IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 रनों से राजस्थान रॉयल्स को दी मात
-
Vishal Bhagat2019-03-25 16:45:46 - LAST UPDATED : Mon 25, 2019 11:43 0thIST
जयपुर, 25 मार्च - स्टीवन स्मिथ की वापसी से उत्साहित राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम… Read More
Key Events
Scorecard
- RECORD: क्रिस गेल ने तूफानी पारी से रचा इतिहास, तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड
- IPL 2019: देखिए कैसे अश्विन ने जोस बटलर को आउट कर मैच का पासा पलटा (VIDEO)
- IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 रनों से राजस्थान रॉयल्स को दी मात
- RR vs KXIP: क्रिस गेल और गेंदबाजों के दम पर किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराया,बनाया ये रिकॉर्ड
- RR vs KXIP: क्रिस गेल और गेंदबाजों के दम पर किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराया,बनाया ये रिकॉर्ड
RECORD: क्रिस गेल ने तूफानी पारी से रचा इतिहास, तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड
किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 79 रन की धमाकेदार पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस पारी के बाद गेल के 112 पारियों में 4073 रन हो गए हैं औऱ वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा। धोनी अब तक आईपीएल में 4016 रन बनाए हैं।
IPL 2019: देखिए कैसे अश्विन ने जोस बटलर को आउट कर मैच का पासा पलटा (VIDEO)
25 मार्च। किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के चौथे मैच में 14 रनों से हराकर इस जीन में पहली जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने खतरनाक दिख रहे जोस बटलर को मांकड़ रन आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया था।
आपको बता दें कि राजस्थान की पारी के 13वें ओवर में अश्विन ने जोस बटलर को मांकड़ रन आउट कर हर किसी को निराश कर दिया। ट्विटर पर अश्विन के द्वारा किए गए ऐसे काम को हर कोई गलत बता रहा है।
जोस बटलर को विश्वास ही नहीं हुआ कि इतने बड़े सीनियर खिलाड़ी ऐसा काम कर सकते हैं। आपको बता दें कि जब अश्विन ने मांकड़ रन आउट की अपील अंपायर से करी तो जोस बटलर हैरान रह गए और उन्होंने काफी देर तक अश्विन से इस बारे में बात की।
आखिर में थर्ड अंपायर ने जोस बटलर को मांकड़ रन आउट करार दे दिया। जोस बटलर ने तूफानी 43 गेंद पर 69 रन बनाए। अपनी पारी में जोस बटलर ने 10 चौके और 2 छक्के जमाए।
Disgraceful behaviour by @ashwinravi99 - Buttler was still in the crease as he began to deliver the ball. Hate seeing this, what a terrible example to kids. #IPL #Ashwin https://t.co/qGYUgZnrIe
— Piers Morgan (@piersmorgan) March 25, 2019
IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 रनों से राजस्थान रॉयल्स को दी मात
किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 रनों से राजस्थान रॉयल्स को दी मात, राजस्थान रॉयल्स 184 रन के जबाव में सिर्फ 170 रन ही बना सकी। देखिए कैसे अश्विन ने जोस बटलर को आउट कर मैच का पासा पलटा
RR vs KXIP: क्रिस गेल और गेंदबाजों के दम पर किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराया,बनाया ये रिकॉर्ड
क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 14 रनों से हरा दिया। पहली बार ऐसा हुआ है जब इस मैदान पर पंजाब ने राजस्थान की टीम को कोई आईपीएल मैच हराया है। गेल ने 47 गेंद में 79 रन की दमदार पारी खेली।
RR vs KXIP: क्रिस गेल और गेंदबाजों के दम पर किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराया,बनाया ये रिकॉर्ड
क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 14 रनों से हरा दिया। पहली बार ऐसा हुआ है जब इस मैदान पर पंजाब ने राजस्थान की टीम को कोई आईपीएल मैच हराया है। गेल ने 47 गेंद में 79 रन की दमदार पारी खेली।
जयपुर, 25 मार्च - स्टीवन स्मिथ की वापसी से उत्साहित राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी। स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद पिछले सीजन में लौटी राजस्थान की टीम प्लेऑफ से आगे नहीं जा सकी थी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इस बार अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।
स्मिथ बॉल टेम्परिंग के कारण पिछले सीजन में नहीं खेले थे लेकिन अब वह पूरी तरह से तैयार हैं। 2008 में लीग का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम को एक बार जोस बटलर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 548 रन बनाए थे।
टीम को स्मिथ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि अभी तय नहीं है कि वह अंतिम एकादश में खेलेंगे या नहीं क्योंकि वह हाल ही में चोट से उबरे हैं।
गेंदबाजी में टीम को कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल से स्पिन विभाग में तथा धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट तथा जोफरा आर्चर से तेज गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन की आस होगी। आर्चर ने पिछले सीजन में 15 विकेट चटकाए थे।
दूसरी तरफ पंजाब की टीम भी जीत के साथ लीग की शुरुआत करना चाहेगी। टीम ने पिछले सीजन में छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की थी।
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पिछले सीजन को भुलाकर इस बार शानदार शुरुआत करना चाहेंगे।
गेल लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल, करुण नायर और मनदीप सिंह मध्यक्रम में पंजाब को मजबूती देंगे। मोइस हेनरिक्स, निकोलस पूरन और डेविड मिलर हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे।
गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद नबी, अंकित राजपूत और एंड्रयू टाई तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे जबकि कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मुजीब उर रहमान स्पिन विभाग में टीम की चुनौती संभालेंगे।
सबकी निगाहें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर होंगी, जिसे पंजाब ने इस बार 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है।
टीमें (संभावित :)
पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविन्स्टोन, शुभम रजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियाण पराग।
आईएएनएस