1st ODI: अफगानिस्तान ने रच डाला इतिहास, साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से दी मात
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है। इससे पहले ये दोनों टीमें आईसीसी इवेंट्स में भिड़ी थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 33.3 ओवर में 106 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(84) रन वियान मुल्डर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। ब्योर्न फोर्टुइन ने 34 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाये। एक समय पर साउथ अफ्रीका की टीम ने 36 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मुल्डर और फोर्टुइन ने आठवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 39(80) रन जोड़े। फजलहक फारुखी ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। 3 विकेट अल्लाह गज़नफर ने अपने नाम किये। 2 विकेट राशिद खान लेने में कामयाब रहे।
Trending
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने मैच को 26 ओवर में 4 विकेट खोकर और 107 रन बनाकर जीत लिया। गुलबदीन नायब ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 27 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली। अज़मतुल्लाह उमरजई 36 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उमरजई और नायब ने 5वें विकेट के लिए 47(48)* रन की साझेदारी की। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 29 गेंद में एक चौके की मदद से 16 रन बनाये। ब्योर्न फोर्टुइन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। लुंगी एनगिडी और कप्तान मार्करम को एक-एक विकेट मिला।
Afghanistan since World Cup 2023:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 18, 2024
- Beat ENG in ODI WC.
- Beat PAK in ODI WC.
- Beat SL in ODI WC
- No.5 in the Points Table WC 2023
- Beat AUS in T20 WC.
- Beat NZ in T20 WC.
- Qualify for Semi in T20 WC.
- Now Beat SA first time ever.
- The Growth of Afghanistan Cricket. pic.twitter.com/Icf8aWQtpm
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रियाज़ हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, राशिद खान, अल्लाह गज़नफर, फजलहक फारुखी, नांगेयालिया खारोटे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), जेसन स्मिथ, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर।