T20 World Cup Semifinal: हरमनप्रीत कौर ने वो रिकॉर्ड बना दिया, जो कोई नहीं बना पाया
-
Saurabh Sharma2023-02-23 18:13:10 - LAST UPDATED : Thu 23, 2023 10:14 0rdIST
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों… Read More
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली।
हरमनप्रीत महिला टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
इसके अलावा वह भारत (महिला/पुरुष) के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। हरमनप्रीत ने तीसरी बार यह कारनामा किया है। उनसे पहले एमएस धोनी और गौतम गंभीर ने भी 3-3 बार ऐसा किया था। 4-4 बार के साथ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली पहले स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 5 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए, इसके जवाब में भारत की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना सकी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत को जीत के लिए 6 गेंद में 16 रन चाहिए, स्कोर 157-7
ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 17 गेंद में 30 रन चाहिए।
ऋचा घोष 17 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 135-6
हरमनप्रीत कौर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट, भारत का स्कोर 133-5
हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है, इसके लिए उन्होंने 32 गेंदों का सामाना किया। भारत का स्कोर 132-4
भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 42 गेंदों में 62 रन की जरूरत
जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। रोड्रिग्स ने 24 गेंदों में छह चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 97-4
जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की तूफानी बल्लेबाजी, 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 93-3
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 47-3, हरमनप्रीत कौर औऱ जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर
भारत का तीसरा विकेट गिरा, यास्तिका भाटिया रन आउट होकर पवेलियन लौटी। स्कोर 33-3
टीम इंडिया की खराब शुरूआत, तीन ओवर के बाद स्कोर 25-2
बेथ मूनी और कप्तान मेग लेनिंग की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है।
मूनी ने 37 गेंदों में सात चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान लेनिंग में 34 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा एश्ले गार्डन ने 18 गेंदों में 31 रन और एलिसा हीली ने 26 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।
भारत के लिए शिखा पांडे ने दो विकेट, वहीं दीप्ति शर्मा-राधा यादव ने एक-एक विकेट लिए।
शिखा पांडे ने ग्रैस हैरिस (7) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया चौथा झटका, ऑस्ट्रेलिया 148-4
एश्ले गार्डनर 18 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाकर आउट, दीप्ति शर्मा की बनी शिकार। ऑस्ट्रेलिया 142-3
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 113-2, लेनिंग और गार्डनर की जोड़ी मैदान पर
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99-2, कप्तान मेग लेनिंग और एश्ले गार्डनर की जोड़ी मैदान पर।
बेथ मूनी 37 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट। शिखा पांडी की गेंद पर शेफाली वर्मा को कैच थमा बैठी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89-2
बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। भारत के खिलाफ मूनी का इस फॉर्मेट में आठवां अर्धशतक है।
11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78 -1
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 69-1, बेथ मूनी और कप्तान मेग लेनिंग की जोड़ी क्रीज पर देखें पूरा स्कोरकार्ड
9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59-1
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। एलिसा हीली 26 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाकर बनी राधा यादव का शिकार। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52-1
एलिसा हीली और बेथ मूनी की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरूआत दी है। दोनों ने मिलकर पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना कोई विकेट गवाएं 43 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरूआत, 5 ओवर के बाद स्कोर 31-0 देखें पूरा स्कोरकार्ड
दो ओवर का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लेनिंग ने भारत के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन