'20 रनों से जीतेगा श्रीलंका', IAS ऑफिसर ने कर दी थी भविष्यवाणी; अब वायरल हो रहा है ट्वीट
श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप का खिताब छठी बार अपने नाम किया है।
आईएएस अवनिश शरण का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एशिया कप के फाइनल मैच से पहले ऑफिसर ने पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की 20 रनों से जीत की भविष्यवाणी कर दी थी। अवनिश शरण ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि श्रीलंका कम से कम 20 रनों से जीतेगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही। श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में 23 रनों से हराया।
एशिया कप के फाइनल के बाद ऑफिसर ने अपने ट्वीट को दोबारा शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'सच में, मैंने सिर्फ गेस किया था।' अपने ट्वीट के साथ आईएएस ऑफिसर ने दो इमोजी भी शेयर किए। बता दें कि इस मैच में अवनिश शरण श्रीलंका को सपोर्ट कर रहे थे।
Trending
इस वायरल ट्वीट पर अब कई लोग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपका प्रीडिक्शन गज़ब का है।' एक यूजर ने लिखा, 'आपको एशिया मामलों का अधिकृत विशेषज्ञ घोषित कर देना चाहिए, आप आगे चलकर पक्का विदेश मंत्री बनेंगे।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ड्रीम 11 वालों को यह पसंद नहीं आएगा। बोल रहे हैं भारी नुकसान करवा सकते है आप उनका'
मैंने सिर्फ़ गेस किया था, सच में. https://t.co/9NE6bt1bHZ
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 11, 2022
उस दिन सेंचुरी और आज जीत गजब का prediction है सर आपका
— Divya Pandey(UPPSS) (@DivyaPa18132864) September 11, 2022
सर् ,आपको एशिया मामलों का अधिकृत विशेषज्ञ घोषित कर देना चाहिए ,आगे चलकर आप पक्का विदेश मंत्री बनेंगे ☺️☺️☺️☺️☺️
— Rahul (@mishra_Rkumar) September 11, 2022
Sir Dream 11 walon ko apka talent pasand nahi aaya
— Trivendra Nayak (@nayak_trivendra) September 11, 2022
Bol rahe hain Bhari nuksan krva sakte hain aap unka
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
बता दें कि सुपर-4 राउंड की शुरुआत में एक पोल करवाया गया था जिसमें फैंस के जवाब से यह परिणाम निकला कि श्रीलंका सबसे कमजोर टीम है और वह टूर्नामेंट जीत नहीं सकेगी। हालांकि श्रीलंका ने सभी को गलत साबित करते हुए ना सिर्फ फाइनल तक का सफर तय किया बल्कि पाकिस्तान को महामुकाबलें में भी हराकर विजेता का ताज पहना। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका ने पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, अफगानिस्तान, और भारत को भी पराजित किया था।