2nd Test, Day 2: Taijul Islam sends back India's top three; gives Bangladesh upper edge (Image Source: IANS)
बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर तैजुल इस्लाम ने ढाका में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत के शीर्ष तीन खिलाड़ियों का विकेट झटकते हुए बांग्लादेश को शानदार बढ़त दिलाई। लंच तक भारत ने 36 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे।
यह बांग्लादेश के लिए पहला सत्र था, जहां उन्होंने शानदार खेल खेला और भारतीय टीम के तीन विकेट झटके।
पहले दिन के 19/0 के स्केर से शुरू करते हुए दूसरे दिन के पहले सत्र की शुरूआत भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और शुभमन गिल ने की। दूसरी छोर से, तैजुल लगातार स्टंप्स पर आक्रमण कर रहे थे और उसे पुरस्कृत किया गया जब बाएं हाथ के स्पिनर ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल को आउट कर दिया।