AUS vs ENG: इंग्लैंड ने जीत का 11 साल का सूखा किया खत्म, ऑस्ट्रेलिया को पहले T20I में हराया (Image Source: Twitter)
सलामी बल्लेबाजों एलेक्स हेल्स (84) और जोस बटलर (68) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 में बड़े स्कोर वाले मुकाबले में आठ रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बता दें कि इंग्लैंड की पुरुष टीम ने 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच हराया है।
इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन पर रोक दिया। हेल्स को 51 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों से सजी 84 रन की पारी और दो कैच लपकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।