अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच हुआ टाई,लेकिन टीम इंडिया ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
26 सितंबर,(CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान ने भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी की 696 दिन बाद कप्तान के तौर पर वापसी को फीका कर दिया। अफगानिस्तान और भारत के बीच मंगलवार को यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में
26 सितंबर,(CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान ने भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी की 696 दिन बाद कप्तान के तौर पर वापसी को फीका कर दिया। अफगानिस्तान और भारत के बीच मंगलवार को यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गया एशिया कप-2018 के सुपर चार का मैच टाई रहा। अफगानिस्तान के 252 रनों के जवाब में भारतीय टीम 252 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल (60) और अंबाती रायडू (57) की सलामी जोड़ी ने मिलकर शानदार शुरूआत दी औऱ पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहले विकेट के लिए की गई 100वीं शतकीय साझेदारी है। भारतीय टीम ये मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम है।
इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 85 बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है।
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर 4 मुकाबले में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की थी।