कटक, 20 दिसम्बर | तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में बुधवार को श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने श्रीलंका को टेस्ट और वनडे सीरीज में मात दी थी। उसकी कोशिश अपने इसी विजयी क्रम को इस सीरीज में भी बनाए रखने की होगी। वहीं श्रीलंका दौरे का अंत सीरीज जीत के साथ करना चाहेगी। ऐसे में वह भी जीत के लिए उतावली होगी। लाइव स्कोर
परेरा ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हमने तीसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी, और दूसरे मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी। अब हमें आगे बढ़ना है। हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं।
WOW मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें
श्रीलंका ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नाडो इस मैच से टी-20 में पदार्पण कर रहे हैं। टीम में कुशल परेरा, दासुन शनका और दुशमंथा चामिरा को जगह मिली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हमने यहां साल भर पहले आखिरी मैच खेला था। ओस अहम कारण होगी, लेकिन हम इस तरह की स्थितियों में कई बार खेल चुके हैं।"
WOW मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें
इस सीरीज में शिखर धवन को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर लोकेश राहुल इस मैच में रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को अंतिम एकादश में जगह मिली है।