बांग्लादेश को पाकिस्तान ने हराया, टी 20 में उम्मीदें बरकरार
मीरपुर/नई दिल्ली,30 मार्च,(हि.स.)। आईसीसी वर्ल्ड कप के टी 20 लीग मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने मैन
मीरपुर/नई दिल्ली,30 मार्च,(हि.स.)। आईसीसी वर्ल्ड कप के टी 20 लीग मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने मैन आफ द मैंच अहमद शहजाद के नाबाद शतक(111 रन) की बदौलत 190 रनों का विशाल स्कोर बांग्लादेश टीम के लिए खड़ा कर दिया। जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 20 ओवर में केवल 140 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान के बॉलरों, उमर गुल(3), शहीद़ अजमल(2), जुलफिकार बाबर(1), शाहीद़ अफरीदी(1) को विकेट मिले।
Trending
बांग्लादेश की तरफ से होशैन(1), हशन(1), रज़ाक(2), मोहम्दुल्ला(1) को विकेट मिले।
शाकीब अल हसन ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक 38 रन बनायें।
अहमद शहजाद के शतक ने आईसीसी वर्ल्ड कप के टी 20 फॉमेंट में शतक जमाने वालो में एक और नाम जोड़ दिया है। मात्र 62 गेंदों में 10 चौको और 4 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी 20 में बने रहने की उमीद बरकरार रखी है।
हिन्दुस्थान समचार/धीरेन्द्र/आलोक