ऑस्ट्रेलियन वूमेंस की टीम ने इंडियन वूमेंस को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 3 रन से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने 2-0 से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। इस मैच में हरलीन देओल स्नेह राणा के कन्कशन के रूप में आयी थी। इंडिया की गेंदबाजी के दौरान स्नेह और पूजा में टक्कर हो गयी थी। इस वजह से स्नेह को चोट आयी थी और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलियन वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 258 रन का स्कोर बनाया। फोएबे लीचफील्ड ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अपने नाम किये। उन्होंने 98 गेंद में 6 चौको की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एलिस पैरी ने 47 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लीचफील्ड और पैरी ने 77 (87) रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। अलाना किंग 17 गेंद 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रही। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट दीप्ति शर्मा ने हासिल किये। डेब्यूटेंट श्रेयंका पाटिल, पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा एक-एक विकेट लेने में सफल रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 255 रन ही बना सकी। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋचा ने बनाये। उन्होंने 117 गेंद में 13 चौको की मदद से 96 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 55 गेंद में 3 चौको की मदद से 44 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 38 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। ऋचा और रोड्रिग्स ने तीसरे विकेट के लिए 88 (108) रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट एनाबेल सदरलैंड को मिले। जॉर्जिया वेयरहैम को 2 विकेट मिले। अलाना किंग, किम गर्थ और अलाना किंग को एक-एक विकेट मिला।