Advertisement
Advertisement
Advertisement

चैलेंजर्स को रायल्स के जुझारु तेवर से निपटना होगा

बंगलुरु, 10 मई (हि.स.)। पिछले मैच में हार से आहत रायल चैलेंजर्स बंगलुरु को आईपीएल सात के कल होने वाले अगले मैच में राजस्थान रायल्स के जुझारु तेवर से कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। बंगलुरु को कल रात किंग्स

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

बंगलुरु, 10 मई (हि.स.)। पिछले मैच में हार से आहत रायल चैलेंजर्स बंगलुरु को आईपीएल सात के कल होने वाले अगले मैच में राजस्थान रायल्स के जुझारु तेवर से कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। बंगलुरु को कल रात किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार झेलनी पड़ी थी और डेविड मिलर ने जिस तरह से उसके गेंदबाजों को निशाना बनाया उन्हें उससे उबरने में थोड़ा समय लगेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

दूसरी तरफ राजस्थान रायल्स को अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने जूझना पड़ा था। बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसकी टीम यह मैच 32 रन से हार गयी थी। विराट कोहली की अगुवाई में बंगलुरु मुकाबले में बने रहने के लिये संघर्ष कर रहा है। उसे अब तक आठ मैचों में पांच में हार का सामना करना पड़ा है और वह छह अंक के साथ छठे स्थान पर है। उसके लिये अब प्रत्येक मैच करो या मरो जैसा बन गया है।
जहां तक राजस्थान का सवाल है तो वह आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में पांच जीत और तीन हार के साथ तीसरे स्थान पर है। बंगलुरु की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रही। टीम को अपने शीर्ष बल्लेबाजों से रायल्स के खिलाफ फार्म में वापसी की उम्मीद रहेगी। आरसीबी ने अच्छी शुरूआत की थी। उसने क्रिस गेल के बिना पहले दो मैच जीते लेकिन इसके बाद यूएई में वह अगले तीन मैच हार गया।

Trending

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आरसीबी के पहले चार मैच में नहीं खेल पाने वाले गेल वापसी पर थोड़ी देर के लिये ही अपने विस्फोटक तेवर दिखा पाये। वह अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement