बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के कमाल से भारत ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को दी पटखनी, सीरीज 1- 1 से ब (twitter)
18 दिसंबर। भारत ने बुधवार को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 107 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीनों मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विंडीज टीम 43.3 ओवरों में 280 रनों पर सिमट गई।
मेहमान टीम के लिए शाई होप ने 78 और निकोलस पूरन ने 75 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और विंडीज बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया।