IPL 2020: 19 साल के कश्मीरी तेज गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने चुना अपना नेट गेंदबाज
कश्मीर अनंतनाग जिले में जन्मे बाएं हाथ के 19 वर्षीय तेज गेंदबाज मुजतबा यूसुफ को कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने बतौर नेट गेंदबाज अपने टीम में शामिल किया है। पिछले साल आईपीएल में शिवम मावी के चोटिल हो
कश्मीर अनंतनाग जिले में जन्मे बाएं हाथ के 19 वर्षीय तेज गेंदबाज मुजतबा यूसुफ को कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने बतौर नेट गेंदबाज अपने टीम में शामिल किया है। पिछले साल आईपीएल में शिवम मावी के चोटिल हो जाने के बाद केकेआर ने उनके रिप्लेसमेंट को ढूंढने के लिए एक ट्रायल आयोजित किया था जिसमें मुजतबा ने भी हिस्सा लिया था।
हालांकि तब मुजतबा का चुनाव टीम में नहीं हुआ लेकिन उन्होंने अपने सीम गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था यहीं कारण है कि कहीं ना कहीं केकेआर मैनेजमेंट के दिमाग में उनका चेहरा था और उन्होंने इस बार उन्हें अपने साथ बतौर नेट गेंदबाज चुना है।
Trending
इस बार आईपीएल देश से बाहर यूएई में खेला जाएगा जिसके लिए सारी टीमें अपने साथ अपने स्थायी नेट गेंदबाज को लेकर जा रही है ताकि खिलाड़ियों के अभ्यास में किसी तरह की कोई परेशानी ना आये।
मुजतबा के एक करीबी सूत्र ने कहा कि, "हाँ मुजतबा का चुनाव केकेआर की टीम में हुआ है और वो टीम के साथ दुबई जा रहे है।"
पिछले साल ही मुजतबा का चुनाव जम्मू-कश्मीर की रणजी टीम में हुआ था और उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में हरियाणा के टीम के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे। क्वार्टर फाइनल में भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किये जिसमें एक विकेट शानदार भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे का था।
कोरोना के कारण सभी टीमों को बीसीसीआई और आईपीएल कमिटी के तरफ से यह आदेश है कि कोई भी टीम टूर्नामेंट के बीच में कुछ बदलाव नहीं कर सकती इसलिए सभी टीमें पूरी तैयारियों के साथ यूएई के लिए रवाना हो रही है ।