Advertisement

टीम की सफलता का श्रेय ड्रेसिंग रूम का अच्छा माहौल-धोनी

मीरपुर/नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.) । भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टी-20 विश्वकप में टीम की सफलता का श्रेय ड्रेसिंग रूम के अच्छे माहौल को दिया है। धोनी ने जीत के लिए पूरी टीम की तारीफ करते

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

मीरपुर/नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.) । भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टी-20 विश्वकप में टीम की सफलता का श्रेय ड्रेसिंग रूम के अच्छे माहौल को दिया है। धोनी ने जीत के लिए पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता से खुश है। आईपीएल में मैच फिक्सिंग संबधित विवाद के बीच कप्तान ने साफ किया कि वह टी-20 विश्वकप के अलावा किसी तरह के अन्य सवालों का जवाब नहीं देंगे लेकिन कहा कि टीम की कामयाबी की वजह साथी खिलाड़ियों पर निर्भर करती है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

धोनी ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के बाद कहा, 'हमारे ड्रेसिंग रूम का अच्छा माहौल है। खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता का मजा ले रहे हैं और एक दूसरे को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। आपके ईदगिर्द कई चीजें होती रहती हैं लेकिन आपको अपने काम पर ध्यान देना होता है।

Trending

गौरतलब है कि मीडिया प्रबंधक ने कहा था कि धोनी केवल उसी सूरत में आएंगे अगर भारत कोई मैच हार जाता है लेकिन कप्तान पहले से तय संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे। वह इस सवाल को टाल गए कि क्या कप्तानी छोड़ने संबंधी चर्चाएं सही हैं या नहीं। इससे पहले, मैच के बाद धोनी ने कहा था कि वह मैदान पर थोड़ा समय बिताना चाहते थे इसलिए चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने गए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement