बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) के अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान को 62 रन से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में दूसरा वनडे मैच खेला गया था।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 77(119) रन कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। डेब्यूटेंट जेकर अली ने 27 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली। सौम्या सरकार ने 35(49) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े।
नसुम अहमद ने 24 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाये। नजमुल और सौम्या ने दूसरे विकेट के लिए 71(93) रन की साझेदारी निभाई। नांगेयालिया खारोटे ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। राशिद खान और अल्लाह गजनफर 2-2 विकेट अपनी झोली में डालने में कामयाब रहे।