1st T20I: क्रेग यंग ने लगातार गेंदों पर जायसवाल और तिलक वर्मा को बनाया अपना शिकार, देखें वीडियो
तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने भारत के खिलाफ एक ही ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्रेग यंग (Craig Young) ने भारत के खिलाफ एक ही ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर तगड़े झटके दे दिए। उन्होंने पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया। इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 139 रन का स्कोर बनाया।
भारत ने पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट खोये 45 रन बना लिए थे। इसके बाद अपना पहला और पारी का 7वां ओवर करने आये क्रेग यंग ने दूसरी गेंद शॉर्ट डाली। जायसवाल ने इस पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और मिड विकेट पर खड़े कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने आसान सा कैच पकड़ लिया। इसके बाद यंग ने अगली गेंद बैक ऑफ लेंथ लेग स्टंप की और डाली। गेंद तिलक वर्मा के बल्ले को छूती हुई गयी। वहीं विकेटकीपर लोर्कन टकर ने अपने राइट साइड पर डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच पकड़ा। जायसवाल ने 23 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। वहीं तिलक गोल्डन डक पर आउट हुए।
Trending
Young halts #TeamIndia's onslaught!
— JioCinema (@JioCinema) August 18, 2023
Rate his back-to-back wickets with an emoji
Keep watching's chase in the 1st T20I, LIVE on #Sports18 & streaming FREE on #JioCinema. pic.twitter.com/ShY28wB0fX
आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बैरी मैक्कार्थी ने बनाये। उन्होंने 33 गेंदों में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कर्टिस कैम्फर ने 33 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कप्तान जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने नाम किये। उनके अलावा एक विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोश लिटिल, बेन व्हाइट।
Also Read: Cricket History
भारत की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई।