Advertisement
Advertisement

IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 रनों से राजस्थान रॉयल्स को दी मात

  • Vishal Bhagat2019-03-25 16:45:46
  • LAST UPDATED : Mon 25, 2019 11:43 0thIST

जयपुर, 25 मार्च - स्टीवन स्मिथ की वापसी से उत्साहित राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम… Read More

RECORD: क्रिस गेल ने तूफानी पारी से रचा इतिहास, तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड

किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 79 रन की धमाकेदार पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस पारी के बाद गेल के 112 पारियों में 4073 रन हो गए हैं औऱ वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा। धोनी अब तक आईपीएल में 4016 रन बनाए हैं।

Advertisement

IPL 2019: देखिए कैसे अश्विन ने जोस बटलर को आउट कर मैच का पासा पलटा (VIDEO)

25 मार्च। किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के चौथे मैच में 14 रनों से हराकर इस जीन में पहली जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने खतरनाक दिख रहे जोस बटलर को मांकड़ रन आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया था।

आपको बता दें कि राजस्थान की पारी के 13वें ओवर में अश्विन ने जोस बटलर को मांकड़ रन आउट कर हर किसी को निराश कर दिया। ट्विटर पर अश्विन के द्वारा किए गए ऐसे काम को हर कोई गलत बता रहा है।

जोस बटलर को विश्वास ही नहीं हुआ कि इतने बड़े सीनियर खिलाड़ी ऐसा काम कर सकते हैं। आपको बता दें कि जब अश्विन ने मांकड़ रन आउट की अपील अंपायर से करी तो जोस बटलर हैरान रह गए और उन्होंने काफी देर तक अश्विन से इस बारे में बात की।

आखिर में थर्ड अंपायर ने जोस बटलर को मांकड़ रन आउट करार दे दिया। जोस बटलर ने तूफानी 43 गेंद पर 69 रन बनाए। अपनी पारी में जोस बटलर ने 10 चौके और 2 छक्के जमाए।

IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 रनों से राजस्थान रॉयल्स को दी मात

किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 रनों से राजस्थान रॉयल्स को दी मात, राजस्थान रॉयल्स 184 रन के जबाव में सिर्फ 170 रन ही बना सकी। देखिए कैसे अश्विन ने जोस बटलर को आउट कर मैच का पासा पलटा

RR vs KXIP: क्रिस गेल और गेंदबाजों के दम पर किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराया,बनाया ये रिकॉर्ड

क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 14 रनों से हरा दिया। पहली बार ऐसा हुआ है जब इस मैदान पर पंजाब ने राजस्थान की टीम को कोई आईपीएल मैच हराया है। गेल ने 47 गेंद में 79 रन की दमदार पारी खेली।   

Advertisement

RR vs KXIP: क्रिस गेल और गेंदबाजों के दम पर किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराया,बनाया ये रिकॉर्ड

क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 14 रनों से हरा दिया। पहली बार ऐसा हुआ है जब इस मैदान पर पंजाब ने राजस्थान की टीम को कोई आईपीएल मैच हराया है। गेल ने 47 गेंद में 79 रन की दमदार पारी खेली।   

पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराया (स्कोरकार्ड)

पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराया (स्कोरकार्ड)

किंग्स XI पंजाब - 184/4 (20)

लोकेश राहुल - 4 (4), क्रिस गेल - 79 (47), मयंक अग्रवाल - 22 (24), सरफराज खान - 46* (29), निकोलस पुरन - 12 (14), मंदीप सिंह - 5* (2)

राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी

धवल कुलकर्णी - 1/30, कृष्णप्पा गौथम - 1/32, जोफ़्रा आर्चर - 0/17, बेन स्टोक्स - 2/48, जयदेव उनादकट - 0/44, श्रेयस गोपल - 0/5

राजस्थान रॉयल्स - 170/9 (20)

अजिंक्य रहाणे - 27 (20), जोस बटलर - 69 (43), संजू सैमसन - 30 (25), स्टिव्हन स्मिथ - 20 (16), बेन स्टोक्स - 6 (2), राहुल त्रिपाठी - 1 (4), कृष्णप्पा गौथम - 3 (4),जोफ़्रा आर्चर - 2 (2), जयदेव उनादकट - 1 (2), श्रेयस गोपल - 1* (1), धवल कुलकर्णी - 5* (3)

किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी

सैम करण - 2/52, मुजीब उर रहमान - 2/31, मोहम्मद शमी - 0/33, रविचंद्रनअश्विन - 1/20, अंकित राजपूत - 2/33

RR vs KXIP: राजस्थान रॉयल्स बड़ी मुश्किल में, दो ओवर में 4 बड़े बल्लेबाज आउट होकर लौटे पवेलियन

लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान की रॉयल्स की टीम बड़ी मुसीबत में फंस गई है। राजस्थान ने दो ओवरों के अंदर ही स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी के रूप में 4 बड़े विकेट गंवा दिए हैं। 18 ओवर के बाद 18 विकेट के नुकसान पर 158 रन।  

Advertisement

RR vs KXIP: बटलर-रहाणे ने राजस्थान को दी तूफानी शुरूआत, 7 ओवर में जोड़े 71 रन

विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर और कप्तान अंजिक्य रहाणे की सलामी जोड़ी ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स की टीम को धमाकेदार शुरूआत दी है। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पहले 7 ओवर में 71 रन जोड़ लिए हैं।  

RR vs KXIP: क्रिस गेल,सरफराज खान की धमाकेदार पारी के दम पर किंग्स XI पंजाब ने बनाए 4 विकेट पर 184 रन

क्रिस गेल और सरफराज खान की शानदार पारियों की दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट दिया है। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। क्रिस गेल ने 47 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 79 रन वहीं सरफराज ने खान ने 29 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए।

लाइव अपडेट्स: क्रिस गेल की तूफानी पारी, राजस्थान रॉयल्स को मिला 185 रनों का टारगेट

25 मार्च। क्रिस गेल की 79 रन की शानदार पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के चौथे मैच में 20 ओवर में 4विकेट पर 184 रन बना पाने में सफल रही। स्कोरकार्ड

क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर का 25वां अर्धशतक जमाकर कमाल किया तो वहीं आईपीएल करियर में 4000 रन बनानें में सफल रहे। क्रिस गेल ने अपनी 79 रन की पारी में 47 गेंद का सामना किया और 8 चौके और 4 छक्के जमाए।

 क्रिस गेल के अलावा सऱफराज खान 46 ने रन बनाए तो वहीं मयंक अग्रवाल 22 रन बनानें में सफल रहे। 

राजस्थान रॉयल्स के तरफ से कृष्णप्पा गौथम, बेन स्टोक्स (2) और धवल कुलकर्णी 1 - 1 विकेट लेने में सफल रहे। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। 

Advertisement

स्कोरकार्ड: किंग्स XI पंजाब - 184/4 (20)

किंग्स XI पंजाब - 184/4 (20)

लोकेश राहुल - 4 (4), क्रिस गेल - 79 (47), मयंक अग्रवाल - 22 (24), सरफराज खान - 46* (29), निकोलस पुरन - 12 (14), मंदीप सिंह - 5* (2)

राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी

धवल कुलकर्णी - 1/30, कृष्णप्पा गौथम - 1/32, जोफ़्रा आर्चर - 0/17, बेन स्टोक्स - 2/48, जयदेव उनादकट - 0/44, श्रेयस गोपल - 0/5

लाइव अपडेट्स: क्रिस गेल का अर्धशतक, 33 गेंद पर ठोक दिया पचासा

क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर का 24वां अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिया है। गेल ने केवल 33 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया है। आपको बता दें कि क्रिस गेल ने 12वें ओवर में जयदेव उनादकट की ओवर में 19 रन बटोर डाले।

किंग्स इलेवन पंजाब 94/2 ( 12 ओवर)

लाइव अपडेट्स: मयंक अग्रलाव 22 रन बनाकर आउट, KXIP का दूसरा विकेट गिरा

मयंक अग्रलाव 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कृष्णप्पा गौथम ने अपनी ललचाई हुई गेंद से मयंक अग्रवाल को बाउंड्री पर धवल कुलकर्णी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। धवल कुलकर्णी ने शानदार कैच लपककर राजस्थान रॉयल्स को दूसरी सफलता दिलाई।

किंग्स इलेवन पंजाब 61/2 ( 9.0  ओवर)

स्कोरकार्ड

Advertisement

लाइव अपडेट्स: किंग्स इलेवन पंजाब 32/1 (6 ओवर)

 किंग्स इलेवन पंजाब 32/1 (6 ओवर)

क्रिस गेल 10*

मयंक अग्रवाल 15*

स्कोरकार्ड

लाइव अपडेट्स: क्रिस गेल के आईपीएल में 4000 रन पूरे, सबसे तेज ऐसा कमाल करने वाले बल्लेबाज बने

आईपीएल में क्रिस गेल के 4000 रन पूरे हो गए हैं। 111 आईपीएल पारियों में गेल ने 4000 आईपीएल रन बनानें में कामयाबी पाई। स्कोरकार्ड

लाइव अपडेट्स: केएल राहुल आउट,केवल 4 रन ही बना सके

केएल राहुल  4 रन बनाकर धवन कुलकर्णी की गेंद पर विकेटकीपर बटलर को कैच थमा बैठे। किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा। स्कोरकार्ड

Advertisement

देखें प्लेइंग XI: राजस्थान बनाम पंजाब

किंग्स XI पंजाब

क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पुरन, मंदीप सिंह, सैम करण, रविचंद्रनअश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत

राजस्थान रॉयल्स

अजिंक्य रहाणे, जोस बटलर, स्टिव्हन स्मिथ, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, श्रेयस गोपल, जोफ़्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी

लाइव अपडेट्स: राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब , प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, लोकेश राहुल (डब्ल्यू), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (सी), मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर (w), स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौथम, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी

लाइव अपडेट्स: राजस्थान रॉयल्स ने KXIP के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

राजस्थान रॉयल्स ने KXIP के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का किया फैसला

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य राहणे ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का करने का फैसला किया। 

राजस्थान बनाम पंजाब: क्या कहते हैं आंकड़े?

दोनों टीमों के बीच अबतक 17 मैच खेले गए हैं। इनमें से 10 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं, जबकि 6 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिली है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। 

राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मैच की जानकारी

जानिए कब-कहां-कैसे देखें राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का आईपीएल मैच:

  • दिन - 25 मार्च (सोमवार) को खेला जाएगा।
  • मैदान - जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • समय - भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
  • टीवी चैनल - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देखें। 
Advertisement

क्रिस गेल रिकॉर्ड से सिर्फ छह रन दूर

क्रिस गेल को आईपीएल में 4000 रन पूरे करने के लिए छह रन की जरूरत है। इसके बाद वह आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। डेविड वॉर्नर ने 2017 के आईपीएल में 4000 रन पूरे किए थे।

Load More

जयपुर, 25 मार्च - स्टीवन स्मिथ की वापसी से उत्साहित राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी। स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद पिछले सीजन में लौटी राजस्थान की टीम प्लेऑफ से आगे नहीं जा सकी थी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इस बार अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।

स्मिथ बॉल टेम्परिंग के कारण पिछले सीजन में नहीं खेले थे लेकिन अब वह पूरी तरह से तैयार हैं। 2008 में लीग का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम को एक बार जोस बटलर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 548 रन बनाए थे। 

टीम को स्मिथ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि अभी तय नहीं है कि वह अंतिम एकादश में खेलेंगे या नहीं क्योंकि वह हाल ही में चोट से उबरे हैं। 

गेंदबाजी में टीम को कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल से स्पिन विभाग में तथा धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट तथा जोफरा आर्चर से तेज गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन की आस होगी। आर्चर ने पिछले सीजन में 15 विकेट चटकाए थे। 

दूसरी तरफ पंजाब की टीम भी जीत के साथ लीग की शुरुआत करना चाहेगी। टीम ने पिछले सीजन में छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की थी। 

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पिछले सीजन को भुलाकर इस बार शानदार शुरुआत करना चाहेंगे।

गेल लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल, करुण नायर और मनदीप सिंह मध्यक्रम में पंजाब को मजबूती देंगे। मोइस हेनरिक्स, निकोलस पूरन और डेविड मिलर हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे। 

गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद नबी, अंकित राजपूत और एंड्रयू टाई तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे जबकि कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मुजीब उर रहमान स्पिन विभाग में टीम की चुनौती संभालेंगे।

सबकी निगाहें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर होंगी, जिसे पंजाब ने इस बार 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

टीमें (संभावित :)

पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविन्स्टोन, शुभम रजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियाण पराग। 


आईएएनएस

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES

Advertisement