16 साल के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में ली हैट्रिक, सबसे युवा गें (twitter)
9 फरवरी। रावलपिंडी टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी में पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है। नसीम शाह ने शंटो (38), तईजुल इस्लाम (0) और महमुदुल्लाह को लगाकार 3 गेंद पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज नसीम शाह बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पांचवीं दफा है जब किसी पाकिस्तानी गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया है।
At 16 years and 359 days, Naseem Shah has become the Youngest to take a hatrick in Test Cricket. #PAKvBAN
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) February 9, 2020
इससे पहले वसीम अकरम ने दो बार, अब्दुल रज्जाक ने एक बार, मोहम्मद समी ने 1 बार और अब नसीम शाह ने हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।