Advertisement
Advertisement
Advertisement

1st Test: पुजारा-अय्यर ने पहले दिन ठोके शानदार पचास, टीम इंडिया ने खराब शुरूआत के बाद बनाए 278 रन

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 14, 2022 • 16:23 PM
1st Test: पुजारा-अय्यर ने पहले दिन ठोके शानदार पचास, टीम इंडिया ने खराब शुरूआत के बाद बनाए 278 रन
1st Test: पुजारा-अय्यर ने पहले दिन ठोके शानदार पचास, टीम इंडिया ने खराब शुरूआत के बाद बनाए 278 रन (Image Source: Twitter)
Advertisement

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक अय्यर नाबाद 82 रन बनाकर पेवलियन लौटे। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही थी और 48 रन के कुल स्कोर तक केएल राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत ने 46 रन की तूफानी पारी खेली और पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। 

112 रन पर पंत को रूप में भारत को चौथा झटका लगा। इसके बाद पुजारा का साथ देने आए अय्यर। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 की रिकॉर्ड साझेदारी की। भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। 

पुजारा अपने करियक का 19वां शतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने 203 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेली। बता दें कि पिछली 51 टेस्ट पारियों से पुजारा के बल्ले से कोई शतक नहीं आया है।

इसके अलावा अय्यर ने 169 गेंदों में दस चौकों की बदौलत नाबाद 82 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अय्यर भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली 10 पारियों में दहाईं का आंकड़ा पार किया है। 

भारत को दिन की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल के रूप में छठा झटका लगा। तेजी से रन बनाने के चक्कर में पटेल 14 रन पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। 

बांग्लादेश के लिए पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए तैजुल इस्लाम ने तीन विकेट, मेहदी हसन मिराज दो और खालेद अहमद ने एक विकेट लिया।  


Cricket Scorecard

Advertisement