Advertisement

चेन्नई से भिड़ेगी जीत के लिए झूझती मुंबई

25 अप्रैल ( दिल्ली/दुबई): मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस आज दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को टक्कर देगी। मुंबई इस आईपीएल में एक मैच भी नहीं जीत पाई है। पहला मैच उसे केकेआर ने 41 रन से हराया था और

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:09 AM

25 अप्रैल ( दिल्ली/दुबई): मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस आज दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को टक्कर देगी। मुंबई इस आईपीएल में एक मैच भी नहीं जीत पाई है। पहला मैच उसे केकेआर ने 41 रन से हराया था और दूसरे मैच में आऱसीबी के हाथों उसे 7 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं हार के साथ इस सीजन में शुरूआत करने वाली चेन्नई की टीम ने पिछले दो मुकाबलों में दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स को हराया था

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:09 AM

चेन्नई की टीम आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम मानी जाती है लेकिन मुंबई के खिलाफ उसका रिकॉर्ड काफी खराब है। मुंबई और चेन्नई के बीच आईपीएल में 15 मैच खेले गए हैं जिसमें से मुंबई ने 9 मैच जीते हैं और चेन्नई ने सिर्फ 6 मैच जीते हैं। 

Trending

पिछले दो मुकाबलों में मुंबई के बैट्समैन और बॉलर दोनों ही अच्छा परफॉर्म करने में नाकाम रहे हैं। माइकल हसी, रोहित शर्मा जैसे बड़े बैट्समैन रन नहीं बना पा रहे हैं। ऑलराउंडर काइरोन पोर्लाड और कोरी एंडरसन का प्रदर्शन काफी फिका रहा है, बैट और बॉल दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। पिछले दो मैचों में मुंबई का स्कोर 122 और 115 रहा है। जो उनके लिए चिंता का विषय है। 

बॉलिंग में लसिथ मलिंगा के होने से थोड़ी राहत है, जहीर खान ने भी पिछले मैच में अच्छी बॉलिंग की हैं लेकिन स्पिनर हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओज्ञा विकेट लेने और रन रोकने में सफल नहीं हुए हैं।  

चेन्नई की बैटिंग पहले मैच से ही ठीक है और पिछले दो मैचों में बॉलरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में ड्वेम स्मिथ बेहतरीन फॉम में हैं, पहले मैच में ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी मारने वाले ब्रेंडन मैकुलम पिछले दो मैचों में जल्दी आउट हो गए थे। आज उन्हें पहले मैच वाला प्रदर्शन दोबारा करना होगा। सुरेश रैना मुंबई के खिलाफ चेन्नई के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। रैना नें मुंबई के खिलाफ 414 रन मारे हैं। जडेजा ने पिछले मैच में बॉल और बैट दोनों से कमाल किया है जो चेन्नई के लिए एक अच्छी खबर है। स्पिन गेंदबाजी में आर अश्विन अच्छे फॉम में हैं। मोहित शर्मा, ईश्वर पांडे और बेन हिल्फेनहॉस की तिकड़ी ने पिछले मैचों में शानदार बॉलिंग की है और आज भी कप्तान धोनी को इनसे यही उम्मीद होगी। 

टीमें  

चेन्नई : ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर ), फैफ  डू प्लेसिस, मिथुन मन्हास, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, बेन हिल्फेनहॉस, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडे, सैमुअल बद्री, आशीष नेहरा, मैट हेनरी, बाबा अपराजीत, पवन नेगी, विजय शंकर, रोनित मोरे, जॉन हेस्टिंग्स 

मुंबई : आदित्य तारे (विकेटकीपर)  माइकल हसी, अंबाती  रायुडू, रोहित शर्मा (कप्तान), काइरोन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, हरभजन सिंह, जहीर खान, लसिथ मलिंगा, प्रज्ञान ओझा, जसप्रीत बुमराह , जोश हैजलवुड, सीएम गौतम, सुशांत मराठे, श्रेयस गोपाल, जलज  सक्सेना, अपूर्व वानखड़े, मर्चेंट डी लेंग, क्रिसमर सोंतोकी, बेन डुबो देना, पवन सुयाल

Advertisement

TAGS
Advertisement