2nd Test, Day 2: विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा आउट, लंच तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 373 रन
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 108 ओवर में 6 विकेट खोकर 373 रन बना लिए है।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 108 ओवर में 6 विकेट खोकर 373 रन बना लिए है। भारत की तरफ से रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
भारत का पहले दिन स्टंप्स तक स्कोर 84 ओवर में 4 विकेट खोकर 288 रन था। उस समय विराट कोहली 87(161) और रवींद्र जडेजा 36 (84) रन बनाकर क्रीज पर थे। दूसरे दिन जब खेलने उतरी तो पहले सेशन में विराट कोहली ने शतक जड़ दिया। ये टेस्ट में उनका 29वां शतक है। कुछ देर बाद जडेजा ने अर्धशतक जड़ दिया।
Trending
शतक बनाने के बाद कोहली अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके। वो 211 गेंद में 11 चौको की मदद से 121 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने जडेजा के साथ 5वें विकेट के लिए 159 (286) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर ईशान किशन आये। हालांकि थोड़ी देर बाद जडेजा को 61(152) रन के निजी स्कोर पर केमार रोच ने आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन आये।
इसके बाद लंच ब्रेक तक कोई विकेट नहीं गिरा। लंच ब्रेक के समय भारत का स्कोर 108 ओवर में 6 विकेट खोकर 373 रन था। किशन 21 गेंद में 3 चौको की मदद से 18 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं अश्विन 11 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट केमार रोच ने लिए। वहीं एक-एक विकेट जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल और जेसन होल्डर को मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथानेज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल।