भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। दोनों टीमों के बीच यह मैच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में हो रहा है।
अक्षर पटेल जो आज भारतीय टीम को संकट से निकालने के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आये। शुरुआती विकेट गिरने के बाद उन्होंने टीम को संकट से निकाला और पारी को पटरी पर लाये। इस बीच 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर नकाबायोमजी पीटर ने हार्दिक पांड्या को डाली। पांड्या ने सीधे गेंदबाज के पास शॉट खेला। पीटर ने अपना दाहिना हाथ से गेंद को पकड़ने की कोशिश की। हालांकि गेंद उनकी उंगलियों से टकराकर स्टंप्स से जा टकराई। दूसरी और नॉन स्ट्राइक पर खड़े अक्षर पटेल अपनी क्रीज से काफी बाहर थे और वो रन आउट हो गए। अक्षर पटेल ने 21 गेंद में 4 चौको की मदद से 27 रन बनाये।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) November 10, 2024
भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाये। हार्दिक पांड्या ने 45 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 20 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये। साउथ अफ्रीका की तरफ से एक-एक विकेट गेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, कप्तान एडेन मार्करम और नकाबायोमज़ी पीटर को मिला।