आईपीएल 7, प्लेऑफ में 40 करोड़ का खेल
मुम्बई, 24 मई (हि.स.)। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-7) के विजेता को 15 करोड़़ रुपये पुरस्कार दिया जायेगा जबकि उपविजेता को 10 करोड़़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा प्लेआफ से फाइनल में नहीं पहुंच सकी दोनों टीमों को 7.5 करोड़़
मुम्बई, 24 मई (हि.स.)। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-7) के विजेता को 15 करोड़़ रुपये पुरस्कार दिया जायेगा जबकि उपविजेता को 10 करोड़़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा प्लेआफ से फाइनल में नहीं पहुंच सकी दोनों टीमों को 7.5 करोड़़ रुपये दिये जायेंगे। प्लेआफ 27 मई से शुरू और पहला क्वालीफायर शीर्ष दो टीमों के बीच कोलकाता में खेला जायेगा।
इसके विजेता को एक जून को होने वाले फाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा। तीसरे और चौथे स्थान की टीम के बीच एलिमिनेटर 28 मई को यहां खेला। वहीं क्वालीफायर एक की पराजित टीम और एलिमिनेटर के विजेता के बीच दूसरा क्वालीफायर 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम पर होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप
Trending