मैकुलम के खिलाफ कोई जांच नहीं : न्यूजीलैंड क्रिकेट
वेलिंगटन/नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.) । न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में किसी जांच से इंकार किया है। ऐसी खबरें थी कि 2008 में उनसे मैच फिक्स करने के लिये संपर्क किया गया था।
वेलिंगटन/नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.) । न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में किसी जांच से इंकार किया है। ऐसी खबरें थी कि 2008 में उनसे मैच फिक्स करने के लिये संपर्क किया गया था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि कीवी कप्तान खेल को पाक साफ बनाने के लिये पूरा सहयोग दे रहे हैं और आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के समक्ष उनकी गवाही की खबर ब्रिटिश मीडिया को लीक होने से वह खफा है।
Trending
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि हम इसकी पुष्टि करते हैं कि ब्रेंडन आईसीसी की किसी जांच के घेरे में नहीं है और उनकी गवाही की आईसीसी ने तारीफ की है। हमें अपने कप्तान और भ्रष्टाचार मिटाने के खिलाफ उनके प्रयासों पर 100 प्रतिशत यकीन है। बता दें कि ब्रिटेन के डेली मेल ने आज ऑनलाइन रिपोर्ट दी है कि मैकुलम ने जांचकर्ताओं को बताया कि एक नामचीन पूर्व क्रिकेटर ने 2008 में उनसे दो बार संपर्क किया।
इस रिर्पोट के अनुसार 2008 में आईपीएल के के पहले सीजन में कोलकाता में पहले मैच से पूर्व और फिर न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे के समय उन्हें मैच में खराब प्रदर्शन करने के लिए पैसे ऑफर किए गए थे। इस रिर्पोट में उस शख्स के बारे में कुछ नहीं बताया गया जिसने मैकुलम से संपर्क किया था लेकिन ब्रैंडन मैकुलम ने उस शख्स के ऑफर को ठुकरा दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील