Advertisement
Advertisement
Advertisement

11वीं के स्टूडेंट ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी धुन पर नचाया, नेट्स में स्टोइनिस और स्मिथ के उड़ाए होश

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल के समीर खान को नेट बॉलर के रूप में अपने खेमे में शामिल किया और उसके बाद समीर ने अपना ऐसा जादू दिखाया जिसके कंगारू भी फैंस हो गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 22, 2023 • 12:06 PM
11वीं के स्टूडेंट ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी धुन पर नचाया, नेट्स में स्टोइनिस और स्मिथ के उड़ाए होश
11वीं के स्टूडेंट ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी धुन पर नचाया, नेट्स में स्टोइनिस और स्मिथ के उड़ाए होश (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहला वनडे मैच आज यानि 22 सितंबर के दिन मोहाली में खेला जाना है।ऑस्ट्रेलिया ना सिर्फ इस वनडे सीरीज के लिए तैयार है बल्कि उन्होंने वर्ल्ड कप की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए एक ऐसे नेट बॉलर को अपने खेमे में शामिल किया है जिसकी उम्र सिर्फ 16 साल है और वो पंजाब के कपूरथला से आता है।

11वीं कक्षा में पढ़ रहे इस स्टूडेंट का नाम समीर खान है और इस खिलाड़ी की हाइट मुश्किल से पांच फीट है। समीर को ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले वनडे से पहले नेट बॉलर के रूप में शामिल किया और समीर ने नेट्स में ऐसी बॉलिंग की जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई खेमा इस छोटे से खिलाड़ी का फैन बन गया। समीर ने ऑस्ट्रेलिया के नेट सत्र के दौरान 6'4 लंबे मार्कस स्टोइनिस को काफी परेशान किया।

Trending


समीर ने स्टोइनिस को अपनी बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी से लगभग 20 मिनट तक गेंदबाजी की और उन्हें काफी तंग किया। स्टोइनिस ने दो बार युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, "अच्छी गेंदबाजी की।" स्टोइनिस के अलावा समीर बाकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी अपनी धुन पर नचाते हुए दिखे।

समीर ने नेट सत्र के बाद कहा, ''मैंने आज कुछ बार स्टोइनिस को पगबाधा (LBW) आउट किया। कोच ने मुझसे किसी विशिष्ट लाइन पर गेंदबाजी करने के लिए नहीं कहा लेकिन मैंने वही गेंदबाजी की जो मुझे स्वाभाविक रूप से आती थी। स्टोइनिस के बैकफुट पर जाने से उन्हें थोड़ी दिक्कत हो रही थी। कल, मैंने स्टीव स्मिथ को लंबे समय तक गेंदबाजी की। ये एक शानदार अनुभव था। बहुत अच्छा लगा। उन्होंने वेल बोल्ड भी कहा। हम चार भाई और एक बहन हैं और मेरे माता-पिता खेल को आगे बढ़ाने के मेरे फैसले का पूरा समर्थन करते हैं। मैंने पंजाब टी-20 लीग खेला और सात मैचों में पांच विकेट हासिल किए।'

Also Read: Live Score

समीर को पंजाब की अंडर-19 संभावितों की सूची में शामिल किया गया है और उन्हें पिछले दो दिनों से एक स्थानीय होटल में रखा गया है ताकि वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर सकें।


Cricket Scorecard

Advertisement