CWC 2019: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों से रौंदा
-
Saurabh Sharma2019-06-18 12:42:00 - LAST UPDATED : Tue 18, 2019 11:23 0thIST
अफगानिस्तान की टीम आज आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड का सामना करेगी। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम को अभी तक… Read More
Key Events
Scorecard
- इयोन मोर्गन ने जड़े रिकॉर्ड 17 छक्के, देखें वीडियो
- RECORD: राशिद खान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
- WC 2019: इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया जबरदस्त उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
- RECROD: इंग्लैंड-अफगानिस्तान के मुकाबले में हुई छक्कों की बरसात,बन गया ये अनोखा रिकॉर्ड
- इयोन मोर्गन ने 71 गेंदों में खेली 148 रन की तूफानी पारी,जड़े रिकॉर्ड 17 छक्के,देखें वीडियो
इयोन मोर्गन ने जड़े रिकॉर्ड 17 छक्के, देखें वीडियो
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के लिए कप्तान इयोन मोर्गन ने 158 की शानदार पारी खेली। मोर्गन ने 71 गेंदों पर चार चौके और 17 छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेली।एक नज़र उनके द्वारा मारे गए 17 छक्कों पर -
RECORD: राशिद खान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की जमकर धुलाई की। राशिद ने इस मैच में 9 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 110 रन दिए। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्पिनर ने एक मैच में 100 से ज्यादा रन लुटाए हैं।
Rashid Khan's worst day:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) June 18, 2019
- conceded the most sixes by a bowler in an ODI (11)
- first spinner to concede 100+ runs in an ODI
- most runs conceded in a WC game
- 7 sixes to Morgan, most by a batsman v a bowler in an ODI#EngvAfg #CWC19
WC 2019: इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया जबरदस्त उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
पांच मैचों में चौथी जीत के साथ मेजबान इंग्लैंड के 8 पॉइंट हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं अफगानिस्तान की टीम पांच मैचों में पांचवीं हार के साथ दसवें नंबर पर बनी हुई। अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।
#CWC19 | #ENGvAFG pic.twitter.com/Jfxo2lMTgz
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 18, 2019
RECROD: इंग्लैंड-अफगानिस्तान के मुकाबले में हुई छक्कों की बरसात,बन गया ये अनोखा रिकॉर्ड
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 33 छक्के जड़े गए। वर्ल्ड कप के इतिहास में यह किसी भी मैच में लगे सबसे ज्यादा चक्के हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाजों ने 25 छक्के और अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 8 छक्के मारे।
इयोन मोर्गन ने 71 गेंदों में खेली 148 रन की तूफानी पारी,जड़े रिकॉर्ड 17 छक्के,देखें वीडियो
इंग्लैंड ने अफगनिस्तान को 150 रनों के विशाल अंतर से हराया। इस जीत के हीरो रहे कप्तान इयोन मोर्गन,जिन्होंने 71 गेंदों में 148 रन की तूफानी पारी खेली और इस दौरान 4 चौके और 17 छक्के जड़े। वह एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन हैं।
#EoinMorgan blasted a world-record 17 sixes in a spectacular innings of 148 from just 71 balls! #CWC19 pic.twitter.com/SbUl0RsUSD
— ICC (@ICC) June 18, 2019
अफगानिस्तान की टीम आज आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड का सामना करेगी। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम को अभी तक खेले गए चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है।
अफगानिस्तान अपनी पहली जीत के खोज में है तो वहीं मेजबान अपने विजयी क्रम को बनाए रखना चाहेगी। उसके लिए हालांकि चिंता कम नहीं हैं। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जेस रॉय मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हैं तो वहीं नियमित कप्तान इयोन मोर्गन की फिटनेस पर फैसला अगले 24 घंटों में लिया जाएगा।
यह दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। रॉय बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे। उनके स्थान पर जोए रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी की शुरूआत की थी। रॉय के स्थान पर जेम्स विंसे का टीम में आना तय माना जा रहा है।
लेकिन अगर मोर्गन बाहर बैठते हैं तो चिंता इस बात की होगी कि मध्य क्रम में उन जैसे बल्लेबाज की भरपाई कौन करेगा। अगर ऐसा होता है तो बेयरस्टो, रुट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर पर अतिरिक्त भार होगा। मोर्गन अगर बाहर होते हैं तो मोइन अली टीम में आ सकते हैं। वह बल्लेबाजी अच्छी कर सकते हैं और साथ में स्पिन का विकल्प भी मौजूद कराएंगे।
इंग्लैंड किसी भी सूरत में अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगी। बेशक अफगानिस्तान ने उस तरह की क्रिकेट अभी तक नहीं खेली जिस तरह की खेलने के लिए वह मशहूर है, लेकिन इंग्लैंड की कमजोरी स्पिन हैं और यहां अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर हैं। इंग्लैंड को अगर खतरा है तो यहीं है।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी इंग्लैंड के सामने टिक पाती है या नहीं इस पर निगाहें होंगी। वैसे जिस तरह के फॉर्म में जोफ्रा आर्चर हैं उससे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के संभल कर खेलने और विकेट बचा कर रखने की जरूरत होगी।
नूर अली जादरान, हसमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जाजई पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।