Advertisement

IPL 12 Match 8: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

  • Vishal Bhagat2019-03-29 13:40:29
  • LAST UPDATED : Fri 29, 2019 11:43 0thIST

29 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में यहां राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। दोनों टीमों को इस सीजन अपने पहले… Read More

राशिद खान ने जीता प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

Advertisement

सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकट से हराया (स्कोरकार्ड)

राजस्थान रॉयल्स - 198/2 (20 ओवर)

अजिंक्य रहाणे - 70 (49), जोस बटलर - 5 (8), संजू सैमसन - 102* (55), बेन स्टोक्स - 16* (9)

सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार - 0/55, संदीप शर्मा - 0/38, राशिद ख़ान - 1/24, सिद्धार्थ कौल - 0/32, शाहबाज नदीम - 1/36, विजय शंकर - 0/13

सनराइज़र्स हैदराबाद - 201/5 (19)

डेविड वार्नर - 69 (37), जॉनी बेयर्सटो - 45 (28), केन विलियमसन - 14 (10), विजय शंकर - 35 (15), मनीष पांडे - 1 (4), यूसुफ पठान - , यूसुफ पठान - ,

राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी

धवल कुलकर्णी - 0/140, कृष्णप्पा गौथम - 0/25, जोफ़्रा आर्चर - 0/42, बेन स्टोक्स - 1/40, श्रेयस गोपल - 3/27, जयदेव उनादकट - 1/26 

स्कोरकार्ड

IPL 12 Match 8: वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार पारी के दम पर हैदराबाद ने राजस्थान को 5 विकेट से दी मात

29 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा दिए गए 198 रन के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्कोरकार्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार बल्लेबाजी रहे। दोनों ने बतौर ओपनर धमाकेदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की।

डेविड वॉर्नर 37 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में वॉर्नर ने 9 चौके और 2 छक्के जमाए। वहीं वॉर्नर के जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 28 गेंद पर 45 रन बनानें में सफल रहे।

जॉनी बेयरस्टो ने अपनी 45 रन की पारी में 6 चौके और 1 छक्के जमाए। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 9.4 ओवर में ही 110 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लक्ष्य आसान कर दिया।

इन दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद विजय शंकर ने तेजी से 15 गेंद पर 35 रन की पारी खेली लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए। केन विलियमसन (14) और विजय शंकर (35) रन बनानें में सफल रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद यूसुफ पठान ( 16 ) और राशिद खान (15) नाबाद ने मैच जीताने का जिम्मा संभाला और मैच जीता दी। राशिद खान ने छ्क्का लगाकर हैदराबाद को रोमांचक जीत दिला दी।

राजस्थान रॉयल्स के तरफ से बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट को 1- 1 विकेट मिला तो वहीं श्रेयल गोपाल ने 3 विकेट चटकाए।

इससे पहले संजू सैमसन (नाबाद 102) के शानदार शतक और कप्तान अजिंक्य रहाणे (70) के अर्धशतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 70 रन की पारी खेली थी।

हैदराबाद की ओर से राशिद खान और शहबाज नदीम को एक-एक विकेट मिला। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 55 रन खर्च कर डाले।

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH 187/5 (18 ओवर),सनराइजर्स हैदराबाद को जीत केलिए 12 गेंद पर 12 रनों की दरकार

SRH 187/5 (18 ओवर)

सनराइजर्स हैदराबाद को जीत केलिए 12 गेेंद पर 12 रनों की दरकार।

स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR हैदराबाद 136/2 (13 ओवर)

हैदराबाद 136/2 (13 ओवर)

केन विलियमसन 9

विजय शंकर 11 

स्कोरकार्ड

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: वॉर्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी, SRH 69/0 (6 ओवर)

SRH 69/0 (6 ओवर)

डेविड वॉर्नर ने 26 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है। अबतक वॉर्नर ने 8 चौके और 1 छक्का जमाने में सफल हो गए हैं। स्कोरकार्ड

वॉर्नर 52

जॉनी बेयरस्टो 16

 

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR डेविड वॉर्नर ने की तेज शुरूआत, हैदराबाद 14/0 (1 ओवर)

199 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पहली ही गेंद से धमाकेदार बल्लेबाजी करने की शुरूआत कर दी है। 

हैदराबाद 14/0 (1 ओवर)

स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR संजू सैमसन और रहाणे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, SRH को मिला 199 रनों का टारगेट

29 मार्च। संजू सैमसन की शतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 2 विकेट पर 198 रन बनाए। स्कोरकार्ड

संजू सैमसन ने 54 गेंद पर शतक ठोककर सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। खासकर भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में 24 रन बटोर डाले। संजू सैमसन 102 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में सैमसन ने 10 चौके और 4 छक्के जमाए।

संजू सैमसन के अलावा कप्तान रहाणे ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 49 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन और रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन की पार्टवरशिप की और राजस्थान के स्कोर को रनों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

संजू सैमसन का आईपीएल करियर में यह दूसरा शतक है। इससे पहले पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ साल 2017 में संजू सैमसन ने शतक जमाया था। इसके साथ - साथ बेन स्टोक्स 16 रन पर नाबाद रहे।

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदाबाजों में राशिद खान ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओर में 24 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे। इसके अलावा विजय शंकर और शहबाज नदीम को 1- 1 विकेट मिला।

राजस्थान रॉयल्स - सैमसन का शतक, राजस्थान ने बनाए - 198/2 (स्कोरकार्ड)

राजस्थान रॉयल्स - 198/2 (20 ओवर)

अजिंक्य रहाणे - 70 (49), जोस बटलर - 5 (8), संजू सैमसन - 102* (55), बेन स्टोक्स - 16* (9)

सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार - 0/55, संदीप शर्मा - 0/38, राशिद ख़ान - 1/24, सिद्धार्थ कौल - 0/32, शाहबाज नदीम - 1/36, विजय शंकर - 0/13

स्कोरकार्ड

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR संजू सैमसन ने ठोका शतक, आईपीएल करियर का दूसरा शतक

 सैमसन का आईपीएल करियर में यह दूसरा शतक है। इससे पहले पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ साल 2017 में संजू सैमसन ने शतक जमाया था। स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR 70 रन की पारी खेलने के बाद रहाणे आउट, दूसरा विकेट गिरा RR का

अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे शहबाज नदीम में विरोधी टीम के कप्तान रहाणे को मनीष पांडे के हाथों कैच कराकर आउट किया। राहणे ने अपनी 70 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के जमाए। स्कोरकार्ड

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR- राजस्थान रॉयल्स 122/1 (15 ओवर)

राजस्थान रॉयल्स 122/1 (15 ओवर)

रहाणे 63

संजू सैमसन  51

स्कोरकार्ड

Live Update: राजस्थान रॉयल्स - 122/1 (15 ओवर)

राजस्थान रॉयल्स - 122/1 (15)

अजिंक्य रहाणे - 63* (46), संजू सैमसन - 51* (37)

स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR: संजू सैमसन ने भी जमाया अर्धशतक, 11 वां अर्धशतक

संजू सैमसन ने भी जमाया अर्धशतक।  संजू सैमसन ने आईपीएल करियर में 11वां अर्धशतक जमा लिया है।

स्कोरकार्ड

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR: रहाणे का अर्धशतक, 26वां अर्धशतक

कप्तान रहाणे ने जमाया 26वां अर्धशतक। इस समय रहाणे काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए रहाणे ने 100 रनों की साझेदारी कर ली है। स्कोरकार्ड

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR: रहाणे और संजू सैमसन ने शुरू किया तेजी से रन बनाना 88/1 (11 ओवर)

राजस्थान रॉयल्स 85/1 (11 ओवर)

रहाणे 41

संजू सैमसन  39

स्कोरकार्ड

Advertisement

Live Update: राजस्थान रॉयल्स - 75/1 (10 ओवर)

राजस्थान रॉयल्स - 75/1 (10)

अजिंक्य रहाणे - 35* (31), संजू सैमसन - 33* (21)

स्कोरकार्ड

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR देखिए कैसे जोस बटलर को बोल्ड किया राशिद खान ने VIDEO

जोस बटलर केवल 5 रन ही बना सके। राशिद खान को स्विप करने के चक्कर में हुए क्लिन बोल्ड, देखिए।

स्कोरकार्ड 

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR: राजस्थान रॉयल्स की धीमी बल्लेबाजी, 8 ओवर में 55/1

राजस्थान रॉयल्स 8 ओवर में 55/1

राशिद खान ने जोस बटलर को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका दिया जिसके बाद से राजस्थान रॉयल्स की टीम दबाव में आ गई।

इस समय कप्तान रहाणे 23 और संजू सैम 25 ने रन बनाए हैं। दोनों तेजी से रन बनानें की भरसक कोशिश कर रहे हैं। स्कोरकार्ड

Advertisement

Live Update: राजस्थान रॉयल्स - 31/1 (5)

राजस्थान रॉयल्स - 31/1 (5)

अजिंक्य रहाणे - 18* (17), संजू सैमसन - 7* (5)

स्कोरकार्ड

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR: राशिद खान ने बोल्ड किया जोस बटलर को, पहला विकेट

राशिद खान ने अपनी फिरकी से फंसाया जोस बटलर को किया बोल्ड आउट। सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा।

राजस्थान रॉयल्स 15/1 (3.2  ओवर)

जोस बटलर 9 (आउट)

रहाणे 5*

स्कोरकार्ड

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफरा आर्चर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल। 

स्कोरकार्ड

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, शहबाज नदीम, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल। 

Advertisement

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR: राजस्थान बनाम हैदराबाद, जानिए प्लेइंग XI, पूरी लिस्ट

29 मार्च। राजस्थान रॉयल्स ने SRH के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले फील्डिंग करेगी। 

स्कोरकार्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं। गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच में चोटिल होने के कारण विलियमसन कप्तानी नहीं कर सके थे और प्लेइंग इलेवन से भी बाहर थे।

राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए हैं।

राजस्थान रॉयल्स

अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर (w), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी

हैदराबाद

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR: सनराइजजर्स हैदराबाद की टीम में हुए 2 बदलाव, जानिए प्लेइंग इलेवन

29 मार्च। राजस्थान रॉयल्स ने SRH के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले फील्डिंग करेगी। 

स्कोरकार्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं। गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच में चोटिल होने के कारण विलियमसन कप्तानी नहीं कर सके थे और प्लेइंग इलेवन से भी बाहर थे।

राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए हैं।

राजस्थान रॉयल्स

अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर (w), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी

हैदराबाद

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR: सनराइजजर्स हैदराबाद की टीम में हुए 2 बदलाव, जानिए प्लेइंग इलेवन

29 मार्च। राजस्थान रॉयल्स ने SRH के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले फील्डिंग करेगी। 

स्कोरकार्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं। गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच में चोटिल होने के कारण विलियमसन कप्तानी नहीं कर सके थे और प्लेइंग इलेवन से भी बाहर थे।

राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए हैं।

राजस्थान रॉयल्स

अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर (w), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी

हैदराबाद

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

Advertisement

IPL 12 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने SRH के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

राजस्थान रॉयल्स ने SRH के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले फील्डिंग करेगी। 

स्कोरकार्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं। गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच में चोटिल होने के कारण विलियमसन कप्तानी नहीं कर सके थे और प्लेइंग इलेवन से भी बाहर थे।

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR की टक्कर, मैच की पूरी जानकारी, कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

मैच की पूरी जानकारी

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला 29 मार्च 2019 को खेला जाएगा.

SRH vs RR के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

मैच  राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2019: SRH vs RR के बीच मैच किस समय शुरू होगा?

यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.

कौन सा टीवी चैनल SRH vs RR मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

मैच की लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग 

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR, देखिए सनराइजर्स हैदराबाद को मिला ऐसा यूनिक फैन

  देखिए सनराइजर्स हैदराबाद को मिला ऐसा यूनिक फैन► 

Advertisement

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR: इन रिकॉर्डों पर रहेगी हर किसी की नजर

29 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में यहां राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। इन रिकॉर्डों पर रहेगी नजर

# भुवनेश्वर कुमार यदि 4 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।

# राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले 10 आईपीएल मैचों में से 7 मैच जीतने में सफल रही है।

# जयदेव उनादकट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 मैच में कुल 10 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं।


# रहाणे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 मैचों में कुल 262 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे का बल्लेबाजी औसत 21.83 का रहा है।

#जोस बटलर ने आईपीएल में ओपनर के तौर पर 17 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान 51.27 की औसत के साथ 769 रन बनाए हैं। बतौर ओपनर जोस बटलर ने 7 अर्धशतक जमाए हैं। आपको बता दें कि 7 अर्दशतकों में से 6 अर्धशतक पिछले 7 पारियों के दौरान आए हैं।

# सनराइजर्स हैजराबाद के डेविड वॉर्नर ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में कुल 24 पारियां खेली है और इस दौरान 1169 रन 64.94 की औसत के साथ बनाए हैं। इस दौरान 2 शतक और 10 अर्धशतक राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में ठोक चूके हैं।

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, किसका पलड़ा रहा है भारी ?

29 मार्चसनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स

हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए हैं जिसमें 2 मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही है।  वैसे आईपीएल में दोनों के बीच 9 मैच हुए है जिसमें 5 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम और 4 मैच में राजस्थान रॉयल की टीम को जीत मिली है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित इलेवन

डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

राजस्थान रॉयल्स की संभावित XI

जोस बटलर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, के गौतम, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR: जानिए केन विलियमसन आजका मैच खेलेगें या नहीं ?

मैच से पहले सभी की नजरें हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियम्सन पर टिकी होंगी, जो चोट से वापसी कर रहे हैं। विलियम्सन पहले मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे और उनकी गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कप्तानी की थी। टीम को अब विलियम्सन के लौटने की उम्मीद है। 

Advertisement

IPL 12 Match 8 लाइव ब्लॉग: SRH Vs RR: देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

29 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में यहां राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी।

दोनों टीमों को इस सीजन अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स से और राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब से मात खानी पड़ी थी। 

जानिए संभावित इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित इलेवन

डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

राजस्थान रॉयल्स की संभावित XI

जोस बटलर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, के गौतम, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी

Load More

29 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में यहां राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। दोनों टीमों को इस सीजन अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स से और राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब से मात खानी पड़ी थी। 

राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के साथ हुए मांकड विवाद को पीछे छोड़कर अब अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहेंगे। टीम पंजाब के खिलाफ अंतिम चार ओवरों में 39 रन भी नहीं बना पाई थी।

ठीक इसी तरह हैदराबाद की टीम ने भी अपने पिछले मुकाबले में पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 181 रन का स्कोर बनाया था लेकिन आंद्र रसेल के 19 गेदों पर बनाए गए 49 रन की नाबाद पारी के आगे हैदराबाद के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे।

दोनों टीमें पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अब एक नई शुरूआत करना चाहेंगी। जहां एक तरफ हैदराबाद को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है तो वहीं राजस्थान को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। 

राजस्थान को केवल बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर ही निर्भर नहीं रहना होगा। टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसके सभी बल्लेबाज अपना योगदान दें। 

मैच से पहले सभी की नजरें हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियम्सन पर टिकी होंगी, जो चोट से वापसी कर रहे हैं। विलियम्सन पहले मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे और उनकी गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कप्तानी की थी। टीम को अब विलियम्सन के लौटने की उम्मीद है। 

टीमें :

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक। 

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

Advertisement

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES

Advertisement