CSK को हराया, यह खिलाड़ी बना जीत का हीरो
17 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 33वें मैच में हैदराबाद ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सीएसके द्वारा दिए गए 133 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्कोरकार्ड
हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने कमाल किया और तेजी से रन बनाकर सारा दबाव हैदराबाद की टीम पर से हटा दिया। डेविड वॉर्नर ने 25 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.4 ओवर में 66 रन की पार्टनरशिप कर सीएसके को मैच से बाहर कर दिया।
जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 61 रन की पारी खेली तो वहीं दीपक हुडा 13 रन बनाकर आउट हुए। सीएसके की तरफ से दीपक चाहर और कर्ण शर्मा को 1 विकेट मिला तो वहीं इमरान ताहिर के खाते में 2 विकेट आए।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट पर 132 रन पर रोक दिया था। आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने शुरुआत तो शानदार की लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाने के चलते वह सिर्फ पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी।
चेन्नई के लिए फॉफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 45, शेन वाटसन ने 31, अंबाती रायडू ने नाबाद 25 और इस मैच में कप्तानी कर रहे कप्तान सुरेश रैना ने महज 13 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी में राशिद खान ने दो और शहबाज नदीम, विजय शंकर तथा खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया।
Live Blog,मैच 33: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में वॉर्नर ने बल्लेबाज के तौर पर बनाया यह रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर हैदराबाद की टीम को जबरदस्त शुरूआत दी। वॉर्नर 25 गेंद 50 रन बनाकर आउट हुए। आईपीएल 2019 में किसी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया यह सबसे तेज अर्धशतक है।
डेविड वॉर्नर आउट होने से पहले हैदराबाद के लिए 3000 रन आईपीएल में पूरा करने में सफल रहे हैं। आपको बता दें कि गंभीर ने केकेआर के लिए खेलते हुए आईपीएल में 3000 रन पूरा करने में सफल रहे थे तो वहीं रैना और धोनी ने सीएसके के लिए ऐसा कर दिखाया है।
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 3000 रन बना पाए हैं तो साथ ही कोहली, गेल और एबी ने 3000 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल में पूरा कर चूके हैं।
Live Blog,मैच 33: डेविड वॉर्नर का धमाका, केवल 25 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए SRH 77/2 (9 ओवर)
डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर हैदराबाद की टीम को जबरदस्त शुरूआत दी। वॉर्नर 25 गेंद 50 रन बनाकर आउट हुए। आईपीएल 2019 में किसी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया यह सबसे तेज अर्धशतक है।
डेविड वॉर्नर आउट होने से पहले हैदराबाद के लिए 3000 रन आईपीएल में पूरा करने में सफल रहे हैं। आपको बता दें कि गंभीर ने केकेआर के लिए खेलते हुए आईपीएल में 3000 रन पूरा करने में सफल रहे थे तो वहीं रैना और धोनी ने सीएसके के लिए ऐसा कर दिखाया है।
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 3000 रन बना पाए हैं तो साथ ही कोहली, गेल और एबी ने 3000 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल में पूरा कर चूके हैं।
हैदराबाद,17 अप्रैल | मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।
वहीं, दूसरी तरफ लगातार तीन हार झेल चुकी पूर्व चैम्पियन हैदराबाद की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम आठ मैचों में सात जीत और एक हार के साथ 14 अंकों के सहारे तालिका में मजबूती से शीर्ष पर कायम है। हैदराबाद के खिलाफ जीतने से टीम प्लेऑफ में लगभग अपना स्थान पक्का कर लेगी।
चेन्नई ने अपने पिछले मैच में रविवार को दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम के अधिकतर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिनमें खुद कप्तान धोनी के अलावा, शेन वाटसन, फॉफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना शामिल हैं।
वहीं, गेंदबाजी में लेग स्पिनर इमरान ताहिर आठ मैचों में 13 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। उनके अलावा अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और दीपक चाहर भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
दूसरी तरफ सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ तालिका में छठे नंबर पर मौजूद हैदराबाद की कोशिश लीग में अपनी स्थिति सुधारने की होगी।
केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद को अपने पिछले मैच में घर में ही दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 39 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
हैदराबाद की टीम की समस्या यह है कि यह अपने कुछ खिलाड़ियों पर ही निर्भर होती जा रही है। इनमें ओपनर डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो शामिल हैं।
वार्नर इस समय में बल्लेबाजों की सूची में सात मैचों में 400 रन बनाकर शीर्ष पर चल रहे हैं। वहीं, बेयरस्टो इतने ही मैचों में 304 रन के साथ छठे नंबर पर हैं।
गेंदबाजी विभाग में टीम के गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं। इनमें लेग स्पिनर राशिद खान, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं। संदीप और नबी ने क्रमश : सात और चार मैचों में आठ और चार विकेट चटकाए हैं।
टीमें :
चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।
हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 16 hours ago