हम एक ईकाई के रूप में नहीं खेल पा रहे हैं-कोहली
बंगलुरु, 10 मई (हि.स.)। रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब से मिली 32 रन से हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम एक ईकाई के रूप में नहीं खेल पा रही है। कोहली ने
बंगलुरु, 10 मई (हि.स.)। रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब से मिली 32 रन से हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम एक ईकाई के रूप में नहीं खेल पा रही है। कोहली ने कहा, ‘‘ हम एक ईकाई के रूप में नहीं खेल सके। पिछले कुछ मैचों से ऐसा हो रहा है जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ रह है। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। बल्लेबाजी के दौरान भी एक दो फैसले दुर्भाग्यपूर्ण रहे।’’ उन्होंने कहा कि 52 के स्कोर पर पांच विकेट गिरने के बाद वापसी मुश्किल थी। उन्होंने कहा, ‘‘ शुरूआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद कठिन हो जाता है। हमने इस मैदान पर कई बार 200 रन का लक्ष्य हासिल किया है लेकिन ऐसा हर बार नहीं हो पाता।’’
कोहली ने कहा कि अब उन्हें बाकी छह में से अधिकांश मैच जीतने होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ अब आत्ममुग्धता की कोई गुंजाइश नहीं है। हमें बल्लेबाजी में एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सारे मैच जीतने होंगे।’’ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जार्ज बेली ने डेविड मिलर और संदीप शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘ वीरू और मनदीप ने टीम को शानदार शुरूआत दी। मिलर ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। गेंदबाजों में संदीप ने उम्दा प्रदर्शन किया। शिवम अपना पहला मैच खेल रहा था लेकिन उसने बेहतरीन गेंदबाजी की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इतना युवा होते हुए भी संदीप को पता था कि उसे कैसी फील्ड चाहिये। कोच संजय बांगड़ इसके लिये बधाई के पात्र हैं। मैं स्पिनर को उतारने को लेकर शंकित था लेकिन संजय ने कहा कि इस विकेट पर वह उपयोगी साबित होगा और ऐसा ही हुआ।’
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द