Match 30th: दिल्ली के गेंदबाजों ने किया कमाल, हैदराबाद को मिली 39 रनों से करारी शिकस्त
-
Vishal Bhagat2019-04-14 16:26:31 - LAST UPDATED : Sun 14, 2019 11:42 0thIST
14 अप्रैल। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।
दोनों टीमें इस… Read More
Key Events
Scorecard
- #DCvSRH: कीमो पॉल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद इस खिलाड़ी ने इमरान ताहिर से छिनी पर्पल कैप
- IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का गणित,देखें पूरी टेबल
- Match 30th: दिल्ली के गेंदबाजों ने किया कमाल, हैदराबाद को मिली 39 रनों से करारी शिकस्त
- लाइव अपडेट Match 30th: दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 156 रनों की दरकार, इस गेंदबाज ने किया कमाल
#DCvSRH: कीमो पॉल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
कगिसो रबाडा (22-4), कीमो पॉल (17-3) और क्रिस मोरिस (22-3) के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रन से करारी शिकस्त दी।
#IPL2019: #DCvSRH तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के आगे ढेर हुई सनराइजर्स हैदराबाद,दिल्ली 39 रनों से जीती - https://t.co/KDVcaGAab8 pic.twitter.com/RtyxvVwUDh
— cricketnmore (@cricketnmore) April 15, 2019
IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद इस खिलाड़ी ने इमरान ताहिर से छिनी पर्पल कैप
दिल्ली कैपिटल्स की जीत में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने अहम किरदार निभाया। रबाडा ने 3.5 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने इमरान ताहिर को पीछे छोड़ते हुए पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है। रबाडा के नाम अब 8 मैचों में 17 विकेट हो गए हैं। जबकि ताहिर के 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का गणित,देखें पूरी टेबल
कगिसो रबाडा (22-4), कीमो पॉल (17-3) और क्रिस मोरिस (22-3) के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रन से करारी शिकस्त दी।
दिल्ली की आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह छठे नंबर पर है।
Match 30th: दिल्ली के गेंदबाजों ने किया कमाल, हैदराबाद को मिली 39 रनों से करारी शिकस्त
14 अप्रैल। कीमो पॉल, कागिसो रबाडा और क्रिस मोरिस की शानदार गेंदबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स को 39 रनों से एक शानदार जीत दिला दी। एक तरफ जहां कीमो पॉल ने 3 विकेट निकाले तो वहीं कागिसो रबाडा ने डेविड वॉर्नर और रिकी भुई को 17वें ओवर में आउट कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मैच में वापस ला दिया। स्कोरकार्ड
सनराइराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 116 रन पर ऑलआउट हो गई।
डेविड वॉर्नर अर्धशतक जमाने के बाद 51 रन पर आउट हुए तो वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 41 रन की पारी खेली। आपको बता दें कि डेनिड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई।
जॉनी बेयरस्टो को कीमो पॉल ने आउट कर दिल्ली को जबरदस्त सफलता दिलाई। जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद हैदराबाद की टीम के विकेट थोड़े - थोड़े अंतराल पर गिरते रहे जिसके कारण दिल्ली की टीम मैच को जीतने में सफल रही।
सनराइजर्स हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए, यहां तक कि कप्तान केन विलियमसन केवल 3 रन बनाकर कीमो पॉल का शिकार बने।
कीमो पॉल ने 3 विकेट लिए तो वहीं रबाडा ने 4 विकेट निकाले। इसके अलावा क्रिस मोरिस ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाने में सफल रहे।
इससे पहले खलील अहमद (30-3) की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट पर 155 रन पर रोक दिया था।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45, कोलिन मुनरो ने 40 और ऋषभ पंत ने 23 रन बनाए। इसके अलावा अक्षर पटेल 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।
लाइव अपडेट Match 30th: दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 156 रनों की दरकार, इस गेंदबाज ने किया कमाल
14 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाए। गौरतलब है टॉस हारकर दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और शुरूआत बेहद ही खराब रही। पृथ्वी शॉ दूसरे ही ओवर में आउट हुए तो वहीं शिखर धवन भी कोई कमाल नहीं कर पाए और केवल 7 रन बनाकर आउट हुए। स्कोरकार्ड
दिल्ली के 2 विकेट 20 रन पर गिरने के बाद कॉलिन मुनरो और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभालना शुरू किया और तीसरे विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप की। कॉलिन मुनरो 24 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जमाए। कॉलिन मुनरो को अभिषेक कुमार ने आउट किया। इसके बाद श्रेयस अय्यर और पंत ने पारी को आगे बढ़ाने काम किया।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की और इस साझेदारी को भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा। भुवी ने पहले श्रेयस अय्यर ( 45) को आउट कर दिल्ली की टीम को बड़ा झटका दिआ। इसके तुरंत बाद अगले ही ओवर में ऋषभ पंत 23 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत को खलील अहमद ने आउट कर दिल्ली की पारी संकट में आ गई। इसके बाद आखिर में 20 ओवर में दिल्ली की टीम 7 विकेट पर 155 रन बना सकने में सफल रही।
हैदराबाद के लिए युवा खलील अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। वहीं भुवी (2) विकेट और अभिषेक शर्मा को 1 विकेट मिला। इसके अलावा राशिद खान भी 1 विकेट लेने में सफल रहे।
14 अप्रैल। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।
दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें जब इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं तो हैदराबाद ने दिल्ली को पांच विकेट से शिकस्त दी थी और अब दिल्ली की नजरें उस हार का बदला चुकता करने पर लगी हुई हैं।
पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद को अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा और टीम चाहेगी कि अब वह जीत की पटरी पर लौटे।
ऐसा माना जा रहा है कि हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियम्सन टीम में लौट सकते हैं। विलियम्सन के लौटने से टीम की बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगी, जो ज्यादातर जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर पर ही निर्भर होती है।
दूसरी तरफ दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फॉर्म में लौट आए हैं। धवन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेलकर दिल्ली को सात विकेट से शानदार जीत दिलाई थी।
इसके अलावा टीम को अपने विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में बेहतरीन 46 रन बनाए थे।
हालांकि, दिल्ली के लिए जीत की लय कायम रखना आसान नहीं होगा क्योंकि हैदराबाद अपने घर में खेलेगी, जहां उसका शानदार रिकॉर्ड रहा है।
गेंदबाजी विभाग में ईशांत शर्मा, कगिसो रबादा और क्रिस मोरिस जबकि स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और अमित मिश्रा के कंधों पर जिम्मेदारी होगी।
हैदराबाद की भी गेंदबाजी काफी मजबूत मानी जा रही है। टीम के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज हैं।
टीमें (संभावित) :
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।
हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार(कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 16 hours ago