IPL 12 Match 8: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया
-
Vishal Bhagat2019-03-29 13:40:29 - LAST UPDATED : Fri 29, 2019 11:43 0thIST
29 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में यहां राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। दोनों टीमों को इस सीजन अपने पहले… Read More
Key Events
Scorecard
- राशिद खान ने जीता प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
- सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकट से हराया (स्कोरकार्ड)
- IPL 12 Match 8: वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार पारी के दम पर हैदराबाद ने राजस्थान को 5 विकेट से दी मात
- IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH 187/5 (18 ओवर),सनराइजर्स हैदराबाद को जीत केलिए 12 गेंद पर 12 रनों की दरकार
- IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR हैदराबाद 136/2 (13 ओवर)
राशिद खान ने जीता प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
#IPL2019 डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, हैदराबाद ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया - https://t.co/RQ1mRBcYC8 #SRHvsRR Player of the Match @rashidkhan_19 pic.twitter.com/Wu2qE4Injl
— cricketnmore (@cricketnmore) March 29, 2019
सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकट से हराया (स्कोरकार्ड)
राजस्थान रॉयल्स - 198/2 (20 ओवर)
अजिंक्य रहाणे - 70 (49), जोस बटलर - 5 (8), संजू सैमसन - 102* (55), बेन स्टोक्स - 16* (9)
सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार - 0/55, संदीप शर्मा - 0/38, राशिद ख़ान - 1/24, सिद्धार्थ कौल - 0/32, शाहबाज नदीम - 1/36, विजय शंकर - 0/13
सनराइज़र्स हैदराबाद - 201/5 (19)
डेविड वार्नर - 69 (37), जॉनी बेयर्सटो - 45 (28), केन विलियमसन - 14 (10), विजय शंकर - 35 (15), मनीष पांडे - 1 (4), यूसुफ पठान - , यूसुफ पठान - ,
राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी
धवल कुलकर्णी - 0/140, कृष्णप्पा गौथम - 0/25, जोफ़्रा आर्चर - 0/42, बेन स्टोक्स - 1/40, श्रेयस गोपल - 3/27, जयदेव उनादकट - 1/26
IPL 12 Match 8: वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार पारी के दम पर हैदराबाद ने राजस्थान को 5 विकेट से दी मात
29 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा दिए गए 198 रन के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्कोरकार्ड
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार बल्लेबाजी रहे। दोनों ने बतौर ओपनर धमाकेदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की।
डेविड वॉर्नर 37 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में वॉर्नर ने 9 चौके और 2 छक्के जमाए। वहीं वॉर्नर के जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 28 गेंद पर 45 रन बनानें में सफल रहे।
जॉनी बेयरस्टो ने अपनी 45 रन की पारी में 6 चौके और 1 छक्के जमाए। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 9.4 ओवर में ही 110 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लक्ष्य आसान कर दिया।
इन दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद विजय शंकर ने तेजी से 15 गेंद पर 35 रन की पारी खेली लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए। केन विलियमसन (14) और विजय शंकर (35) रन बनानें में सफल रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद यूसुफ पठान ( 16 ) और राशिद खान (15) नाबाद ने मैच जीताने का जिम्मा संभाला और मैच जीता दी। राशिद खान ने छ्क्का लगाकर हैदराबाद को रोमांचक जीत दिला दी।
राजस्थान रॉयल्स के तरफ से बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट को 1- 1 विकेट मिला तो वहीं श्रेयल गोपाल ने 3 विकेट चटकाए।
इससे पहले संजू सैमसन (नाबाद 102) के शानदार शतक और कप्तान अजिंक्य रहाणे (70) के अर्धशतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 70 रन की पारी खेली थी।
हैदराबाद की ओर से राशिद खान और शहबाज नदीम को एक-एक विकेट मिला। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 55 रन खर्च कर डाले।
IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH 187/5 (18 ओवर),सनराइजर्स हैदराबाद को जीत केलिए 12 गेंद पर 12 रनों की दरकार
SRH 187/5 (18 ओवर)
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत केलिए 12 गेेंद पर 12 रनों की दरकार।
IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR हैदराबाद 136/2 (13 ओवर)
हैदराबाद 136/2 (13 ओवर)
केन विलियमसन 9
विजय शंकर 11
29 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में यहां राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। दोनों टीमों को इस सीजन अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स से और राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब से मात खानी पड़ी थी।
राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के साथ हुए मांकड विवाद को पीछे छोड़कर अब अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहेंगे। टीम पंजाब के खिलाफ अंतिम चार ओवरों में 39 रन भी नहीं बना पाई थी।
ठीक इसी तरह हैदराबाद की टीम ने भी अपने पिछले मुकाबले में पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 181 रन का स्कोर बनाया था लेकिन आंद्र रसेल के 19 गेदों पर बनाए गए 49 रन की नाबाद पारी के आगे हैदराबाद के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे।
दोनों टीमें पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अब एक नई शुरूआत करना चाहेंगी। जहां एक तरफ हैदराबाद को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है तो वहीं राजस्थान को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।
राजस्थान को केवल बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर ही निर्भर नहीं रहना होगा। टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसके सभी बल्लेबाज अपना योगदान दें।
मैच से पहले सभी की नजरें हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियम्सन पर टिकी होंगी, जो चोट से वापसी कर रहे हैं। विलियम्सन पहले मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे और उनकी गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कप्तानी की थी। टीम को अब विलियम्सन के लौटने की उम्मीद है।
टीमें :
हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।