John Hastings 18-Ball Over: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के 14वें मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 10 विकेट से रौंद डाला। लेकिन मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण बना ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉन हेस्टिंग्स का एक ऐसा ओवर, जिसमें उन्होंने 12 वाइड और एक नो-बॉल फेंकी। इस ओवर ने पाकिस्तान की जीत और ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें दोनों तय कर दीं।
मंगलवार, 29 जुलाई को खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के 14वें मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी अपराजित लय बरकरार रखी। लेकिन मुकाबले का फोकस पाकिस्तान की जीत से ज्यादा जॉन हेस्टिंग्स के बेहद खराब ओवर पर रहा, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा कारण बन गया।
ग्रेस रोड पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई। सईद अजमल (6 विकेट, 16 रन) ने कातिलाना गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को ध्वस्त कर दिया। जवाब में पाकिस्तान के ओपनर्स शरजील खान (32* रन, 23 गेंद) और सोहैब मकसूद (28* रन, 26 गेंद) ने महज़ 8 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।