WATCH: 12 साल का इंतजार खत्म, रोहित-विराट ने गरबा करके मनाया जश्न, टीम इंडिया ने जीती तीसरी चैंपियं (Image Source: X)
आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका पूरा हिंदुस्तान 12 साल से इंतजार कर रहा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। फैन्स की दुआएं रंग लाई हैं। रविंद्र जडेजा के विनिंग शॉट के साथ ही पूरा इंडिया झूम उठा। ओ'रूर्के की बॉल पर जडेजा ने जैसे ही रन लेकर मैच खत्म किया, पूरे मैदान में जश्न का माहौल बन गया।
अब मजेदार बात ये रही कि इस जीत के बाद जो नजारा दिखा, उसने सबका दिल जीत लिया। टीम के दो बड़े सुपरस्टार्स, रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों स्टंप्स पकड़कर गरबा करने लगे। हां, आपने सही सुना। दोनों मैदान में गरबा कर रहे थे, जैसे कोई नवरात्रि पंडाल हो। दोनों की मस्ती देखकर हर कोई मुस्कुरा उठा। सोशल मीडिया पर इनके डांस की फोटोज़ और वीडियो आग की तरह फैल गईं।
VIDEO :