Advertisement

CWC 2019: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों से रौंदा

  • Saurabh Sharma2019-06-18 12:42:00
  • LAST UPDATED : Tue 18, 2019 11:23 0thIST

अफगानिस्तान की टीम आज आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड का सामना करेगी। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम को अभी तक… Read More

इयोन मोर्गन ने जड़े रिकॉर्ड 17 छक्के, देखें वीडियो

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के लिए कप्तान इयोन मोर्गन ने 158 की शानदार पारी खेली। मोर्गन ने 71 गेंदों पर चार चौके और 17 छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेली।एक नज़र उनके द्वारा मारे गए 17 छक्कों पर -

Advertisement

RECORD: राशिद खान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की जमकर धुलाई की। राशिद ने इस मैच में 9 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 110 रन दिए। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्पिनर ने एक मैच में 100 से ज्यादा रन लुटाए हैं। 

WC 2019: इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया जबरदस्त उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची

पांच मैचों में चौथी जीत के साथ मेजबान इंग्लैंड के 8 पॉइंट हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं अफगानिस्तान की टीम पांच मैचों में पांचवीं हार के साथ दसवें नंबर पर बनी हुई। अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। 

RECROD: इंग्लैंड-अफगानिस्तान के मुकाबले में हुई छक्कों की बरसात,बन गया ये अनोखा रिकॉर्ड

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 33 छक्के जड़े गए। वर्ल्ड कप के इतिहास में यह किसी भी मैच में लगे सबसे ज्यादा चक्के हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाजों ने 25 छक्के और अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 8 छक्के मारे। 

Advertisement

इयोन मोर्गन ने 71 गेंदों में खेली 148 रन की तूफानी पारी,जड़े रिकॉर्ड 17 छक्के,देखें वीडियो

इंग्लैंड ने अफगनिस्तान को 150 रनों के विशाल अंतर से हराया। इस जीत के हीरो रहे कप्तान इयोन मोर्गन,जिन्होंने 71 गेंदों में 148 रन की तूफानी पारी खेली और इस दौरान 4 चौके और 17 छक्के जड़े। वह एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन हैं। 

RECORD: इंग्लैंड ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में दर्ज की अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों के विशाल अंतर से हराया,जो वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड ने 1975 वर्ल्ड कप में भारत को 202 रन और ईस्ट अफ्रीका को 196 रनों से हराया था। 

ENGvAFG: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रन के विशाल अंतर से हराया

मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 247 रन ही बना सकी। 

Advertisement

ENGvAFG: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को दिया चौथा झटका, लेकिन स्कोर पहुंचा 200 के पार

इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल रशीद ने असगर अफगान को आउट कर अफगानिस्तान को चौथा झटका दे दिया है। अफगान ने 48 गेंदों में 44 रन की सयंम भरी पारी खेली। अफगानिस्तान का स्कोर 41 ओवर के बाद 4 विकेट पर 204 रन। 

विश्व कप : इंग्लैंड ने निकीली अफगानी फिरकी की हवा, बना डाले 50 ओवर में 397 रन

 इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मजबूत स्पिन आक्रमण वाली अफगानिस्तान को मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में 398 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 148, जॉनी बेयरस्टो 90, जो रूट के 88 रनों के दम पर 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। यह इस विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है। 

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में इस तरह की तूफानी बल्लेबाज की कि दुनिया के कंजूस गेंदबाजों में गिने जाने वाले राशिद खान ने नौ ओवरों में 110 रन लुटाए और विश्व कप में सबसे ज्यादा रन देने वाले स्पिनर बने। अफगानिस्तान के लिए मुजीब ही कुछ किफायती गेंदबाजी कर सके। उन्होंने 10 ओवरों में 44 रन खर्च किए। उनके हिस्से हालांकि विकेट नहीं आया। 

इंग्लैंड ने हालांकि शुरुआत बेहद धीमी की थी। चोटिल जेसन रॉय के स्थान पर टीम में आए विंसे ने 31 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली और 10वें ओवर में 44 के कुल स्कोर पर दौलत जादरान का शिकार बने, लेकिन विंसे के जाने के बाद रूट और बेयरस्टो ने रन गति बढ़ाई। 

रूट और बेयरस्टो ने लगभग 20 ओवरों मैदान पर बिताए और 120 रन बनाए। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने बेयरस्टो को 10 रनों से शतक से महरूम रख दिया। उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के मारे। वह 164 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

यहां से कप्तान मोर्गन ने कदम रखा और अफगानिस्तानी गेंदबाजों खासकर राशिद को निशाना बनाया। मोर्गन ने सिर्फ 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो विश्व कप के इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक है। 

मोर्गन ने अपने पचास रन 36 गेंदों पर पूरे किए और बाद के 50 रन बनाने के लिए 21 गेंदें लीं। मोर्गन ने रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की। 

रूट हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। वह 353 के कुल स्कोर पर गुलबदीन की गेंद पर रहमत शाह के हाथों लपके गए। रूट के जाने के छह रन बाद गुलबदीन और रहमत की जोड़ी ने मोर्गन को भी पवेलियन भेज दिया। 

मोर्गन का यह सर्वोच्च स्कोर भी है। उन्होंने 71 गेंदों पर चार चौके और 17 छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेली। इसी के साथ मोर्गन एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

मोर्गन के जाने के बाद मोइन अली (नाबाद 31रन, चार छक्के, एक चौका) ने इंग्लैंड को इस विश्व कप के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।  गुलबदीन के अलावा दौलत जादरान ने भी तीन विकेट लिए। 

इंग्लैंड के इयोन मोर्गन एक वनडे पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं

इंग्लैंड के इयोन मोर्गन एक वनडे पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मोर्गन ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के लगाए। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अफगान टीम के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में खेलते हुए मोर्गन ने एक पारी में सबसे अधिक 16 छक्के लगाने भारत के रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया।

मोर्गन ने अपनी 71 गेंदों की पारी में चार चौके और 17 छक्के लगाए और 148 रनों पर आउट हुए। रोहित ने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 209 रनों की पारी के दौरान 158 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे।

इसी तरह, डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई अपनी 149 रनों की तूफानी पारी के दौरान 44 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और 16 छक्के लगाए थे।

जहां तक गेल की बात है तो उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 147 गेंदों की पारी में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 215 रन बनाए थे।

सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन का नाम है। वॉटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी 96 गेंदों की पारी के दौरान 15 चौके और 15 छक्के लगाते हुए नाबाद 185 रन बनाए थे।

Advertisement

इयोन मोर्गन ने राशिद खान की इतनी धुलाई की, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इयोन मोर्गन ने अफगानिस्तन के स्पिनर राशिद खान के खिलाफ 7 छक्के जड़े, जो एक वनडे मैच में किसी भी गेंदबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के है। 

WORLD RECORD: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम बनी

इंग्लैंड की पारी के दौरान कुल 25 छक्के लगे, जो वनडे पारी में किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने ही इस साल की शुरूआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में 24 छक्के जड़े थे। 

RECORD: राशिद खान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, एक वनडे में सबसे ज्यादा रन देने वाले दूसरे गेंदबाज बने

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 गेंदों में बिना कोई विकेट हासिल किए 110 रन दिए। इसके साथ ही वो एक वनडे मैच सबसे ज्यादा रन देने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के वहाब रियाज की बराबरी की,जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 10 ओवरों में 110 रन दिए थे। 

Advertisement

6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣ - इयोन मॉर्गन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन की 71 गेंद पर 148 रन की तूफानी पारी के दन पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में रन बनाए। इयोन मॉर्गन ने अपनी 148 रन की विस्फोटक पारी में 17 छक्के जमाए तो वर्ल्ड कप में किसी एक पारी में जमाया गया सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के द्वारा बनाया गया यह स्कोर वर्ल्ड कप के इतिहास में बनाया गया किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।

मॉर्गन के अलावा जो रूट ने 88 रनों की पारी खेली। जो रूट और मॉर्गन ने 189 रन की पार्टनरशिप तीसरे विकेट के लिए करके अफगानिस्तान गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

मॉर्गन और जो रूट की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड रन बना पाने में सफल रहे। इन दो बल्लेबाजों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 90 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

आखिर में मोईन अली ने 9 गेंद पर तेजी से 31 रन बनाकर टीम के स्कोर को 397 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नैब  ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं दौलत जादरान ने भी 3 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान की ओर से सबसे निराशा करने वाली बात रही कि दिग्गज राशिद खान ने अपने 10 ओवर में 110 रन खर्च करा दिए। 

 

ENGvAFG: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान खड़ा किया 398 रनों का विशाल लक्ष्य, इन 3 बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

कप्तान इयोन मोर्गन (148) के शतक और जॉनी बेयरस्टो (90) और जो रूट (88) के अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामनें 398 रनों का विशाल स्कोर किया है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 397 रन बनाए।  

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 397 रन बनाकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास

18 जून।  इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन की 71 गेंद पर 148 रन की तूफानी पारी के दन पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में रन बनाए। इयोन मॉर्गन ने अपनी 148 रन की विस्फोटक पारी में 17 छक्के जमाए तो वर्ल्ड कप में किसी एक पारी में जमाया गया सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के द्वारा बनाया गया यह स्कोर वर्ल्ड कप के इतिहास में बनाया गया किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।

मॉर्गन के अलावा जो रूट ने 88 रनों की पारी खेली। जो रूट और मॉर्गन ने 189 रन की पार्टनरशिप तीसरे विकेट के लिए करके अफगानिस्तान गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

मॉर्गन और जो रूट की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड रन बना पाने में सफल रहे। इन दो बल्लेबाजों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 90 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

आखिर में मोईन अली ने 9 गेंद पर तेजी से 31 रन बनाकर टीम के स्कोर को 397 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नैब  ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं दौलत जादरान ने भी 3 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान की ओर से सबसे निराशा करने वाली बात रही कि दिग्गज राशिद खान ने अपने 10 ओवर में 110 रन खर्च करा दिए। 

Advertisement

इयोन मॉर्गन की विस्फोटक पारी, इंग्लैंड ने 50 ओवर में बनाए 397 रन

इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन की 71 गेंद पर 148 रन की तूफानी पारी के दन पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में रन बनाए। इयोन मॉर्गन ने अपनी 148 रन की विस्फोटक पारी में 17 छक्के जमाए तो वर्ल्ड कप में किसी एक पारी में जमाया गया सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के द्वारा बनाया गया यह स्कोर वर्ल्ड कप के इतिहास में बनाया गया किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।

मॉर्गन के अलावा जो रूट ने 88 रनों की पारी खेली। जो रूट और मॉर्गन ने 189 रन की पार्टनरशिप तीसरे विकेट के लिए करके अफगानिस्तान गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

मॉर्गन और जो रूट की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड रन बना पाने में सफल रहे। इन दो बल्लेबाजों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 90 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

आखिर में मोईन अली ने 9 गेंद पर तेजी से 31 रन बनाकर टीम के स्कोर को 397 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नैब  ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं दौलत जादरान ने भी 3 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान की ओर से सबसे निराशा करने वाली बात रही कि दिग्गज राशिद खान ने अपने 10 ओवर में 110 रन खर्च करा दिए। 

WORLD RECORD: इयोन मोर्गन ने तूफानी पारी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,एक वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बने

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 71 गेंदों में 17 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 148 रन की तूफानी पारी खेली।  इसके साथ ही वह एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा,एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा,जिन्होंने एक वनडे पारी में 16 छक्के जड़ने का कारनामा किया है। 

इयोन मॉर्गन 71 गेंद पर 148 रन बनाकर हुए आउट, अपनी पारी में जमाए 17 रिकॉर्डतोड़ छक्के

इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन 148 रन बनाकर आउट हुए। अपनी तूफानी पारी में मॉर्गन ने 17 छक्के और 4 चौके जमाए।  

Advertisement

CWC 2019: इयोन मॉर्गन ने 17 छक्के जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ENGvAFG: इयोन मोर्गन का धमाल, वर्ल्ड कप इतिहास में इंग्लैंड के लिए जड़ा सबसे तेज शतक

इयोन मोर्गन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक जड़ लिया है। मोर्गन ने 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। इंग्लैंड का स्कोर 44 ओवर के बाद 2 विकेट पर 300 रन।

RECORD: इयोन मोर्गन ने तूफानी बल्लेबाजी से मचाया धमाल,वनडे क्रिकेट में 200 छक्के मारनें वाले आठवें बल्लेबाज बने

तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इतिहास रच दिया है। वह वनडे क्रिकेट में 200 छक्के मारने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी हो गए हैं। इस लिस्ट में वह ब्रैंडन मैकुलम से भी आगे निकल गई है। 

Advertisement

ENGvAFG: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान की टीम में खेल रही है चाचा-भतीजे की जोड़ी, जानिए

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम में चाचा और भतीजे की जोड़ी खेल रही है। युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान जादरान बल्लेबाज नूल अली जादरान के भतीजे हैं। दोनों एक साथ मिलकर अफगानिस्तान के लिए चौथा वनडे मैच खेल रहे हैं। 

ENGvAFG: इयोन मोर्गन का धमाकेदार अर्धशतक,इंग्लैंड का स्कोर पहुंचा 250 के करीब

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वनडे क्रिकेट में ये मोर्गन का 47वां अर्धशतक है। इंग्लैंड का स्कोर  38.5 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 241 रन।

CWC 2019: इंग्लैंड 31 ओवर में 168/2

जॉनी बेयरस्टो 90 रन बनाकर गुलबदीन नैब का शिकार बने हैं। इंग्लैंड 31 ओवर में 168/2

जो रूट 48 रन और मॉर्गन 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

Advertisement

CWC 2019: जॉनी बेयरस्टो शतक से चूके, 90 रन बनाकर हुए आउट

जॉनी बेयरस्टो 90 रन बनाकर गुलबदीन नैब का शिकार बने हैं। इंग्लैंड 31 ओवर में 168/2

CWC 2019 इंग्लैंड 132/1 (24 ओवर्स)

जॉनी बेयरस्टो ने अपने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। इस समय इंग्लैंड की टीम 24 ओवर में 132 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना चुकी है।

बेयरस्टो इस समय 69 रन और जो रूट 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जेम्स विंस 26 रन बनाकर आउट हुए हैं।

इंग्लैंड बल्लेबाजों का धमाका, जॉनी बेयरस्टो ने जमाया अर्धशतक

जॉनी बेयरस्टो ने अपने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। इस समय इंग्लैंड की टीम 24 ओवर में 132 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना चुकी है।

बेयरस्टो इस समय 69 रन और जो रूट 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जेम्स विंस 26 रन बनाकर आउट हुए हैं।

Advertisement

ENGvAFG: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, अफगानिस्तान के सामनें मिली धीमी शुरूआत

तेज गेंदबाज दौलत जादरान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पहला झटका दे दिया। जादरान ने जेम्स विंस को अपना शिकर बनाया,जिन्होंने 31 गेंदों में 26 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन। 

CWC 2019: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, मैच 24, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने यहां ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। मेजबान टीम ने दो बदलाव किए हैं। जेसन रॉय और लियाम प्लंकेट की जगह जेम्स विंस और मोइन अली को टीम में शामिल किया गया है। 

अफगानिस्तान को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच के लिए अफगानिस्तान ने अफताब आलम, हजरतुल्लाह जाजई और हामिद हसन के स्थान पर दौलत जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान को मौका दिया है। 

टीम : 

इंग्लैंड : जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड। 

अफगानिस्तान : रहमत शाह, नूर अली जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हसमतुल्लाह शहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खील (विकेटकीपर), गुलबदीन नैब (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, दौलत जादरान। 

CWC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी है अपगानिस्तान की प्लेइंग XI, जानिए

अफगानिस्तान

रहमत शाह, नूर अली जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (w), गुलबदीन नायब (c), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, दावत ज़ादरान

Advertisement

CWC 2019: अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग XI, जानिए

इंग्लैंड

जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मॉर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w), मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड

CWC 2019: अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

वर्ल्ड कप के 24वे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

ENGvAFG: इंग्लैंड-अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड,जानिए

इंग्लैंड औऱ अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है,जिसमें इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की है। 2015 वर्ल्ड कप में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। 

Advertisement

Weather UPDATE: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, मैच 24, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं?

मौसम अपडेट

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच यह मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है। गौरतलब है कि इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। आजके मैच के दौरान भी बारिश की संभावना कम नजर आ रही है हालांकि बादल यकिनन आते और जाते रहेंगे।

ENGvAFG: मजबूत इंग्लैंड के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

अफगानिस्तान की संभावित XI: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नूर अली जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहीदी, असगर अफगान, गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, आफताब आलम, हामिद हसन
 

अफगानिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है इंग्लैंड, ये बड़ा बल्लेबाज हुआ बाहर

धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज जेम्स रॉय हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जेम्स विंस को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इसके अलावा मार्क वुड की जगह मोइन अली को मौका मिल सकता है। 

इंग्लैंड की संभावित XI : जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड / मोइन अली, आदिल राशिद
 

Advertisement
Load More

अफगानिस्तान की टीम आज आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड का सामना करेगी। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम को अभी तक खेले गए चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है। 

अफगानिस्तान अपनी पहली जीत के खोज में है तो वहीं मेजबान अपने विजयी क्रम को बनाए रखना चाहेगी। उसके लिए हालांकि चिंता कम नहीं हैं। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जेस रॉय मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हैं तो वहीं नियमित कप्तान इयोन मोर्गन की फिटनेस पर फैसला अगले 24 घंटों में लिया जाएगा। 

यह दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। रॉय बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे। उनके स्थान पर जोए रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी की शुरूआत की थी। रॉय के स्थान पर जेम्स विंसे का टीम में आना तय माना जा रहा है। 

लेकिन अगर मोर्गन बाहर बैठते हैं तो चिंता इस बात की होगी कि मध्य क्रम में उन जैसे बल्लेबाज की भरपाई कौन करेगा। अगर ऐसा होता है तो बेयरस्टो, रुट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर पर अतिरिक्त भार होगा। मोर्गन अगर बाहर होते हैं तो मोइन अली टीम में आ सकते हैं। वह बल्लेबाजी अच्छी कर सकते हैं और साथ में स्पिन का विकल्प भी मौजूद कराएंगे। 

इंग्लैंड किसी भी सूरत में अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगी। बेशक अफगानिस्तान ने उस तरह की क्रिकेट अभी तक नहीं खेली जिस तरह की खेलने के लिए वह मशहूर है, लेकिन इंग्लैंड की कमजोरी स्पिन हैं और यहां अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर हैं। इंग्लैंड को अगर खतरा है तो यहीं है। 

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी इंग्लैंड के सामने टिक पाती है या नहीं इस पर निगाहें होंगी। वैसे जिस तरह के फॉर्म में जोफ्रा आर्चर हैं उससे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के संभल कर खेलने और विकेट बचा कर रखने की जरूरत होगी। 

नूर अली जादरान, हसमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जाजई पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
 

RELATED ARTICLES