WC 2019: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 15 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-06-06 14:41:45 - LAST UPDATED : Fri 07, 2019 12:41 0thIST
वेस्टइंडीज आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर उतरेगी। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी है। वेस्टइंडीज ने एकतरफा मुकाबले में… Read More
Key Events
Scorecard
- WORLD RECORD: मिचेल स्टार्क ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
- RECORD: मिचेल स्टार्क ने मचाया धमाल, तोड़ा लसिथ मलिंगा का ये खास रिकॉर्ड
- ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत से रचा इतिहास, 9 साल बाद किया ये कारनामा
- कुल्टर नाइल ने किया कमाल,धमाकेदार पारी से वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड
- मैन ऑफ द मैच बनने के बाद नाथन कुल्टर नाइल ने अपनी पारी को लेकर कही ये बात
WORLD RECORD: मिचेल स्टार्क ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने 77 मैचों में यह कारनामा किया है। इससे पहले पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ने 78 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे।
Fewest ODIs to 150 wkts:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) June 6, 2019
77 MITCHELL STARC
78 Saqlain Mushtaq
81 Trent Boult
82 Brett Lee
84 Ajanta Mendis#AUSvWI #CWC19 #CmonAussie
RECORD: मिचेल स्टार्क ने मचाया धमाल, तोड़ा लसिथ मलिंगा का ये खास रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप में 10 मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क अब तक 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा। मलिंगा ने 10 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे।
Most wickets in first 10 matches in Cricket World Cup:
— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 6, 2019
25 Mitchell Starc*
24 Lasith Malinga
24 Imran Tahir
23 Trent Boult
23 Shaun Tait #AusvWI #CWC19
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत से रचा इतिहास, 9 साल बाद किया ये कारनामा
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली शानदार जीत पिछले 10 वनडे मैचों में लगातार 10वीं जीत हासिल की है। 2010 के बाद पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने लगातार इतने वनडे मैच खेले हैं।
कुल्टर नाइल ने किया कमाल,धमाकेदार पारी से वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड
नाथन ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आठवें नंबर पर आकर 60 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। यह वर्ल्ड कप में आठवें नंबर आकर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।
मैन ऑफ द मैच बनने के बाद नाथन कुल्टर नाइल ने अपनी पारी को लेकर कही ये बात
मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी लेते वक्त नाथन कुल्टर नाइल ने कहा, "मैंने नहीं सोचा था कि मैं इतने रन बना पाऊंगा, लेकिन मैं इससे खुश हूं। अभ्यास मैच में जब स्मिथ 80 रनों पर आउट हो गए थे तब मैं थोड़ा घबरा गया था इसलिए मैंने यहां सोचा कि यहां कुछ और देर खड़ा रहने की कोशिश करता हूं। किस्मत मेरे साथ गई। कुछ शॉट फील्डर तक पहुंचे नहीं, मेरा कैच भी छूटा, लेकिन क्रिकेट इसी तरह से होती है।"
वेस्टइंडीज आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर उतरेगी। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी है। वेस्टइंडीज ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को और ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को मात दी थी।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 19 hours ago