भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 108 ओवर में 6 विकेट खोकर 373 रन बना लिए है। भारत की तरफ से रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
भारत का पहले दिन स्टंप्स तक स्कोर 84 ओवर में 4 विकेट खोकर 288 रन था। उस समय विराट कोहली 87(161) और रवींद्र जडेजा 36 (84) रन बनाकर क्रीज पर थे। दूसरे दिन जब खेलने उतरी तो पहले सेशन में विराट कोहली ने शतक जड़ दिया। ये टेस्ट में उनका 29वां शतक है। कुछ देर बाद जडेजा ने अर्धशतक जड़ दिया।
शतक बनाने के बाद कोहली अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके। वो 211 गेंद में 11 चौको की मदद से 121 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने जडेजा के साथ 5वें विकेट के लिए 159 (286) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर ईशान किशन आये। हालांकि थोड़ी देर बाद जडेजा को 61(152) रन के निजी स्कोर पर केमार रोच ने आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन आये।