1st Test: पुजारा-अय्यर ने पहले दिन ठोके शानदार पचास, टीम इंडिया ने खराब शुरूआत के बाद बनाए 278 रन (Image Source: Twitter)
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक अय्यर नाबाद 82 रन बनाकर पेवलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही थी और 48 रन के कुल स्कोर तक केएल राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत ने 46 रन की तूफानी पारी खेली और पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।