बांग्लादेश के नए कोच बने चंठिका हथुरुसिंघा
19 मई (ढाका) । श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज चंठिका हथुरुसिंघा को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया हैड कोच बनाया गया है। इस समय बांग्लादेश की टीम के पास कोई कोच नहीं है। जून में इंडिया के खिलाफ होने वाली तीन
19 मई (ढाका) । श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज चंठिका हथुरुसिंघा को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया हैड कोच बनाया गया है। इस समय बांग्लादेश की टीम के पास कोई कोच नहीं है। जून में इंडिया के खिलाफ होने वाली तीन वन डे मैचों की सीरिज से पहले चंठिका हथुरुसिंघा बांग्लादेश की टीम से जुड़ सकते हैं।
चंठिका इससे पहले न्यू साउथ वेल्स की टीम के साथ अस्सिटेंट कोच के तौर पर जुड़े हुए थे। यह पहली बार है जब वह किसी इंटरनेशनल टीम के हैड कोच बने हैं। ट्वंटी वर्ल्ड कप के बाद शेन जर्गनसन ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चंठिका औऱ कई और लोगों के संपर्क में था। न्यू साउथ वेल्स के साथ चठिंका का रिकॉर्ड अच्छा रहा है औऱ इससे पहले वह यूएई और श्रीलंका ए की टीम में भी कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
Trending
चंठिका हथुरुसिंघा ने श्रीलंका की टीम की तरफ से 26 टेस्ट मैच और 35 वनडे मैच खेले हैं।