रांची, 13 मई (हि.स.)। चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अहम पलों में खेली उम्दा पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में आज यहां राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट हराकर आईपीएल सात में शीर्ष पर पहुंच गया।
राजस्थान रॉयल्स के 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 25 रन की दरकार थी और ऐसे में कप्तान धोनी (16 गेंद में नाबाद 26) और रविंद्र जडेजा (छह गेंद में नाबाद 11) ने छठे विकेट के लिए 2.1 ओवर में 28 रन की अटूट साङोदारी करके अपनी टीम को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 149 रन तक पहुंचाकर जीत दिला दी। सुपरकिंग्स की ओर से ड्वेन स्मिथ ने एक बार फिर उपयोगी पारी खेलते हुए शानदार 44 रन बनाया। स्मिथ का साथ फैफ डु प्लेसिस ने बाखूबी निभाय उन्होंने 38 की उपयोगी पारी खेली। रायल्स की ओर से बायें हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
रॉयल्स ने इससे पहले कप्तान शेन वाटसन (51) के अर्धशतक की मदद आठ विकेट पर 148 रन का सम्मानजनक स्कोर किया था। चेन्नई की ओर से मोहित ने 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो जबकि लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने 19 रन देकर एक विकेट चटकाया।