Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैक्सवेल मुझसे और गेल से कहीं ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज : सहवाग

कटक, 08 मई (हि.स.)। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग ने माना है कि किंग्स इलेवन पंजाब के उनके साथी ग्लेन मैक्सवेल उनसे और यहां तक कि क्रिस गेल से कहीं ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज हैं। सहवाग ने आईपीएल की अधिकारिक

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

कटक, 08 मई (हि.स.)। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग ने माना है कि किंग्स इलेवन पंजाब के उनके साथी ग्लेन मैक्सवेल उनसे और यहां तक कि क्रिस गेल से कहीं ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज हैं। सहवाग ने आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट से कहा कि मुझे लगता है कि अगर मैक्सवेल और मिलर दोनों चल जायें तो गेंदबाजी करने वाली टीम के लिये उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि अगर इनमें से कोई भी एक गेंद चूक जाता है तो दूसरा छक्का जड़कर इसकी भरपायी करता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

मैक्सवेल इस आईपीएल सत्र के सबसे ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज साबित हुए हैं और अभी तक प्रतियोगिता में तीन बार 90 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। यह पूछने पर कि क्या यह ऑस्ट्रेलियाई उन्हें अपने शुरूआती दिनों की याद दिलाता है तो सहवाग ने नकारात्मक उत्तर दिया।

Trending

उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं। मैं इतना आक्रामक नहीं था। मैं थोड़ा था––लेकिन इतना नहीं था। जब सहवाग से पूछा गया कि मैक्सवेल की बल्लेबाजी में क्या चीज उन्हें पंसद है तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह अपने गेम के बारे में चिंतित होता है। वह गोल्फ के बारे में चिंतित होता है और क्रिकेट से कहीं ज्यादा गोल्फ का अभ्यास करता है। सहवाग ने कहा कि वह क्रीज पर जाता है और अपना शत प्रतिशत देता है, फिर उसे जो भी (रन) मिलता है, उसे लेकर खुशी खुशी वापस आ जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement