इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपने आपको मजबूत स्थिति में कर लिया है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी अपना कहर जारी रखा क्योंकि वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 34.5 ओवर में 79 के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए है और वो इंग्लैंड द्वारा बनाये गए पहली पारी के स्कोर से 171 रन पीछे है। वेस्टइंडीज का यहाँ से मैच में वापसी करनी काफी मुश्किल लग रहा है। लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक अथानाज़े ने 47 गेंद में 4 चौको की मदद से 22 रन का योगदान दिया। जेसन होल्डर ने 59 गेंद में 2 चौको की मदद से 20 रन बनाये। मिकाइल लुइस दूसरी पारी में 49 गेंद में 2 चौको की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में गस एटकिंसन, जेम्स एंडरसन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए।
इंग्लैंड की पहली पारी 90 ओवर में 371 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन 76(89) जैक क्रॉली ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके लगाए। डेब्यूटेंट जेमी स्मिथ ने 70(119) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। जो रुट ने 68(114) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रुट ने अपनी इस पारी में 7 चौके लगाए। ओली पोप ने 74 गेंद में 11 चौको की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।